दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा का प्रयोग प्रसार सराहनीय : विद्या भूषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा का प्रयोग प्रसार सराहनीय : विद्या भूषण

national-language-use-in-southern-railway
संवाददाता ,लाइव आर्यावर्त ,कोलकता ,27 जुलाई, क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति ,दक्षिण पूर्व रेलवे की चालू वर्ष की दूसरी बैठक आज मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा के सराहनीय प्रयोग व प्रसार पर संतोष व्यक्त करते हुए हिंदी में प्रवीणता प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अपना अधिक-से-अधिक योगदान देने का निर्देश दिया। दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्डन रीच स्थित मुख्यालय में आभाषी माध्यम से आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के प्रमुख ,सभी मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी और खड़गपुर स्थित रेल कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी शामिल हुए। मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान बिजली अभियंता ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारियों से राजभाषा हिंदी के प्रचार , प्रयोग व प्रसार में सकारात्मक सहयोग देने का निवेदन किया। इस अवसर पर राजभाषा विभाग की पत्रिका बीएनआर हिंदी ई -पत्रिका के द्वितीय अंक का विमोचन भी किया गया। आभासी माध्यम से आयोजित इस बैठक का संचालन राजभाषा विभाग के उप महाप्रबंधक पी सी डांग ने किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: