झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई

’भाजपा दलितो शोषितो वंचितो  और निर्धनों की पार्टी, मोदी जी उनके उत्थान के लिए कृत संकल्पित है- लाल सिंह आर्य’


jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने वर्चुअल सभी जिला केंद्रों पर आयोजित चिंतन सत्र में गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कल्याणकारी  योजनाओं विषय पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अनेक योजनाएं गिनाई। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया की अंतिम एवं छठे ई प्रशिक्षण वर्ग वर्चुअल मीटिंग स्थानीय रॉयल गार्डन में आयोजित की गई वर्चुअल मीटिंग के पूर्व छठवे ई प्रशिक्षण वर्ग का स्थानीय शुभारंभ लोकप्रिय जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा,जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, कृष्ण पाल सिंह गंगाखेड़ी, गौरव खंडेलवाल ,उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष भानु भूरिया, सत्येंद्र यादव,  राजेंद्र उपाध्याय ने भारत माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर किया । भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला ई चिंतन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाएं विषय पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि  भारत को समर्थ एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाना होगा हर हाथ को काम और हर काम के लिए निपुण व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान द्वारा गरीबों दलितों शोषितो वंचितो और निर्धनों के साथ साथ सभी वर्गो सभी जातियों एवं सभी संप्रदाय के लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों कार्यक्रमों एवं योजनाओं को गिनाते हुए उनकी भरपूर तारीफ की वहीं कांग्रेस को एक परिवार के उत्थान एवं विकास के पार्टी बताते हुए उनकी भरसतना करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में केवल गांधी नेहरू परिवार का ही भला हुआ है उसके अलावा सभी को नजरअंदाज किया गया है उनकी हर योजनाएं केवल गांधी और नेहरू के नाम पर होती थी रॉयल गार्डन में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह जी भाबर , जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ,जिला उपाध्यक्ष दुर्गा बेन पडियार ,जिलामंत्री विश्वनाथ सोनी ,ज्योति बेन जोशी , संगीता पलासिया ,पुर्व जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ,मेघजी अमलियार, लाला भाई गुंडिया ,मण्डल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया ,कीर्तिश राठौड़ ,जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी आदि उपस्थित थे।


नगर परिषद ने प्लास्टिक के विरोध में जागरूकता रैली निकाली

 

jhabua news
थांदला। शासन के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में 15-07-2021 से 30-07-2021 तक प्लास्टीक बैग निषेध विषय पर जागरूकता अभियान  के तहत “वादा करो अभियान” चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत थांदला नगर परिषद ने प्लास्टिक विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली नगर परिषद कार्यालय से प्रारम्भ होकर मामा बलेश्वर दयाल उद्यान पर सम्पन्न हुई। रैली का शुभारंभ करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है ही इसके साथ यह शरीर को भी नुकसान करती है। हल्का प्लास्टिक खाने से गायों की आँत खराब हो जाती है और वे जल्दी मर जाती है इन सबसे बचने का एक ही उपाय है कि सभी प्लास्टिक का उपयोग कम करें वही हल्का जीएसएम प्लास्टिक का उपयोग बन्द ही कर दे। नगर परिषद अध्यक्ष ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे कागज अथवा कपड़े के थैली ग्राहकों को दे वही जनता से आग्रह किया कि वे सब्जी अथवा आवश्यक सामग्री लेने जब भी बाजार जाए एक झोला साथ ले जाये। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से थांदला नगरीय विकास समिति व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करते हुए प्लास्टिक विरोधी मुहिम चला रहा है वही नगर के बाहर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर भी प्लास्टिक के अंबार से आसपास के लोग परेशान तो हो ही रहे है किसान को अपने खेत में बिखरी पन्नियों से फसलें खराब होने का व भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर होने का खतरा भी बना हुआ है। नगर परिषद द्वारा आयोजित रैली में बालक व कन्या परिषद के बच्चों के साथ लायन्स क्लब अध्यक्ष बी. एल. गुप्ता, व्ही. आर. अरोड़ा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, उत्कृष्ट बालक प्राचार्य पी एन अहिरवार, संजय धानक, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, निरंजन भारद्वाज, राजेश डामर, राजू धानक, कादर शेख, मनीष वाघेला, अविनाश गिरी, नगर परिषद सीएमओ अशोक चैहान, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, दरोगा टिटिया, ओम नागर, धार्मिक आचार्य नगर परिषद कर्मचारी व पत्रकारगण उपस्थित थे।


पटेल पब्लिक स्कूल में बच्चों को बांटी निःशुल्क पुस्तकें बच्चों संग पालकों ने किया पौधारोपण


jhabua news
थांदला। कोरोना संक्रमण में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर पटेल पब्लिक स्कूल ने कक्षा पहली (1) से आठवीं (8) तक के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की। इस दौरान विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मुथा ने बच्चों व अभिभावकों को ऑन लाइन क्लासेस की प्रोसेस भी समझाई गई वही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए शासनादेश के अनुसार जल्द ऑफ लाइन अतिरिक्त क्लास लेने की बात भी कही। स्कूल प्रभारी सुमन भट्ट ने सभी बच्चों के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहज प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने कहा कि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इस हेतु शासन प्रशासन से जल्द स्कूल खुलवाने की पहल करेंगे।


बच्चों ने पालकों संग किया पौधारोपण

लम्बे समय के बाद विद्यालय पहुँचे उत्साहित बच्चों ने अपने अभिभावकों व स्कूल स्टॉफ के साथ मिलकर पौधारोपण करते हुए उसे नियमित पानी आदि से पौषित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में काउंसलर तपन विश्वास, सीनियर टीचर सोनिया झाला,  रीना नायक पेरेंट्स संजय जैन, सन्तोष बौरागी, मुनीरा बोहरा सहित अन्य अभिभावक व बच्चें उपस्थित थे।


भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने माना मोदी जी का आभार ।


jhabua news
झाबुआ ।  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार भाजपा संगठन का भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आभार मानते हुए धन्यवाद दिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता  ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी ने मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग को 14ः से बढ़ाकर 27ः करने एवं ईडब्ल्यूएस छात्रों को 10ः आरक्षण देकर देश के कमजोर पिछड़े आय वर्ग के उत्थान के लिए अभूतपूर्व निर्णय फैसला लिया है जिसके लिए हम मोदी जी एवं भारत सरकार  व भाजपा शासन का आभार व्यक्त करते हैं चिंतन बैठक के पश्चात में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह  नायक अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह  भाबर सहित भाजपा मोर्चा के जिला मंडल पदाधिकारियों व भाजपा महामंत्री सोमसिह सोलंकी कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी जिला उपाध्यक्ष भानु भुरीया प्रवीण सुराणा सत्येंद्र यादव जिला मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर  ने ऐतिहासिक निर्णय लेने पर प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद प्रेशित  किया है।


हरिनारायण यादव जिला प्रभारी’संगीता सोनी को महिला स्वसहायता समुह ’प्रभारी नियुक्त करने पर कायकर्ताओ में खुशी की लहर’। 


jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त  शर्मा द्वारा संगठन के कार्य को सुचारू संचालन के लिए प्रदेश पदाधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन किया है उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि  प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी को महिला स्वसहायता समुह एवं हरिनारायण यादव को सगंठन प्रभारी का दाइत्व सोंपा है  इन दोनों कि नियुक्ति पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते  हुए जिला भाजपा एवं सांसद गुमान सिंह डामोर अनुसुचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष कल सिह भाबर पूर्व मंत्री एवं विधायक का सुश्री निर्मला भूरिया पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी गौरव खंडेलवाल कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव राजमल पडियार राजेंद्र उपाध्याय भानु भुरीया प्रवीण सुराणा सीता पलासीया भुपेश पडियार विश्वनाथ सोनी मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक जुवान सिंह गुण्डिया आदि ने बधाइयाँ दी है।


भरी बरसात में भी वैक्सीनेशन के लिए उत्साह- जिले में दिनांक 31 जुलाई 2021 शनिवार को वैक्सीनेशन हेतु 170 सेंटर बनाए गए हैं जहां पर 32410  वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया  -


jhabua news
झाबुआ,।ं जिला स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर 31 जुलाई 2021 शनिवार को कोवैक्सीन और कोविशील्ड के टीके लगाने हेतु जिले में 170 सेंटर बनाए गए हैं प् जिसमें वैक्सीनेशन के डोज पेटलावद विकासखंड हेतु 8230 ,  मेघनगर विकासखंड हेतु 5500 , थांदला विकासखंड  हेतु 5000  , राणापुर विकासखंड हेतु 4020 , रामा विकासखंड हेतु 4050 , कल्याणपुरा हेतु 3730 झाबुआ शहर के लिए 1480  , डीवीएस  हेतु 400 इस तरह 32410 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था  प् आज प्रातः से ही कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में कॉविड सेंटरों पर भेजा गया था  प् जिसकी सतत   मानिटरिंग जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा की जा रही थी  प्  कोविड-19 सैंटरो की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉक्टर जे पी एस ठाकुर , जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डॉक्टर राहुल गणावा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजाराम खन्ना द्वारा निरंतर  कॉविड सेंटर से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा था  प् भारी बारिश के चलते हुए जिलाधिकारी भी अपने सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन  करवाने के लिए लोगों का उत्साहवर्धन किया वहीं पर लोगों ने भी बरसात की परवाह नहीं करते हुए अपना वैक्सीनेशन करवाया । आज शाम तक लक्ष्य पूर्ण होने की पूरी संभावना है । शासन और प्रशासन की पूरी मंशा है की शत-प्रतिशत टीकाकरण हो और झाबुआ जिले के लोग सुरक्षित झोन में आ जाएं ।


माननीय प्रधानमंत्री केयर फंड से झाबुआ जिले को ऑक्सीजन प्लांट हेतु स्वीकृति                         


झाबुआ। प्रधानमंत्री केयर फंड से सम्पूर्ण देश में कुल 1222 पीएसए और मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने  के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय , भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस सम्बन्ध में पत्र द्वारा  माननीय राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह जी सोलंकी को अवगत कराते हुए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निरीक्षण किये जाने हेतु निवेदन किया गया है। सभी प्लांटों की ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 58,000 लीटर प्रति मिनट होगा जो 119 मेट्रिक तन के बराबर है । इन प्लांटों से उत्पादन होने वाली ऑक्सीजन से कुल 18,880 मरीजों को लाभ प्राप्त होगा ।  इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में कुल 88 प्लांट स्वीकृत किये गए हैं , जो मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात है । पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों  बड़वानी व खरगोन के लिए 300 एवं 100 बेड के लिए 2-2 प्लांट, धार में 300 बेड के लिए 1 प्लांट, झाबुआ में 200 ,100 ,100 बेड के लिए 3 प्लांट  तथा अलीराजपुर में 100 बेड के लिए 1 प्लांट स्थापित किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: