मधुबनी : बढ़ती कीमत के विरोध में हजारों कांग्रेसजनों सड़क पे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

मधुबनी : बढ़ती कीमत के विरोध में हजारों कांग्रेसजनों सड़क पे

madhubani-congress-protest
मधुबनी, आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा मोदी सरकार में कमरतोड़ महंगाई, डीजल,पेट्रोल ,रसोई गैस एवम आवश्यक खाद्यपदार्थों की बढ़ती कीमत के विरोध में हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने सड़क पे उतर कर जोरदार प्रतिरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी देने का काम किया है कि अविलम्भ बड़ी हुए कीमतों को वापस ले। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा एवं,पूर्वमंत्री कृपा नाथ पाठक कर रहे थे, वर्षा की भी प्रवाह किए बिना कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है। सैकड़ों की संख्या में साइकिल, रिक्सा,ठेलागाड़ी पे सवार होकर कांग्रेसियों  ने डीजल,पेट्रोल एवं रसोई गैस की बढ़ोतरी वापसी का मांग कर रहे थे। यह प्रतिरोध मार्च शहर के जिला कांग्रेस कार्यलय से निकलकर ,समाहरणालय, थानामोर,स्टेशन चौक,तिलक चौक,शंकर चौक होते हुए,बड़ी बाजार,म्हंथिलाल चौक,नारियल बाजार, बाटा चौक से कोर्ट कैम्पस होते हुए कांग्रेस कार्यलय में जाकर समाप्त हुआ, प्रदर्शन के दौरान शहर के आमजनों का भी काफी सहयोग मिल रहा था,लोग साथ होकर नारेवाजी कर रहे थे,आमलोगों ने प्रदर्शन को काफी सराहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा आज नरेंद्र मोदी सरकर ने पिछले सात वर्षों से देश के आमजनों को लूट रही है,तब जबकि लोग कोरोना से देश के लोग काफी प्रभावित हुआ है,लोगों को रोजगार चौपट हो गया,नौकरी चली गई,लोग बेरोजगार होकर घर बैठे हैं तब मोदी सरकार, पिछले दो महीना में लगभग चालीस बार डीजल,पेट्रोल का दाम बढ़या है,मोदी सरकार पिछले सात साल में पेट्रोलियम पदार्थों से 25 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है,अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल की कीमत 70 रुपये प्रति बैरल है देश मे पेट्रोल 110 रुपया, डीजल,सौ रुपये होगया है,रसोई गैस हजार रुपए प्रति सिलेंडर बिक रहा है,सरसों का तेल 200 रुपया पार हो गया है,जबकि मनमोहन सिंह सरकार में कच्चा तेल की कीमत 146 रुपया प्रति बैरल था तब देश मे पेट्रोल,70 रुपया,डीजल,50 रुपये एवम रसोई गैस 400 रुपये में मिला करता था,आज मोदी सरकार अपने पूंजीपतियों को लूट करने का खुला छूट दे रखा है।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्वमंत्री कृपा नाथ पाठक ने कहा आज पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान में पेट्रोल,52 रुपये,बंग्लादेश में 62 रुपया, नेपाल 67 रुपये एवम श्रीलंका में भी काफी कम में पेट्रोल मिल रहा वहीं मोदी सरकार देश को लूटना चाहती है,मोदी जी का आज अच्छादिन का नारा लोगों को रुला रहा है, मोदीजी अपनी नकामी छुपाने के लिए यह खेल खेल रही है,आज अर्थव्यवस्था चौपट हो गई,लोग बेरोजगार हो गए,देश के खाजाना को खाली कर दिया है,मोदी सरकार आज देश के लोगों के लिए अभिसाफ है।कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सिदयार्थ क्षत्रिय, पूर्व विधायक भावना झा,दीपक सिंह,ज्योति झा,मनोज मिश्रा,नबेन्द्र झा,मो आकिल अंजुम ,जय कुमार झा,अनुरंजन सिंह,फ़ैज़ी आर्यन,संजय कुमर मिश्र,रामसुंदर तारेत,बिमल कुमार यादव,पवन यादव,रणधीर सेन,चंदर साह,मो हासिम,उपेंद्र यादव,सुनील कुमार झा,ललन कुमार झा,ज्योतिरामन झा,बाबा,ऋषि देव् सिंह,बबिता चौरसिया,मीनू पाठक, गंगाधर पासवान, कृष्णदेव मंडल,सुनील कुमार पासवान, अविशेख कुमार झा,मनोहर ठाकुर, कौशल किशोर चौधरी,बैद्यनाथ झा,रामकिशोर यादव,आनंद झा,सुरेश चंद्र झा,अनिल चन्द्र झा,अजय कुमार राय,सुरेंद्र महतों,मुकेश कुमार झा,शमसुल हक,इंतजार अहमद,नौसाद आलम,बिपिन कुमार झा, रहमतुल्लाह हसन,बिजय कृष्ण,सीतेश पासवान,शिबचन्द्र मिश्रा,मो मंसूर,मो तारिक,प्रफुल्ल चन्द्र झा,मो खुर्सीद, कपिल झा,अमित सिंह,बिनोद झा,राजकमल सिंह,लालू प्रसाद साह,उपेंद्र सिंह,कुसुम कांत झा,कन्हैया झा,गुंजन राम,नित्यानंद झा,बिलट दास आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं: