झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जुलाई 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर लगाए कई आरोप

  • ’देश में मंहगाई की मार से जनता परेशान, नेमावर की घटना से प्रदेश हुआ शर्मसार ः  दिग्विजयसिंह।’

jhabua news
’झाबुआ।’ देश व प्रदेश मेें मंहगाई तेजी से बढ रही है, लोग मंहगाई की मार से त्रस्त है। कोरोना मेें अंतर्राष्ट्रीय छवि सुधारने के चक्कर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सारी वेक्सीन, पीपीई किट, आक्सीजन आदि विदेशों में निर्यातकर दिये और बाद में भारत के लोगों को इसे जूझना पडा और कई लोगों की जाने चली गई लेकिन प्रधानमंत्रीअपनी छबि सुधारने मेें लगे रहे। प्रदेश के नेमावर मेें हुई जघन्य हत्याकांड मेें आदिवासी परिवार 45 दिनों तक भागता रहा लेकिन पुलिस ने उन्हे सुरक्षा नहीं दी और वे लोग मारे गये प्रदेष मेें कानून व्यवस्था की हालत खराब है। प्रदेश मेें करोना से मरने वालों के आंकडे छुपाये जा रहे है। कोरोना से संघर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार फेल रही है। सुप्रिम कोर्ट ने मुआवजा देने की बात कही है लेकिन केंद्र सरकार उससे पिछे हट रही है।  मोदी का काम करने का तरिका अपना अलग हीहै वे निर्णय पहले लेते है काम बाद में करते है। नोट बंदी पहले की लेकिन नोट नये बाद में आये जिससे देश की अर्थव्यवस्था गडबडा दी। जीएसटी भी बिना सोचे समझे लागू किया और रोज उसमेें परिवर्तन करना पड़ रहे है। कोरोना मेें बच्चों की षिक्षा खराब कर दी। अटल जी ने जमूरियत, इन्सानियत पर बात कही थी जब हमने वो बात की तो हमें देशद्रोही बता दिया। भाजपा ने देषद्रोही बताये और जिन नेताओं को जेल में बंद कर दिया था अब उन्ही नेताओं से मोदी अपने घर बुलाकर चर्चा कर रहे है। तालिबान से गुप्त रूप से सरकार चर्चा कर रही है और वे देश भक्त हो गये। मोदी व भाजपा धर्म के नाम पर बांटने वाले लोगों से मिलि हुए है। ओवेसी व भाजपा मिलि हुई है। दोनों एक ही सिक्के के एक पहलू है दोनों ही धर्म के नाम पर समाज व देश को बांटने मेें तूले हुए है। कांग्रेस हमेशा सर्वधर्म समभाव को अपनाया है कांग्रेस मेें नफरत और हिंसा पैदा नहीं की जाती है। राफेल पर आज फ्रांस सरकार ने स्वयं जांच बैठा दी है, लेकिन राहूल गांधी की बात को नहीं सुना गया लेकिन आज वह सही निकला है। सभी से अपिल की कि कोरोनासे बचाने के लिये वेक्सीन लगाये। सिंधीया को कांग्रेस ने सब कुछ दिया साल भर पहले तक सिधिंया भाजपा को कोसते थे, आज राजनिति विष्वनीयता की होती है। फेसबुक, वाट्सप पर भी वहीं हो रहा है लेकिन ट्वीटर के खिलाफ रविशंकर प्रसाद का ध्यान है कानून में सभी बराबर है। उक्त बाते आपने आज सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। दिग्विजयसिंह 3 व 4 जुलाई को झाबुआ और अलिराजपुर के दौरे पर है आज वे झाबुआ से अलिराजपुर जायेगें। आपके साथ झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया सहित बडी संख्या में कांग्रेस के नेतागण इस अवसर पर मौजूद थे।


तेरापंथ भवन का क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर व समाजसेवी समीरमल बरमेचा बड़ौदा द्वारा हुआ लोकार्पण

  • भवन में नियमित हो धर्म आराधना - वर्धमानकुमार मुनि
  • अहिंसा विश्व शांति का सर्वश्रेष्ठ उपाय - सांसद जी एस डामोर

jhabua news
थांदला। जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन का लोकार्पण अहिंसा यात्रा प्रेरक आचार्य महाश्रमण के प्रिय शिष्य वर्धमानकुमार मुनि एवं राहुलकुमार मुनि आदि ठाणा 2 की मौजूदगी में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, समाजसेवी समीरमल बरमेचा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर एवं समाज के अध्यक्ष अरविंद रुनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आशीर्वचन देते हुए मुनिश्री ने कहा कि भवन का लोकार्पण हुआ है तो अब यह खुला ही रखना चाहिए नियमित आराधना का क्रम बनेगा तो व्यक्तित्व का भी विकास होगा। उन्होंने इसके लिए वाचनालय व उपासना कक्ष के दो मूल मंत्र देते हुए कहा कि सभी आचार्यों के ग्रंथ रखे जाए जिसका नियमित पठन भी हो वही सामायिक, प्रतिक्रमण, नवाकरमन्त्र जप, प्रेक्षाध्यान आदि उपासना का भी क्रम बने ताकि सभी श्रावक श्राविकाओं व थांदला वासियों का भी आध्यात्मिक विकास हो। रतलाम झाबुआ क्षेत्रीय सांसद ने भी जैन धर्म की अहिंसा को विश्व शांति का एक मात्र उपाय बताया उन्होंने कहा आज विश्व के अनेक देश सुपर पावर की ओर दौड़ रहे है लेकिन आध्यात्मिक अहिंसा रूपी सुपर पावर से बड़ी कोई शक्ति नही है। उन्होंने कहा कि में केवल राजनीति के कारण मैने महाश्रमणजी को अपना गुरु नही माना बल्कि इसका विस्तृत अध्ययन करके ही में गुरु की शरण में आया हूँ। गुमानसिंह की भावनाओं से अभिभूत सभी ने ॐ अर्हम के जयघोष से उनका अभिनन्दन किया। 


तेरापंथ सभा ने किया अतिथियों का अभिनन्दन

धर्मसभा में मुनि द्वय की उपस्थिति में तेरापंथ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी रतनलाल दक, अरविंद रुनवाल, दिनेश मेहता, अभय रुनवाल, प्रवीण श्रीमार, नितेश दक, इंदर रुनवाल, श्रीमती कामिनी रुनवाल, सारिका जैन, हंसा रूनवाल, वन्दना रुनवाल आदि द्वारा क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, समाजसेवी समीरमल बरमेचा, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक जैन समाज अध्यक्ष कमलेश दायजी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर करवड़, पेटलावद, बामनिया, कल्याणपुरा, रायपुरिया, झाबुआ, इन्दौर, झकनावदा, सारंगी, राणापुर आदि आसपास क्षेत्र के अनेक गुरुभक्त व अहिंसा यात्रा प्रभारी ने गुरुदर्शन का लाभ लिया। सभा का संचालन ओजस्वी वक्ता अरुण श्रीमाल ने व आभार जितेंद्र घोड़ावत ने माना उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।


सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भाजपा का स्वछता अभियान


jhabua news
झाबुआ । सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज जिला भाजपा एवं नगर मंडल द्वारा नगर में स्वछता अभियान चलाया गया । उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से नियमित चल रहे सेवा कार्य के तहत दिनांक 21 जून से पुनः प्रारंभ हुए सेवा सप्ताह 2 के अन्तर्गत जिला भाजपा द्वारा जिले के 19 मंडलों में  चल रहे सेवा कार्यों के तहत आज जिला भाजपा एवं नगर मंडल ने  संयुक्त रुप से राजगढ़ नाका स्थित दिनदयाल प्रतिमा स्थल एवं विजय स्तंभ रोटरी व आस पास साफ सफाई कर पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा कार्यालय मंत्री उंदवींत डवकप  जिला मीडिया प्रभारी  योगेंद्र नाहर नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक  महामंत्री द्वव्य जुवान सिंह गुण्डिया पपीश पानेरी उपाध्यक्ष अमीत शर्मा अमरु डामोर भुपेश सिंगोड़ ओम भदोरिया राज थापा पार्षद नरेंद्र राठोरीया आदि कायकर्ताओ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही 


मुक्तिधाम मेघनगर का जीर्णोद्धार का जायजा लेने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे


jhabua news
झाबुआ। नगर परिषद मेघनगर द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम पर वर्तमान में जीर्णोद्धार का कार्य नगरीय निकाय एवं जनसहयोग से किया जा रहा है। वर्तमान में यहां पर पर्याप्त मात्रा में लकडी रखने के लिये अतिरिक्त कक्ष व शवदाह के लिये नये प्लेटफार्म का निर्माण किया जा चुका है। आगाम कार्य योजना में बाउंड्री वाल एवं पौध रोपण कर बगीचे का निर्माण एवं पानी के लिये बोरवेल की व्यवस्था प्रस्तावित कि गई है। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा यहां की स्थिति का जायजा लिया एवं यहां पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर, नायब तहसीलदार श्री अजय चैहान, पत्रकार श्री सलीम शेरानी, श्री राजेन्द्र सिंह सोनगरा, श्री अनुप भण्डारी, श्री जयश झामर, श्री नीरज श्रीवास्तव, डाॅ. अमित मेहता, श्री सोनु खेमसरा, राकेश लोढा, श्री गौरव कोठारी एवं गणमान्य नागरिक एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


निःस्वार्थभाव से काम करने पर हमें सफलता निश्चित मिलती है-कलेक्टर

  • रोटरी क्लब मेघनगर द्वारा आयोजित प्रतिज्ञा रक्तदान महोत्सव में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता आज प्रातः रोटरी क्लब मेघनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रतिज्ञा रक्तदान महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि जो भी काम हम निःस्वार्थभाव से करेगें। उसमें हमें सफलता अवश्य मिलती है। रक्तदान में कोई छोटा-बडा, अमीर-गरीब, पुरूष-महिला नहीं होता इससे मानवता एवं पीडित व्यक्ति को मदद मिलती है एवं उसे नवजीवन मिलता है। मानवता के लिये हमें रक्तदान करना चाहिये। बाइक्र्स के लिये मैं कहना चाहुंगा की रोड पर रक्त न बहाएं अपना रक्त अस्पताल में दान करें। रोटरी क्लब के चिन्ह में जो चक्र है वह हमें निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशासन को जब भी किसी सहायता/मदद की आवश्यकता होती है। तो हम रोटरी को याद करते है एवं रोटरी से हमें सहायता समय पर प्राप्त हो जाती है। रक्तदान में रक्दाता को यह मालुम ही नहीं होता है की उसका रक्त किसे चढ़ा है किसकी जान उसने बचाई है। इससे बडा और क्या दान हो सकता है। रोटरी क्लब अपना मेघनगर जिसमें मेघनगर के प्रति अपनत्व छुपा है। अपने शहर मेघनगर के लिये भी स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित करे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पडवाल अस्पताल में रक्तदान कक्ष का भी अवलोकन किया। इस दौरान मंच पर बीएमओ डाॅ. सेलेक्सी वर्मा, रोटरी असिस्टेंट गर्वनर डाॅ. रिंकु जोशी, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री निलेश भानपुरीया, रो. भरत मिस्त्री स्वास्थ्य चेयरमेन रोटरी मण्डल 3040, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर, मण्डल ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमेन रो. श्री यंशवन्त भण्डारी, रो. सचिव श्री महेन्द्र सोलंकी, पूर्व मण्डलाध्यक्ष श्री अतुल गारगव एवं बडी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य, जिला भाजपा महिला मौर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विनोद बाफना द्वारा किया गया।


वैकल्पिक चिकित्सक संगठन झाबुआ  द्वारा 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में सम्मान समारोह मनाया गया 


झाबुआ।  जिले के वास्तविक एवं असली कोरोना योद्धाओं द्वारा कल दिनांक 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में शहर के एक निजी इवेंट हाल में डॉक्टरस डे मनाया  उपरोक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर कमलेश सोनी ने बताया कि नाजुक समय में वैकल्पिक चिकित्सकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए  महामारी के समय ग्राउंड लेवल की प्राथमिक चिकित्सा समस्त ग्रामीणों को दी गई जिससे संक्रमण रोकने में बहु मदद मिली एवं ग्रामीणों को कोविड.19 की गाइडलाइन का पालन करना भी सिखाया सवैसे तो प्राथमिक चिकित्सा सभी वैकल्पिक चिकित्सक वर्षों से देते चले आए हैं एवं उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखी समस्त चिकित्सकों ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य निभाने के लिए डटे रहे एवं जनसेवा का एक इतिहास कायम किया संक्रमण के दौरान पूरे देश में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं आमजन द्वारा अपने अपने स्तर से पीड़ितों की सेवाएं की है ठीक उसी तरह से ग्रामीण चिकित्सक ने भी अपनी सेवाएं देकर देश हित एवं जनहित के समस्त कर्तव्य निभाएं हैं इस वजह से वैकल्पिक चिकित्सक भी अन्य पैथी के चिकित्सकों की तरह सम्माननीय है इस हेतु हमारे द्वारा आज डॉक्टर से डे के उपलक्ष में एक छोटा सा कार्यक्रम कोविड.19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मेरे निजी इवेंट हाल में मनाया गया एवं सभी से अपील भी की है कि 2 गज दूरी के साथ मांसक हे जरूरी एवं वैक्सीन जरूर लगवाएं और समस्त कोविड.19 के नियमों का पालन कीजिए उक्त कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरुण देराश्री डॉ दिनेश जादौन एवं डॉ अनिल श्रीवास्तव व डॉ कमलेश सोनी द्वारा गणेश वंदना एवं भगवान धनवंतरी को दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत ए की गई जिसके पश्चात उपस्थित समस्त चिकित्सकों ने भी भगवान को पुष्प समर्पित करके अपने.अपने स्थान ग्रहण करें


कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश चौहान उर्फ लाला के द्वारा किया गया

कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ कमलेश सोनी द्वारा पधारे हुए वरिष्ठ चिकित्सकों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया जिसके पश्चात समस्त चिकित्सकों ने मिलकर डॉ कमलेश सोनी का भी सम्मान एवं आभार व्यक्त किया इसके पश्चात डॉ श्रीमती ममता जादौन का सम्मान श्रीमती ललिता सोनी द्वारा किया गया इसी क्रम में एक.एक करके समस्त चिकित्सकों का कोरोना काल में अपनी अपनी सेवाएं देने के लिए वैकल्पिक चिकित्सक संगठन की ओर से क्रमबद्ध तरीके से पुष्प माला पहनाकर समस्त चिकित्सकों का सम्मान किया गया जिसके पश्चात समस्त चिकित्सकों ने अपने अपने उद्बोधन में अपने अपने अनुभव व्यक्त किए एवं यह भी बताया कि आगामी समय में कैसी भी विकट परिस्थिति आए या कीतनी भी गंभीरता आए हम अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे हम हमारी सेवाएं निरंतर ग्रामीणों को देते रहेंगे एवं प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन भी आगामी तीसरी लहर मैं  हमारे स्तर की हमसे कोई भी सहायता लेना चाहे तो हम तत्पर एवं तैयार हैं स


यह चिकित्सक रहे उपस्थित

डॉक्टर अरुण देराश्री डॉ दिनेश जादौन डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव डॉक्टर कमलेश सोनी डॉ राकेश चौहान लाला डॉक्टर कमलेश कॉलोनी डॉ अनु जादौन डॉक्टर ममता जादौन डॉ विपुल जादौन एक्यूप्रेशर एवं सुजोक स्पेशलिस्ट जावेद खान डॉ सैयद अख्तर गणेश राठौर डॉ आशीष देराश्री डॉक्टर वरुण वैरागी डॉ परवेज आलम राणापुर कांतिलाल गारी आदि उपस्थित रहे स्वागत सम्मान के पश्चात समस्त चिकित्सक गणों एवं मुख्य अतिथियों ने माधुर्य भोज का आनंद लिया जिसके पश्चात ज्योति सोनी द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं: