सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जुलाई 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई

दलितों की हत्या  व  महंगाइ के विरोध में सेवादल, कांग्रेस का तहसील चौराहा पर धरना आज

  •  सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष खंगराले ने की वरिष्ठजनों व कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से शामिल होने की अपील

सीहेार। दलितों की हत्या आसमान छूती महंगाई पेट्रोल डीजल गैस टंकी खाद्य तेल आटे दालों के बड़े दाम खाद्यन्न पर्ची वितरण में देरी प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब मजदूर पात्र हितग्राहियों के खातों में राशि डाले जाने एवं कोरोना काल में स्कूल तथा बिजली बिल माफ किए जाने को लेकर सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा तहसील चौराह पर सोमवार सुबह 11 बजे आज  धरना प्रदर्शन कर केंद्र व मध्य प्रदेश सरकार के विरोध में जनता से हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राजपाल व राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सेवादल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाइ, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष व विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह, प्रदेश सेवादल कांग्रेस सचिव पूव नपाध्यक्ष राकेश राय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर, सेवादल कांग्रेस जिला सीहेार के प्रभारी विजय जोहरी के निर्देश पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष खंगराले ने वरिष्ठजनों व कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से शामिल होने की अपील की गई है।


अत्याचारों के विरोध में किया प्रसपा कार्यकर्ताओ ने इछावर में प्रदर्शन

  • तहसीलदार को सौपा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन , अपराधियों को शीघ्र फाँसी पर लटकाया जाये

sehore news
सीहोर। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इछावर तहसील कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश में लगातार अनु जन जाति अनु. जाति एवं कमजोर वर्गो पर हो रहे अत्याचार हत्या, उत्पीडऩ बलात्कार व मारपीट की घटनाओं को लेकर प्रसपा कार्यकर्ताओ ने इछावर विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीय के नेतृ़त्व में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया। प्रसपा नेता श्री मालवीय ने कहा की घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन असहाय बना हुआ है। नेमावर जिला देवास में एक गरीब आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से बरबतापूर्वक निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण महिनों तक पीडि़त परिवार की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई। अपराधियों को शीघ्र फाँसी पर लटकाया जाये एवं पीडि़त परिवार को शासन द्वारा तत्काल एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए। प्रदर्शन में जिला महासचिव मदन लाल भादोंरिया, इछावर ब्लाक अध्यक्ष एसएन तोमर, सीहोर ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, वरिष्ठ कायज़्कताज़् दसरथ सिंह मालवीय, समाज सेवी जितेंद्र कुमार, समाधान युवा मोचाज़् शहर अध्यक्ष संजय मालवीय,विनोद अहिरवार, धनराज पटेल मनीष कुमार, राकेश कुमार, राजेश, सुनील, विक्रम सिंह, धनसिंह, शिवप्रसाद, गोविंद सिंह, परमानंद,मोती लाल मुख्य रूप से शामिल रहे। 

भूमि सम्बन्धी जानकारी नवीन खसरे से आसानी से मिलेगी


हाल ही में जारी नवीन खसरा का प्रारूप में अनेक जानकारियां समाविष्ट की गयी हैं।इससे भूमि सम्बंधी जानकारी आसानी से मिलेगी। नवीन खसरे के कॉलम नंबर एक में भूमि के भाग की यूनिक आईडी, कॉलम नंबर दो में भूमि के भाग का प्रकार, कॉलम नंबर तीन में भू-खण्ड  संख्यां क, कॉलम नंबर चार में क्षेत्रफल, भूमि उपयोग जिसके लिए निर्धारण किया गया है, भू-राजस्व, भू-भाटक, कॉलम नंबर पांच में भूमि स्वामी का नाम तथा निवास का पता तथा इसी में शासकीय भूमि दर्ज होगा। कॉलम नंबर छ: में प्रत्येक भूमि स्वामी का अंश, कॉलम नंबर सात में सरकारी पट्टेदार का नाम तथा निवास का पता, पट्टे की अवधि पट्टे के अधीन क्षेत्र, कॉलम नंबर आठ में अधिकारी कृषक (यदि कोई हो) का नाम तथा निवास का पता, कॉलम नंबर नौ में भूमि पर विल्लंगत तथा प्रभार, कॉलम नंबर दस में फसल खरीफ, रबी, जायद, अन्य, कॉलम नंबर ग्यारह में फसल के अधीन क्षेत्रफल तथा कॉलम नंबर बारह में भूमि के सिंचाई संबंधी प्रास्थिति भूमि पर संरचना, वृक्ष अन्यल अभ्युक्तियां वर्ष के दौरान कॉलम संख्या  एक से नौ तक में प्रविष्टियों में सुधार के आदेश शामिल है।


शिखर खेल अलंकरण पुरस्कार हेतु आवेदन सोमवार तक


संचालनालय खेल और युवा कल्याण, भोपाल द्वारा वर्ष 2021 के शिखर खेल अलंकरण पुरस्कार विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय या संचालनालय खेल और युवा कल्याण टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार हेतु विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में अंतिम तिथि 05 जुलाई 2021 के सायं 5 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।


कोरोना गाइड लाइन से समझिए कब मरीज को घर पर रहना है और किन स्थितियों में अस्पताल जाना जरूरी


कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण है फिर भी अगर हल्के लक्षण हों तो घर पर ऐल आसोलेशन में रहें, बुखार ज्यादा तेज न हो, हल्के लक्षण हों। फिजिकल डिस्टेंसिंग रखें, घर में मास्क पहनकर रखें, हाथों को साफ करते रहें। सेंप्टोमेटिक मेनेजमेंट पर ध्यान दें। आवश्यक दवाएं जैसे बुखार के लिए, पैरासिटामोल मल्टीविटामिन लें, हाइड्रेट होते रहें। अपने फिजिशियन के सम्पर्क में रहें। शरीर का तापमान-ऑक्सीजन चेक करते रहें। अगर पांच दिन से अधिक समय तक सांस लेने में परेशानी हो रही हो, तेज बुखार हो, सीवियर कफ हो तो तत्काल डाक्टर को दिखाएं।


ऑक्सीजन 93 के नीचे हो, तब ही अस्पताल में जाना जरूरी

जब प्रति मिनट सांस लेने की रफ्तार 24 और ऑक्सीजन का स्तर 90-93 हो। ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जाए। चेस्ट टेस्ट करवाएं। नॉन रिब्रिदिंग फेस मास्क का इस्तेमाल हो। वक्त-वक्त पर ऑक्सीजन थेरेपी दी जाए। जरूरत पड़ने पर लंग्स का एचआरसीटी और अन्य टेस्ट करवाएं। अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत गंभीर है, तो उसे रेमडेसिविर दी जाए। घर पर आइसोलेट या अस्पताल में बिना ऑक्सीजन बैड के भर्ती मरीजों को रेमडेसिविर न दी जाए। सांस लेने की दर प्रति मिनट 30 से अधिक हो। ऑक्सीजन लेवक 90 से कम हो जाए। 60 वर्ष से अधिक के लोग, तनाव, कार्डियोवस्कुलर डिजीज, डायबिटीज, लंग, किडनी, लीवर क बीमारी, सेरेब्रोवस्कुलर डिजीज या मोटापे से ग्रसित गंभीर संक्रिमितों के लिए यह ज्यादा जरूरी है। वेंटिलेटर का इस्तेमाल प्रोटोकाल के तहत किया जाए। मरीज की गंभीर स्थिति में इसका इस्तेमाल हो। रिपोर्ट कोरोना निगेटिव और बाकी सारी जांचें सही पाए जाने पर उसे डिस्चार्ज किया जाए। कोविड मरीज ऑक्सीजन लेवल मानिटर करते रहें। 93 से कम होने पर हॉस्पिटल जाएं। सभी मरीजों की रेमडेसिविर, प्लाज्मा, इवरमेक्टिन, ब्लड थिनर्स जैसी चीजों की जरूरत नहीं। बैड ऑक्सीजन सिलेण्डर और आइसीयू उन मरीजों के लिए हैं जो कोविड के गंभीर मरीज हैं। वैक्सीन लगवाने पर जोर दें। ज्यादा लोगों का टीकाकरण होगा अस्पताल पर बोझ कम होगा।


जिले में आज एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पाजिटिव की संख्या 02


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10131 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 02 हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10014 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है। आज 1269 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 249, श्यामपुर से 235, विकासखंड नसरुल्लागंज से 207, आष्टा से 252,  बुधनी से 46 तथा इछावर से 190 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 178050 हैं जिनमें से 165780 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 868 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 2068 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारंटाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारंटाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकोलॉजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जा रही है।


सलकनपुर मंदिर के विकास की कार्य योजना बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपरिवार सलकनपुर देवी धाम में माता बिजासन देवी की पूजा अर्चना की

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में माता बिजासन देवी की सपरिवार पूजा अर्चना की। उन्होंने देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र श्री कार्तिकेय चौहान तथा श्री कुणाल चौहान ने भी पौधारोपण किया। पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्य योजना ऐसी बनाएं ताकि  मंदिर परिसर की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश विदेश में एक अलग पहचान बने। उन्होंने सलकनपुर ट्रस्ट के कार्यालय परिसर में एनएचएआई द्वारा 3800 करोड़ रुपये से अधिक के बुधनी क्षेत्र के प्रगति रथ एवं प्रस्तावित कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


सलकनपुर मंदिर के विकास की कार्य योजना बनाने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

सलकनपुर मंदिर परिसर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर के विकास, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं तथा सौंदर्यीकरण की कार्य योजना बनाकर एक माह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य योजना ऐसी बनाएं जिससे मंदिर को भव्य स्वरूप मिले तथा देश विदेश में एक अलग पहचान बने । उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  आधारभूत संसाधन एवं सुविधाओं से सम्बंधित विस्तृत कार्य योजना बनने के निर्देश दिए। बैठक मे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज  मंडलोई,वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल तथा मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के एमडी श्री एस. विश्वनाथन, भोपाल संभागायुक्त श्री कविन्द्र कियावत, कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती  गुंचा सनोबर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: