पटना. बिहार में पांच साल के बाद जनता दरबार शुरू होने के द्वितीय सोमवार को जनता की समस्या को लेकर सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में पहुंचे. यहां पर कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इसी में से एक फरियादी मुजफ्फरपुर से पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष से मुआवजे की राशि नहीं मिल रही है.पटना की श्वेता रॉबर्ट को भी मुआवजे की राशि नहीं मिल रही है. मुजफ्फरपुर से पहुंचे एक नौजवान ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि दिसंबर में उनके पिता की कोरोना से मौत हो गयी. चुंकि डॉक्टरों ने पटना से दिल्ली रेफर किया था तो हमलोग लेकर गए थे. पर वहां पर उनकी मौत हो गयी. कोरोना से मौत को लेकर सरकार ने जो राशि की घोषणा की है, उसका लाभ हमें नहीं मिल पा रहा है.अधिकारी कहते हैं कि बिहार से अन्यत्र मौत हुई है इसलिए राशि नहीं दी जाएगी. यह सुनते ही नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन के सचिव प्रत्यय अमृत को फोन लगाया और कहा कि यह सब क्या हो रहा है. मामले का निपटारा कीजिए.
मंगलवार, 20 जुलाई 2021

बिहार : मंथरगति से मुआवजा वितरण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें