सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अगस्त

किसानों ने अर्धनग्न होकर कलेक्टोरेट में धरना देकर किया जोरदार प्रदर्शन, बिजली कंपनी,बैंक किसानों से बंद करे ऋण और बिजली बिल की वसूली


sehore news
सीहेार। किसानों ने अर्धनग्न होकर मंगलवार को बर्बाद हुई सोयाबीन फसल के साथ जिलाधीश कार्यालय गेट पर में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर जय किसान जय जवान किसान एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाए गए । किसानों ने खराब हुई फसल की बीमा राशि मुआवजा तत्काल देने और विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली बिलों की वसूली बंद कराने सहित बैंक के द्वारा किसानों से की जा रहीं ऋण बंद कराने की मंाग की गई। किसानों ने संयुक्त रूप से किसान नेता शमीम अहमद किसान स्वराज संगठन जिलाध्यक्ष विनय सिंह दांगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया। किसान नेता शमीम अहमद ने कहा की  किसान आज की स्थिति में पूरी तरह बर्बाद हो चुका है उसे अपने परिवार का पालन पोषण करने तक का कोई सहारा नहीं बचा है।  किसानों ने साहूकारों से उधार लेकर बोवनी  की गई थी जो फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और सरकार किसानों की तरफ से आंखें मूंदकर बैठी हुई है। किसान आत्महत्या करने की स्थिति में आ गया है उसके सामने उसके परिवार के पालन पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है।   किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई शासन तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा दे और 2019 से लेकर अभी तक किसानों को बीमा राशि नहीं दी गई है बीमा राशि तत्काल किसानों के खाते में डाली जाए।  बैंक मैनेजरों के कारण बीमा राशि डालने में विलंब हुआ है उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाकर कार्यवाहीं की जाए। इस वर्ष बैंकें के द्वारा किसानों से वसूली पर रोक लगाई जाए और विद्युत बिजली बिल वसूली में भी राहत दी जाए। विद्युत बिल माफ  की जाए। उन्होने कहा की मध्य प्रदेश सरकार किसानों की तरफ से आंखें बंद करके बैठी हुई है। शासन हमारी मांगे पूरी नहीं करता है तो हम अनिश्चितकालीन धरना देंगे। प्रदर्शन में पूर्व पार्षद राम प्रकाश चौधरी देवेंद्र चौधरी सुनील पटेल विजय सिंह सरपंच विष्णु प्रसाद जलोदिया सरपंच विक्रम सिंह मेवाडा भारत सिंह मेवाडा पटेल पूर्व पाषज़्द इरफान बेल्डर राजकुमार चौधरी नेपाल सिंह दांगी मुंशीलाल शिवप्रसाद गजराज सिंह रमेश मास्टर हेमराज जी मोहनलाल ज्ञान सिंह बाबूलाल पटेल विनोद वमाज़् संदीप वमाज़्भगवत सिंह दांगी दुगाज़् सिंह दांगी राजेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह दांगी औसाफ पठान सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। 


सोयाबीन की खराब फसल का जल्द सर्वे कार्य होगा शुरू-विधायक सुदेश राय


sehore news
सीहोर। सोयाबीन की खराब फसल लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या मे किसान विधायक सुदेश राय के कार्यालय पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार डोबरा, मुंगावली, नोनीखेडी गोसाई, कौडियाछीतू से किसान आए। इस मौके पर विधायक श्री ने कहा कि सरकार किसान हितैषी है, जल्द सर्वे शुरू होगा किसान भाइयों के नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। इस साल भी सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कई किसानों की फसल मौसम के परिवर्तन और अन्य कारणों के खराब हो गई है। किसानों का कहना है कि हजारों हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोई गई सोयाबीन फसल बर्बाद हो चुकी है। अतिवृष्टि, इल्ली और अफलन के कारण कई गांव में खराब हुई फसलों को देख किसान परेशान हैं। उन्हें कर्ज चुकाने के साथ पूरा साल बिताने की चिंता सताने लगी है। ऐसे में कुछ किसानों ने खराब हुई फसल को खेतों से काटकर हटाना शुरू कर दिया है। मौसम खुलते ही वे इन खेतों में दूसरी फसल लगा देंगे, ताकि सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। विधायक के कार्यालय में पहुंचे किसानों ने अपनी चिंता से विधायक श्री राय को अवगत किया और अपनी खराब फसलों को भी बताया था। 


9 से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह

  • - संस्कृत भारती की जिला स्तरीय गोष्ठी संपन्न

sehore news
सीहोर। आगामी 19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह व्यापक तौर से मनाने के लिए संस्कृत भारती की जिला स्तरीय गोष्ठी सीहोर में संस्कृत भारती प्रांत अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंह भदोरिया की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुई। गोष्टी में प्रति दिवस के कार्यक्रम तय किए गए। वहीं कार्य विभाजन भी हुआ। जिसमें 19 अगस्त को प्रचार अभियानम् लखन लाल महेश्वरी, 20 अगस्त को व्याख्यानमाला सुरेंद्र पाल सिंह यादव, 21 अगस्त भारती बौद्धिक संपद जितेंद्र सिंह राठौर, 22 अगस्त को संस्कृत दिवस के अवसर पर वेद पूजनम् का कार्य विष्णु प्रसाद परमार व राकेश सिंह ठाकुर देखेंगे। वहीं 23 अगस्त को संस्कृत प्रतियोगिता ओम प्रकाश सेन, 24 अगस्त को पारायनम् गोपाल कृष्ण त्यागी व 25 अगस्त को समापन कार्यक्रम सुरेंद्र सिंह यादव, लखनलाल माहेश्वरी, योगिता लोधी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।  संस्कृत भारती जिला अध्यक्ष पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे की अध्यक्षता मे संस्कृत सप्ताह सम्पूर्ण जिले मे योजना बद्ध तरीके से मनाया जाएगा, ऐसा गोष्ठी मे तय किया गया। वहीं सीहोर में रमेश रघुवंशी, राम सिंह भिलाला, आशीष जोशी, वंदना विश्वकर्मा, विनीता रघवंशी व इछावर मे रविंद्र शर्मा, राकेश केलोदिया संस्कृत सप्ताह का क्रियान्वयन संपन्न करेंगे। अंत में शांति मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन किया गया। 


प्रखंड केंद्रों खंड ग्राम इकाई में विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल मनाएगा अपना स्थापना दिवस

  • विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल सिद्धपुर की जिला बैठक आयोजित

sehore news
सीहेार। विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल सिद्धपुर की जिला बैठक आगामी कार्यक्रमों को लेकर काका की कुटिया परिसर में आयोजित की गई। विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा प्रखंड केंद्रों एवं खंड ग्राम इकाई में विश्वहिंदू परिषद स्थापना दिवस 29 अगस्त को मनाया जाएगा। संगठनात्मक कार्यक्रमों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। प्रांत सहमंत्री सुनील कुमार शर्मा के द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जगदीश कुशवाह ने कहा की प्रखंड के दायित्बांन पदाधिकारियों को राष्ट्रधर्म मठ मंदिरों एवं गौमाता की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए निरंतर सक्रियता के साथ कार्य करना होगा। जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई। जिला संयोजक विवेक राठौर के द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजीत शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा,जिला विशेषण पर प्रमुख नीरज चौरसिया,जिला गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया,जिला समरसता प्रमुख मुकेश पाटीदार,बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख राजू मीणा, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख हेमसिंह ठाकुर,जिला बलउपासना प्रमुख अनिरुद्र सिंह चौहान,महाविद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी,जिला सत्संग प्रमुख महेश शर्मा,जिला अर्चक पुरोहित शेखर कटारे,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मंगलेश वर्मा,नगर प्रखंड उपाध्यक्ष तेजिंदर मल्होत्रा, नगर मंत्री यज्ञश शेव, नगर संयोजक आशीष  कुशवाह, प्रखंड मंत्री सुनील परमार महेंद्र वर्मा, झागरिया प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा ,श्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलाब मेवाड़ा ,प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन भाटी प्रखंड मंत्री सोनू भैरव प्रखंड मंत्री राजेश राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


अतिवर्षां से नष्ट हो गई सोयाबीन की फसल,किसान स्वराज, संगठन ने की शीघ्र सर्वे कराने मुआवजा दिलवाने की मांग


sehore news
सीहेार। मंगलवार को बड़ी संख्या में हाथों में खराब हुई सोयाबीन की फसल लेकर किसान कलेक्टोरेट पहुंचे। किसान स्वराज संगठन जिलाध्यक्ष विनय सिंह दांगी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कार्यकर्ता और अनेक गांवों के किसानों ने जय किसान जय जवान के नारे लगाकर अतिवर्षां से नष्ट हो गई सोयाबीन की फसल का शीघ्र सर्वे कराने और मुआवजा सहित बीमाधन दिलाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की। किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आदित्य जैन को दिया। किसान स्वराज संगठन जिलाध्यक्ष विनय सिंह दांगी ने कहा की ग्राम नोनी खेड़ी काजी सेमरादांगी सहित सीहेार व श्यामपुर तहसील क्षेत्र के गांवों में काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सोयाबीन बोया था पर अधिक वर्षा होने से सोयाबीन पूरी तरह से बांझ रह गया है। किसानों को हजारों रूपये का आर्थिक नुकसान हो गया है। किसानों को  अतिशीघ्र पटवारी के द्वारा सर्वे कराने कर मुआवजा दिया जाए और किसानों के द्वारा कराए गए फसल बीमा योजना का लाभ भी दिया जाए साथ हीं किसानों का ऋण माफ  भी किया जावे वह विद्युत बिल भी माफ किया जाए। जिस से की किसान अगली फसल की समय पर बोवनी कर सके।


तत्काल खराब हुई सोयाबीन फसल का सर्वे करा, कर दिया जाए प्रभावित किसानों को पूरा मुआवजा

  • मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखा गौरव सन्नी महाजन ने पत्र

sehore news
सीहोर। सैकड़ों किसानों के द्वारा कई हेक्टेयर में बोई गई सोयाबीन फसल खराब हो गई है। किसानों को भारी आर्थिक हानी हुई है। कृषक हितैशी गौरव सन्नी महाजन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र प्रेषित किया है। महाजन ने किसान हित में तत्काल खराब हुई सोयाबीन फसल का खेतों में पटवारियों गिरदावरों को पहुंचाकर सर्वे करा कर प्रभावित किसानों को पूरा मुआवजा और बीमा राशि दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखे पत्र में महाजन ने कहा की सीहोर जिले के अनेक किसानों को अबतक 2019 में किया गया सोयाबीन फसल का बीमाधन जिला सहकारी बैंक द्वारा नहीं दिया गया है। जबकी किसानों के खातों से प्रीमियम की राशि पूरी काटी गई है। इसी प्रकार सन 2020 में भी किसानों के द्वारा सरकार की गाइड लाईस के मुताबिक सोयाबीन फसल का बीमा कराया गया था लेकिन अबतक भी अनेक किसानों को बीमा क्लेम राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा अबतक नहीं दिया गया। बैंकों के द्वारा किसानों के पास कर्ज जमा करने नहीं करने पर कानूनी कार्रवाहीं किए जाने के नोटिस जरूर भेजे गए है। जिला सहकारी बैंक भी अपने दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है इन अधिकारियों कर्मचारियों ने बीमा कंपनी को किसानों से बीमा के लिए ली गई प्रीमियम की राशि भेजी हीं नहीं थी। अब फिर सन 2021 में किसानों के द्वारा बोई गई सोयाबीन का फसल खराब हो चुकी है। जिस से किसान हैरान परेशान बने हुए है। किसान हित में तत्काल फसल सर्वे कराया जाए और पीडि़त किसानों को पर्याप्त मुआवजा के साथ बीमाधन भी दिया जाए।


सेवानिवृत रामचरण मालवीय सेवादल कांग्रेस के जिला महामंत्री नियुक्त

  • नियुक्त पदाधिकारी कांग्रेस की विचारधाराओं को जनता तक पहुंचाने मेंं कामयाब होंगे- राकेश राय

sehore news
सीहोर। सेवादल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, जिला प्रभारी विजय जोहरी की सहमति से जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने दूरसंचार विभाग सेवा निवृत एमडी रामचरण मालवीय को जिला सेवादल कांग्रेस का वरिष्ठ महांमंत्री नियुक्त किया है श्री मालवीय को नियुक्त किए जाने पर राकेश राय ने पुष्प मालाए पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री राकेश राय ने कहा की जिले में बनाए जा रहे महिला एवं पुरूष सेवादल कांग्रेस के नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों का लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। कांगेस की रीढ की हडडी कहे जाने वाले सेवादल कांगेस के सैनानी कांग्रेस सेवादल की विचार धाराओं को गांव गांव एवं जनता तक पहुंचाने में कामयाब होंगे। उक्त स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद आरती खंगराले, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के महांमंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, अजय दुबे, राजाराम बड़े भाई, पूर्व पार्षद दिनेश भैरवे, डॉ अनीस खान, बने सिंह मालवीय, मीरा रेकवार, आशा गुप्ता, नारायणी मालवीय आदि लोग उपस्थित रहे।


कांग्रेस ने किया जनता से संवाद-नागरिकों ने बताई अपनी समस्या, शहर के विधि के विद्यार्थियों को मिले लॉ कालेज की सुविधा


sehore news
सीहोर। लंबे समय से चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्वालय में विधि संकाय की कक्षा में प्रवेश बंद कर दिया है, पूर्व में सीहोर कालेज में विधि की कक्षाएं संचालित हो रही थी, लेकिन करीब एक दशक से कालेज प्रबंधन द्वारा लॉ की कक्षाओं के संचालित करने की दिशा में ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण विधि की शिक्षा का पतन हो रहा है। सरकार और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसको लेकर आगामी दिनों में क्षेत्रवासियों के सहयोग से कांग्रेस आंदोलन करेगी। मंगलवार को शहर के गल्ला मंडी और गंज सहित अन्य स्थानों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जनता की संसद का आयोजन किया गया इस मौके पर क्षेत्रवासी ओम प्रकाश रेकवार ने जनता संवाद में अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि जिले के विधि के विद्यार्थियों को लॉ कालेज की सुविधा मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस प्रकार यहां पर मौजूद तुलावट संघ के अध्यक्ष दयाराम ने बताया कि इन दिनों सरकार की योजनाओं का लाभ तुलावट और हम्मालों को नहीं मिल रहा है। पूर्व में मजदूरों को बेटी के विवाह के लिए राशि, बीमारियों के इलाज के लिए राशि सहित अन्य सुविधाएं मिलती थी, लेकिन लंबे समय से बंद है। इसके अलावा गंज क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने बताया कि यह आयोजन वार्ड स्तर तक करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। जन संसद संवाद चार महीने तक चलेगा। कांग्रेस जन संसद संवाद में जनता की सीधे जुड़ते हुए भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के संबंध में बताएगी। जिसमें आरोप लगाया जाएगा कि देश के सामने कई चुनैतियां खड़ी हुई है। जिसमें महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, नोटबंदी,  कृषि कानून, पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी के साथ ही ओबीसी आरक्षण नहीं बढ़ाने के मुद्दे उठाए जाएंगे। जन संसद संवाद में इन मुद्दों पर कांग्रेस जनता के बीच में जाकर खुली चर्चा करेगी। इसमें जनता से सरकार की नीतियों के विरोध मुखर करने के सुझाव भी लिए जाएंगे। प्रदेश सरकार के मुद्दे भी जन संसद संवाद में उठाये जाएंगे। करोना से मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग, महंगाई कम करने, स्मार्ट सिटी के विकास जैसे सरकार के वादों को लेकर जनता की राय ली जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गंज और मंडी में जन संवाद आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बैस ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के ऊपर तानाशाही कर रही है। जनता को जागरूक करने के लिए कांग्रेस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम में भरत राठौर, चतुर नारायण जाटव, बाबूलाल सूर्यवंशी, दौलत राम, अजमेरी भाई, जगदीश यादव, अमर चंद्र यादव, मान सिंह चौहान, धनराज मेवाड़ा, ओम प्रकाश, हीरालाल यादव, सरजू प्रसाद उस्ताद, छोटेलाल यादव, तारा यादव, राजा राम, संतोश, शफीक खां, जितेन्द्र कुशवाहा, राजमल, मुन्ना महावत और कैलाश सूर्यवंशी आदि शामिल थे। 


कलेक्टर ने शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतोषजनक निराकरण कराने के दिए निर्देश

  • टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

sehore news
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता के साथ शिकायतों का संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अनेक विभागों में 300 दिवस से अधिक समयावधि की शिकायतें लंबित होने पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 23 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जानी है,  इसके पूर्व सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कोविड बाल कल्याण योजना, अनुग्रह सहायता योजना, अनुकम्पा नियुक्ति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों में प्रकरण लंबित हैं, शीघ्र कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मूंग उपार्जन कार्य की जानकारी लेते हुए कहा कि अन्य राज्यों या जिलों से मूंग विक्रय के लिये नहीं आने पाए। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी विकासखण्डों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही जिन किसानों का भुगतान लंबित है, उनका भुगतान कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने धारणाधिकार के प्रकरणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए टीकाकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोंबर, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन,  डिप्टी कलेक्टर श्री ब्रजेश सक्सेना सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


1560 शालाओं और 1211 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा नल से पानी

  • प्रस्तावित पेयजल योजनाएं बांध एवं नदियों पर आधारित हों - कलेक्टर श्री ठाकुर
  • जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में स्थित स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि लगातर भूजल स्तर नीचे जाने के कारण ट्यूबवेल पर आधारित पेयजल योजनाएं कुछ वर्षों बाद अनुपयोगी हो जाती है। इसे ध्यान मे रखते हुए प्रस्तावित पेयजल योजनाएं बांध अथवा नदियों आदि सतही जल पर आधारित हो, ताकि वे योजनाएं बंद न हों। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में आबादी बढ़ने पर पेयजल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाएं। श्री ठाकुर ने जिले में चल रही पेयजल योजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में संबंधित विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना

लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना में 115 कार्य में 81 करोड 62 लाख 86 हजार रूपयों की लागत से किये जा रहे है। इन कार्यो में छह कार्य पूर्ण किया जा चुकें है। तथा 109 कार्यों पर अभी काम चल रहा है। इस योजना के माध्‍यम से 42 हजार 580 नलों का कनेक्‍शन दिया जाएगा। सीहोर विकासखण्‍ड में 2471.07 लाख की लागत से 36 योजना पर कार्य चल रहा है। इछावर विकासखण्‍ड में 1596.97 लाख की लागत से 14 कार्य चल रहा है। आष्‍टा विकासखण्‍ड में 3756.65 लाख की लागत से 45 कार्य चल रहा है। बुदनी विकासखंड में 171.47 लाख की लागत से 10 कार्यों पर काम चल रहा है। नसरूल्‍लागंज विकासखंड में 166.70 लाख की लागत से 10 कार्यों पर काम चल रहा है।


नवीन नल जल प्रदाय योजना विवरण

जिले में नवीन नल जल योजना में 147 नल जल योजना पर 35 करोड 40 लाख 33 हजार की लागत से कार्य किये जा रहें है। इन कार्यो में चार कार्य पूर्ण हो चुके है। और 143 पर काम चल रहा है। इस योजना के माध्‍यम से 13 हजार 48 नल कनेक्‍शन दिए जाएंगे। सीहोर विकासखण्‍ड में 1464.00 लाख की लागत से 53 योजना पर कार्य चल रहा है। इछावर विकासखण्‍ड में 781.07 लाख की लागत से 23 कार्य चल रहें है। आष्‍टा विकासखण्‍ड में 1074.87 लाख की लागत से 63 कार्य चल रहें है। बुदनी विकासखण्‍ड में 115.55 लाख की लागत से 04 कार्यों पर काम चल रहा है। नसरूल्‍लागंज विकासखण्‍ड में 104.84 लाख की लागत से 04 कार्यों पर काम चल रहा है।


शालाओं एवं आंगनबाडियों में पेयजल व्‍यवस्‍था

जिले की शालाओं में पेयजल की व्‍यवस्‍था के लिए एक हजार पांच सौ साठ शालाओं में 2074.80 लाख की लागत से पेयजल की व्‍यस्‍था की जा रही है। इन कार्यो में 975 योजनाओं पर कार्य पूर्ण किये जा चुके है। जबकि 585 का काम प्रगति पर है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित एक हजार दौ सौ ग्‍यारह  आंगनबाडि केन्‍द्रों पर 1610.63 लाख रूपये की लागत से पेयजल की व्‍यस्‍था की जा रही है। इनमें पांच सौ आंगनबाडी केन्‍द्रों पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि सात सौ ग्‍यारह पर कार्य प्रगतिरत है।


जल जीवन मिशन की खास बातें

जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री श्री मोदी सरकार का एक देशव्यापी अभियान है। इसका लक्ष्य देश के हर घर तक 2024 तक पीने लायक शुद्ध जल पहुँचाना है। जल जीवन अभियान को सफल बनाने के लिए भारत सरकार देश में कई कार्यक्रम चला रही है। साथ ही जल संरक्षण, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता और दुरुपयोग को रोकने के लिए एक विशेष मंत्रालय भी बनाया है।


कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ


परिवार एजुकेशन सोसायटी ने वीरपुरडेम सहित आसपास के गांवों के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है। वीरपुर के आसपास के दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को इस एंबुलेंस सेवा का लाभ मिलेगा। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया।


अवैध रेत परिवहन के लिए बनाई पुलिया को संयुक्‍त टीम ने तोडा


sehore news

जिले में अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए खनिज विभाग, राजस्‍व विभाग तथा पुलिस की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। छीपानेर में रेत का अवैध परिवहन करने के लिए बनाई गई कच्‍ची पुलिया को संयुक्‍त टीम ने तोड दिया।


रोजगार मेले में 202 युवक-युवतियों का हुआ प्रारंभिक चयन


sehore news
सीहोर में आयोजित रोजगार मेले 202 युवक युवतियों का विभिन्‍न कंपनियों द्वारा प्रारंभिक चयन किया गया। जिसमें 84 युवक युवतियों को ऑफर लेटर दिया गया। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय एवं एनआरएलएम द्वारा रोजगार मेलों को आयोजन किया जा रहा है। सीहोर में आयोजित रोजगार मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम ने 42, ट्राईडेट बुदनी ने 7, इंफोटेक एजुकेशन सोसायटी भोपाल प्रशिक्षण संस्‍था ने 66, वेल्‍सपन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 34, हर्बल लाइफ ने 53 युवक युवतियों को प्रारंभिक चयन किया। मेले में जिन कंपनियों ने ऑफर लेटर दिया गया है उनमें भारतीय जीवन बीमा निगम ने 20, ट्राईडेट बुदनी ने 5, वेल्‍सपन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड ने 06, हर्बल लाइफ ने 53 युवक युवतियां को ऑफर लेटर दिया। रोजगार मेलेमें आई रंजना, नीतू, शारदा, नीलम,मेघा ने बताया कि यह मेला हमारे लिए बहुत उपयोगी रहा। इसमें आई कंपनियों द्वारा चयन कर ऑफर लेटर दिया गया।


जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 1089 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 265, श्यामपुर से 170, विकासखंड नसरुल्लागंज से 157,  आष्टा से 236,  बुधनी से 136 तथा इछावर से 125 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 233818  हैं। जिनमें से 221824  सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 757 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1781 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। 

कोई टिप्पणी नहीं: