बिहार : भ्रष्टाचार कर रहें हैं अधिकारी, सब का मिलता है उनका हिस्सा : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

बिहार : भ्रष्टाचार कर रहें हैं अधिकारी, सब का मिलता है उनका हिस्सा : तेजस्वी

tejaswi-yadav-blame-nitish
पटना : नीतिश सरकार में अफसरशाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले सरकार के मंत्री मदन सहनी तो अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। तेजस्वी ने सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है।अधिकारी सीना तान सरकारी काम में लापरवाही कर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को बढ़ावा देते है। जनप्रतिनिधियों को अपमानित करते है और नागरिकों को तो पाँव के धूल बराबर नहीं समझते। पर सरकार व मंत्रियों को इससे क्या?उन्हें तो बंदरबांट में अपने हिस्से से मतलब है। इसके साथ ही एनडीए सरकार में सत्तारूढ़ दल व बेखौफ अफसरों के लिए भ्रष्टाचार बाएँ हाथ का खेल बन गया है। दोनों मिलकर अवैध कमाई करते हैं और नागरिक घूस, सरकारी बेपरवाही, परेशानी व भ्रष्टाचार के दुष्चक्र में पिस कर रह जाते हैं।जनता भटक भटक कर रह जाती है पर सुनवाई, कार्रवाई का नामोनिशान नहीं होता। गौरतलब है कि, तेजस्वी यादव शुरू से ही बिहार सरकार और इनके अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं।अब एक बार फिर उन्होंने फिर से कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से कोई मतलब नहीं है। बिहार में अधिकारी और मंत्रियों के बीच घूस के पैसों का बंदरबांट हो रहा है। यहां के अफसरों के लिए तो भ्रष्टाचार बाएँ हाथ का खेल बन गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: