माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम
झाबुआ,। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे म.प्र. के 20 जिले जिसमें आबादी सर्वे की कार्यवाही पूर्ण हो चूके हुए ग्रामों में हितग्राहीयों को इलेट्रॉनिक रूप से अधिकार अभिलेख वितरित करके किया जाएगा। जिले के हितग्राही/लोकार्पण या भूमि पूजन की परिसंपत्तियां स्थित है पर स्थानीय कार्यक्रम मुख्य कार्यक्रम के 30 मिनट पूर्व स्थानीय जनप्रतिनियों की उपस्थिति में प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्यक्रम से त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्था के पदाधिकारीयों, ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों को जोड़ा जाए तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा ग्राम पंचायतों को भी उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित करें।
जनजातीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन का आगमन 5 अक्टूंबर को
झाबुआ,। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज जी चौहान झाबुआ में दिनांक 5 अक्टूबर को जनजातीय सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में हेलीपेड का निरीक्षण एवं शासकीय पॉलेटेक्नीक कॉलेज ग्राउण्ड़ झाबुआ जहां पर सभा आयोजित होगी उसका निरीक्षण किया एवं इस संबंध में जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुश्री रेशम गामड़, महाप्रबंधक पीआईयू श्री ए.एस.भिण्डे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, एसडीओ पीआईयू श्री साल्वे, एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.शुक्ला, प्राचार्य पोलेटेक्नीक कॉलेज श्री गिरीश गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे।
डीलर द्वारा वाहन का पंजीयन निर्धारित समय-सीमा में न कराने पर आरटीओ ने ट्रेड किया रद्द
झाबुआ। जिला झाबुआ अंतर्गत स्थित नवकार ऑटोमोबाइल्स के विरुद्ध वाहन का रजिस्ट्रेशन समय से न कराने पर तजव कृतिका मोहटा द्वारा ट्रेड रद्द करने की कार्यवाही की गई है। ग़ौरतलब है कि शिकायतकर्ता सतीश चंद्र प्रजापति द्वारा दिनांक 15.07.2021 को आरटीओ कार्यालय में इस बाबत शिकायत की गयी थी कि डीलर श्री दिव्य चोपड़ा द्वारा शिकायतकर्ता को लोकडाउन अवधि के दौरान एक टीवीएस बाइक बेची गयी थी लेकिन डीलर द्वारा निर्धारित समयावधि में वाहन का पंजीयन नही कराया गया। आरटीओ द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच करते हुए यह पाया की डीलर द्वारा वाहन पंजीयन की मानक प्रक्रिया का पालन नही किया गया है अपितु आज दिनांक तक शिकायकर्ता के वाहन के पंजीयन का आश्वासन देता रहा,जबकि वाहन बीएस 04 सीरीज़ का है जिसका पंजीयन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत सम्भव ही नही है, शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में भी जब डीलर के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की गयी थी तब डीलर द्वारा पुलिस के समक्ष शिकायतकर्ता को पैसे लौटाने का लिखित रूप में अभिवचन किया गया था परंतु जब उक्त अभिवचन का पालन समय सीमा में न करने पर परेशान होकर शिकायतकर्ता ने आरटीओ से शिकायत की। आरटीओ द्वारा की गयी जाँच में नवकार डीलर के विरुद्ध भारी अनियमितता पाई गई । इस प्रकार सम्पूर्ण प्रकरण में तजव ने जांच के बाद डीलर का व्यवसाय प्रमाण पत्र रद्द कर दिया है। आरटीओ द्वारा अन्य डीलरों को भी हिदायत दी गयी है कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा शासकीय नियमानुसार ही कार्य सम्पादित करें ,आगामी दिनो में प्रत्येक डीलर की एजेन्सी में अकस्मात् त्ज्व् अमले द्वारा जाँच की जाएगी जाँच में दोषी पाए गए डीलरों के ट्रेड निलम्बन अथवा रद्द करने की कार्यवाही होगी। साथ ही आरटीओ द्वारा उक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ को भी प्रतिवेदन लेख किया गया है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष दर्षनसिंह चौधरी एवं प्रदेष महामंत्री दिलीप पटोदिया 1 अक्टूबर को झाबुआ जिले के दौरे पर, रॉयल गार्डन में समारोह में करेंगे षिरकत
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मप्र अध्यक्ष्र दर्शनसिंह चौधरी एवं मप्र महामंत्री दिलीप पटोदिया झाबुआ जिले के प्रवास पर रहेंगे। जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री कलमसिंह भाबर ने बताया कि 1 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे रॉयल गार्डन मंे समारोह का आयोजन होगा। जिसमें उक्त दोनो पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी एवं कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी तथा गौरव खंडेलवाल भी विषेष तौर पर मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में भाजपा के सभी जिला पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठांे के सभी जिला पदाधिकारियों, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठों, मंडल पदाधिकारियों, जिले में निवासरत सांसद व वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व जनपद अध्यक्ष, वर्तमान जनपद अध्यक्ष, पूर्व जनपद सदस्य व वर्तमान जनपद सदस्य वर्तमान सरपंच पूर्व सरपंच, उप-सरपंच, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, वर्तमान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, वर्तमान प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, वर्तमान सोसाइटीयों के अध्यक्ष, पूर्व सोसाईटियों के अध्यक्ष पूर्व मंडी अध्यक्ष, वर्तमान मंडी अध्यक्ष एवं जिले से तड़वी-पटेल सहित जिले के सभी कृषकगण मौजूद रहेंगे।
मिसेज इंडिया शीतल चौहान का शकुंतला महाविद्यालय व पटेल पब्लिक स्कूल द्वारा हुआ सम्मान
थांदला। पंछी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर, मिसेज इंडिया श्रीमती शीतल चौहान का शकुंतला महाविद्यालय व पटेल पब्लिक स्कूल थांदला द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पटेल पब्लिक स्कूल के व शकुंतला कॉलेज के छात्रों से मिलकर श्रीमती चौहान अभिभूत हुई उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां आकर मुझे बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है श्रीमती चौहान का स्वागत करते हुए संस्था संचालक राहुल मुथा ने उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत करवाया वही उनके विद्यालय पर प्रथम आगमन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में पंछी बचाओ अभियान समिति के जिलाध्यक्ष समकीत तालेरा व भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, संस्था से श्रीमती सुमन भट्ट, श्रीमती सोनिया झाला, रीना नायक, भव्या सोनी, जयंत व्यास, रुकमा मेहते, व समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
राज्य षिक्षक संघ की जिला बैठक संपन्न, षिक्षकों की विभिन्न मांगांे और समस्याओं पर प्रांताध्यक्ष जगदीष पाटीदार ने प्रदान किया मार्गदर्षन, बडी संख्या में षिक्षक-षिक्षिकाएं रहे मौजूद
पुरानी पेंषन बहाली पर भी चर्चा
उक्त समस्त मांगो व समस्याओं पर समस्याओं पर प्रांताध्यक्ष श्री यादव द्वारा भी अपनी बात रखी गई व इन्हें शासन स्तर पर सुलझाने का आष्वासन दिया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील दुबे भी उपस्थित रहे। जिनका मंच पर प्रांताध्यक्ष ने सम्मान किया। संचालन संघ के जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष प्र्रकाष पालिवाल ने पुरानी पेंषन बहाली को लेकर अपने विचार रखे। सीताराम भूरिया ने ब्लाक स्तरीय समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में बड़ी संख्या में मातृषक्ति भी मौजूद रहे।
यह रहे उपस्थित
बैठक को सफल बनाने मे दरियावसिंह राठौर, नरेन्द्र डामोर, रूपेन्द्रसिंह राठौर, महेन्द्रसिंह गेहलोत, रमेष गवली, जॉन भाबोर, भरत गारी, अमरसिंह सोलंकी, दषमसिंह बघेल, सूर्यप्रकाष डावर, कैलाष वसुनिया, श्रीमती कांता खड़िया, दिपेष कटारा, प्रमोद सिसौदिया, श्रीमती मीना कटानरा, अनिता मुवेल, प्रेमकुवर शक्तावत, सुरेन्द्र द्विवेदी, राजेष कत्थक, अब्दुल हमीद खान, विवेक दुबे आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता संबंधी अच्छे कार्यों के लिए रहवासियों को किया गया पुरस्कृत, सार्वजनिक सुविधाघरों में सफाई करवाकर नागरिकों से मांगे गए फिडबैक
शौचालयांे की सफाई की गई
इसी प्रकार नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत दिनांक 29 सितंबर, बुधवार को सार्वजनिक शौचालय बस स्टैंड एवं जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित शौचालय की विशेष साफ-सफाई करवाई जा कर उपस्थित केयर टेकर को नागरिकों से फीड बैक दिलवाए जाने एवं स्वच्छता एप डाउनलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बस स्टैंड पर नपा सीएमओ द्वारा नागरिकों से भी शहर की स्वच्छता संबंधी चर्चा उनसे फीड बेक दिए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।
एकता परिषद् की अमन-षांति यात्रा बड़ी हिड़ी से गोमला पहुंची, ग्रामीणांे से विभिन्न मुद्दों पर की गई बातचीत
बच्चांे को अच्छी षिक्षा ग्रहण करवाएं
एकता परिषद् की जिला संयोजक दुर्गा पंवार ने बताया कि बुधवार को यात्रा का नौवा दिन रहा। आज बच्चों के खेल और शिक्षा को लेकर बात की गई। बताया गया कि यदि बच्चों को स्कूल भेजना शुरू करेगें तो वह पढ़-लिखकर बढ़ा बन सकेगा तथा उसका भविष्य संवरेगा। शांति यात्रा के माध्यम से वन भूमि के मुद्दों को लेकर भी बात की गई। साथ ही सरकार की योजनाआंे को पात्र हितग्रहियों तक पहुंचाने में युवाओं की भागीदारी पर भी बल दिया गया। पदयात्रा में एकता परिषद के कार्यकर्ता मांगूभाई मेडा, करण हटिला, अनिता बहन, रणसिंह भाई, हरिभाई आदि उपस्थित थे।
मप्र विद्युत कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था मर्यादित झाबुआ की वार्षिक आम सभा हुई संपन्न, कोरानाकाल मंे दिवगंत सदस्यांे को दी गई भावांजलि, वर्ष 2020-21 में संस्था ने करीब 15 लाख का लाभ अर्जित किया
अतिथियांे ने की संस्था के कार्यों की सराहना
संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर (नंदुभाई) ने बताया कि संस्था को जो लाभ हुआ है, उसके लाभांश का वितरण सदस्यों को दीपावली तक कर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि ेश्री खरते साहब एवं एसडी मंडलोई ने संस्था के कार्याे की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए संस्था के निरंतर उन्नति की कामना की। संस्था द्वारा किए गए कार्याे का वाचन एवं संचालन मोहित गुप्ता ने किया। अंत मे आभार कैलाश पाटीदार एवं भगवती प्रसाद जायसवाल ने माना।
इन्होंने प्रदान किया विषेष सहयोग
कार्यक्रम मंे झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। वहीं आयोजन को सफल बनाने में जोआखिम निनामा, ललित माहेष्वरी, दिनेश सांवरिया, दिनेश पटेल, राजेश पांडे, प्रहलादसिंह चौहान ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम कोविड के नियमांे के पालन के साथ संपन्न हुआ।
म.प्र. शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत लाभान्वितों हितग्राहियों का सम्मेलन
2 अक्टूबर को जिले के प्रत्येक ग्राम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन
झाबुआ,। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं ग्राम सभा/आम नागरिकों को संबोधित किया जाएगा। अतः प्रत्येक ग्राम में 2 अक्टूबर को उक्त समय में ग्राम सभा करना तथा जल एवं स्वच्छता समिति व ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उक्त प्रसारण को देखने/सुनने की उचित व्यवस्था की जावे, जिससे आम नागरिक प्रसारण को सुविधाजनक तरीके से देख व सुन सके। 2 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के संबंध में विचार हेतु स्थाई तथा स्थानीय कार्य सूची (एजेंडा) के साथ-साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों के प्राप्त एजेंडा बिन्दु सम्मिलित किए जाएगें। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021
झाबुआ,। भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएं वर्ष 2021-22 हेतु भारत सरकार द्वारा निर्मित नेशनल स्कार्लसिप र्पोटल पर प्री मेट्रिक कक्षा पहली से 10वी तक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नवीन/नवीनीकरण अल्पसंख्यक विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है तथा पोस्ट मेट्रिक कम मीन्स छात्रवृत्ति के नवीन/नवीनीकरण आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।
एक जिला एक उत्पाद कड़कनाथ प्रोजेक्ट की विस्तृत समीक्षा एसीएस श्री जे.एन. कंसोटिया द्वारा की गई
आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ,। श्री अनिल भाना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के ग्राम सेमलिया के कृषक श्री जोसफ मेडा की 35 वर्षी पत्नि श्रीमती हुरा की 1 सितंबर 2021 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 1901/रीडर 1/दिनांक 21.09.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतिका के वारिसान में उसके पति श्री जोसफ पिता श्री बाला मेडा को दी जावेगी।
2 अक्टूबर 2021 (गांधी जयंती) दिन शनिवार को शुष्क दिवस घोषित
झाबुआ। 2 अक्टूबर 2021 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आबकारी आयुक्त ग्वालियर के पत्र क्रमांक 150 दिनांक 15.05.2021 देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर ब्रिकी के निष्पादन व्यवस्था वर्ष 2021-22 के निर्देश की कंडिका 42 के अनुसार 2 अक्टूबर 2021 (गांधी जयंती) दिन शनिवार को शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त शुष्क दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा का विक्रय पर प्रतिबंध रखा गया है। कलेक्टर श्री मिश्रा के आदेश दिनंाक 28 सितंबर में शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त देशी मदिरा दुकाने/विदेशी मदिरा दुकाने और उनसे संलग्न गोदाम एवं मद्यभण्डागार को पूर्णतः बंद रखा जावे एवं मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भण्डारण पर सख्ति से रोक लगाई जावे और किसी भी अधिकृत/अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का क्रय-विक्रय और अवैध परिवहन न होने पाए। यह सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा ई-दक्ष टेªनिंग सेंटर झाबुआ में टेªनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया
झाबुआ,। संचालनालय, कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को ई-दक्ष टेªनिंग सेंटर झाबुआ में टेªनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड द्वारा निर्देश जारी किए गए है जिसमें आई.एफ.एम.आई.एस. साफटवेयर के संचालन में समय-समय पर आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, कार्यालय के कर्मचारियों के अज्ञानता एवं अनुभव की कमी के कारण कई प्रकार की तकनीकी ़त्रुटी हो जाती है। जिससे शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को उनके स्वतों का भुगतान प्राप्त होने में अनावश्यक विलंब होता है। उक्त प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर्स द्वारा मॉड्यूल के समस्त गतिविधियों के संबंध मंे विस्तृत प्रशिक्षण देंगे।
‘‘अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी गुरजी कुछ ही घंटों में झाबुआ पुलिस गिरफ्त में‘‘
घटना का खुलासा - कुल्हाडी से मारकर प्रमिला की निर्मम हत्या करने जेसी सनसनीखेज घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा आरोपी गुरजी को तत्काल पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु कुछ विशेष बिंदुओ पर कार्य करने हेतु थाना प्रभारी कल्याणपुरा का बताया गया।उक्त घटना को देखते हुए थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम द्वारा टीमे गठीत कर आरोपी गुरजी को पकड़ने हेतु लगया गया। आरोपी गुरजी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे थे। आरोपी के होने की संभावनाओं वाले स्थानों पर दबीशे दी गई। आरोपी गुरजी भाग कर जायेगा तो जायेगा कहा, इस हेतु आरोपी के परिचितों के यहां सघन पूछताछ की गई। आरोपी गुरजी खेड़ी पिटोल का होने से पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा चौकी प्रभारी पिटोल को कल्याणपुरा क्षैत्र में हुई हत्या में सहायता करने हेतु लगाया गया। इस हेतु चौकी प्रभारी पिटोल को अपने मुखबीर तंत्र को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया। इतने में विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी गुरजी को फुलमाल चौराहे पर देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर आरोपी गुरजी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी गुरजी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त की गई। इस प्रकार झाबुआ पुलिस द्वारा कुछ ही घंटो में इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर आरोपी गुरजी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपीगुरजी पिता पारू सिंगाडिया निवासी खेड़ी पिटोल
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. के.एल. डांगी, चौकी प्रभारी पिटोल उनि रमेश कोली, प्रआर. 89 रईस, आर. 44 लोकेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें