हेल्थ कार्ड: आमजन को स्वास्थ्य लाभ का वरदान : विकास झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

हेल्थ कार्ड: आमजन को स्वास्थ्य लाभ का वरदान : विकास झा

  • स्वस्थ भारत से होगा,  समृद्ध भारत का निर्माण:  पंकज शांडिल्य

health-card-uttrakhand
हरिद्वार। एनयूजे (आई) के इकाई उत्तराखंड प्रदेश-कोषाध्यक्ष व जर्नलिस्ट वेलफेयर क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव विकास झा ने कहा कि रैंकर्स हॉस्पिटल के सौजन्य से लोगों को हेल्थ कार्ड की सुविधा दी जा रही है। यह कार्ड ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित होने वाला है, जो आर्थिक कमजोरी के चलते अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है और ईलाज के अभाव में घुट घुट कर मरने के लिए मजबूर है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के ईलाज में मदद के लिए रैंकर्स हॉस्पिटल की टीम समाज के संपन्न वर्ग के लोगों को जोड़कर चिकित्सा सुविधा का लाभ देने का प्रयास कर रही है।  गुरूवार को रैंकर्स हॉस्पिटल, सलेमपुर बहादराबाद में जनहित दिव्यांग सेवा, लक्सर के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया।   हैल्थ कार्ड वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष विकास झा के द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर आर एल फाउंडेशन व रैंकर्स हॉस्पिटल के संस्थापक पंकज शांडिल्य ने कहा कि चिकित्सा पर सबका अधिकार है। लेकिन बढ़ती महंगाई के दौर में हर व्यक्ति को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। हर व्यक्ति का ईलाज कराना किसी भी सरकार के बूते की बात नहीं है। इसके लिए समाज के संपन्न वर्ग के लोगों को आगे आना होगा। क्योंकि स्वस्थ भारत से ही समृद्ध भारत का निर्माण होगा। आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ महेंद्र राणा ने कहा कि समाज के दिव्यांग वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने का मौका देने के लिए रैंकर्स हॉस्पिटल के संस्थापक पंकज शांडिल्य का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अमित सहरावत ने हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हेल्थ कार्ड लाने पर ओपीडी निशुल्क रहेगी और अन्य छूट का भी लाभ मिलेगा। इस मौक़े पर संचालक आदित्य राज सैनी, डा हसन , डा  फैजान एवम्  कुलवीर सैनी सहित कैंप प्रबन्धक यास्मीन, वीनस, तौसीफ, समीर एवम् अन्य सहयोगी जनहित दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: