बिहार : नीतीश को बिहार की नहीं जाति की चिंता है : चिराग पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 सितंबर 2021

बिहार : नीतीश को बिहार की नहीं जाति की चिंता है : चिराग पासवान

nitish-worried-about-cast-chirag
बक्सर : बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार पर सिधा निशाना साधते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को जाति की चिंता है बिहार की नहीं। जब यहां प्रदेश के अनेक जिले बाढ़ से प्रभावित थे। तब वे दिल्ली जातिय जनगणना के लिए गए थे। हमेशा से उनकी राजनीति जाति और मजहब की धुरी पर  घूमती रही है। कभी दलित को महादलित बना दिया, कहीं पिछड़ा को अति पिछड़ा तो मुस्लिम को पासमांदा। लोजपा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लेकर चलने वाली पार्टी है। यह बातें चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान शनिवार शाम कहीं। वे आशीर्वाद यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, प्रति वर्ष बिहार में बाढ़ आती है। लेकिन, आज तक उस दिशा में ठोस कार्य नहीं हुआ। क्योंकि उन्हें विकास की चिंता नहीं। वे जितना समय मुख्यमंत्री कार्यालय में नहीं बिताते उससे कहीं ज्यादा समय पार्टी की राजनीति में देते हैं। बक्सर पहुंचने पर उनका रोड शो शहर में निकला। नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने वीर कुंवर सिंह व ज्योति प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे शहर के एक होटल पहुंचे। जहां उनकी पार्टी के सभी नेता उपस्थित रहे। वहीं प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी। उनके साथ पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय और बक्सर के लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: