पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक विडियो को लेकर बिहार निर्वाचन आयोग के यहाँ शिकायत करने वाले जदयू और भाजपा नेताओ को विशेष कोचिंग करने की सलाह दी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चरण वार आचार संहिता लागू किया गया है। नेता प्रतिपक्ष का वीडियो जहाँ का है, वहाँ दिसम्बर में चुनाव है। इसलिए वहाँ अभी आचार संहिता नहीं लगा है। साथ ही पंचायत का चुनाव नही तो दल के आधार पर हो रहा है और न तेजस्वी जी पंचायत का चुनाव लड़ने जा रहे हैं । इसलिए यह वीडियो कहीं से भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। सरकार की सहायता जिन जरूरतमंदों को नहीं पहुंच रही है उसे तेजस्वी यादव द्वारा किसी प्रकार का मदद पहुंचाना, यदि जदयू भाजपा नेताओं की नजर में गलत है तो उनकी सरकार है वे तेजस्वी यादव को गिरफ्तार कर लें । बता दें कि तेजस्वी यादव का रुपया बांटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि लालू परिवार के किसी सदस्य को यदि राजद शासन के समय चारा-अलकतरा घोटालों और काम के बदले जमीन लिखवाने जैसे भ्रष्टाचार से कमाई गई सम्पत्ति से गरीबों की कुछ मदद करनी होती, तो वे अच्छे स्कूल-अस्पताल खोलवाते। तेजस्वी यादव ने नकद रुपये बाँट कर गरीबों की मदद नहीं की, बल्कि भिखारी की तरह उनका अपमान किया। नेता प्रतिपक्ष का यह आचरण आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी इस वीडियो को लेकर शिकायत की थी। नीरज ने कहा था कि यह चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। निर्वाचन आयोग जल्द इसपर एक्शन ले।
रविवार, 12 सितंबर 2021
बिहार : जदयू और भाजपा के प्रवक्ता कोचिंग लें पहले : राजद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें