विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अक्टूबर

माधव उद्यान नीमताल विदिशा एवं वेतबा नदी को प्रदूषण रहित किए जाने  एवं शहर से लगे हुये सौंठिया फाटक, सागर पुलिया, बराखेडा अण्डर ब्रिजों में तकनीकी सुधार हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही हो-शशांक भार्गव


vidisha-news
विदिशाः-विदिशा विधायक शशांक भार्गव द्वारा सप्ताह भर में पूर्व माधव उद्यान का निरीक्षण कर नीमताल में सीवेज का पानी मिलने से रोकने के निर्देश दिए थे एक सप्ताह बीतने के बाद भी समस्या का हल ना हाने, अंडरब्रिजो में पानी भरने से आवागमन बाधित होने एवं अन्य जनसमस्याअेा को लेकर माधव उद्यान के सामने दोपहर 3 बजे से विधायक भार्गव के नेत्तृव में कांग्रेस कार्यक्रर्ताओ ने धरना दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि माधव उद्यान शहर का एक मात्र उद्यान है लेकिन नगरपालिका की लापरवाही से वो भी घूमने लायक नही बचा। सीवेज पंप हाऊस व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के ओवरफ्लो से गंदा पानी सीधे वेतवा नदी में मिलाया जा रहा है। जनता जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं। नगरपालिका के अधिकारी जनसमस्याओं की अनदेखी ना करे, उनकी जबावदेही सिर्फ जनता के लिए है। विधायक भार्गव ने अंडरब्रिजो में पानी भराव के कारण आवागमन बाधित होने के लिए रेल्बे के अधिकारियो को दोषी ठहराते हुए कहा कि तकनीकी रूप से अंडरब्रिज का निर्माण कार्य नही होने से ये परेशानी हो रही हे रेल्बे की जिम्मेदारी है कि वे जनता के सुलभ आवागमन के लिए न्यू अरिहंत बिहार से बराखेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य करवाये एवं नीमताल ओवरब्रिज से एक लेंग हरिपुरा की ओर व एक लेंग इंद्रा कॉम्पलेक्स की ओर बनवाएंे। गौशालाओ को लेकर विधायक भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में आज कई जगह गौशालाए बनकर तैयार हो गई है, लेकिन उनमें गौवंश के संरक्षण हेतु अभी तक बनी हुई गौशालाओ ंका शुभारंभ नहीं किया जा रहा। गौवंश सडकों पर एवं किसानों के खेतो में विचरण कर रहा है घटना दुर्घटना का शिकार हो रहा और गौशालाए खाली पडी है, इस प्रकार की अनदेखी एवं लापरवाही को ध्यान में रखते हुये मैं एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम जम्बार में निर्मित गौशाला का आगामी शनिवार को शुभारंभ करेंगे। चरणवद्ध तरीके से हम क्षेत्र में निर्मित गौशालाओं का शुभारंभ करेगे जिसमें प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारीगण उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करे तो उचित होगा ।  पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेश मोतियानी व अजय कटारे ने कहा कि हरिपुरा अंडरब्रिज व बंटीनगर अंडरब्रिज लाईनपार आबादी को शहर से जोड़ने के मुख्य रास्ते है लेकिन पानी भरने के कारण दोनो अंडरब्रिजो के 6 से 8 माह तक आवागमन बाधित रहता है। रेल्बे अधिकारियो ने धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जितनी फुर्ती पानी खाली करने से दिखाई है उतनी ही जिम्मेदारी हमेशा दिखाये। अगली बार पानी भरने की समस्या आई तो अंडरब्रिज के ऊपर रेल पटारियो पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर धरना स्थल पर उपस्थित रहने वालों में प्रमुख धरना प्रदर्शन को रघुवीर सिंह रघुवंशी, प्रभुदयाल यादव, तुलसीराम मीना, महेंद्र यादव, नंदकिशोर शर्मा, नरेंद्र रघुवंशी, बाबूलाल वर्मा, जिनेश जैन, अजय कटारे, दीवान किरार, मेहमूद कामिल, अंशुज शर्मा, सुशील शर्मा, वैभव भारद्वाज, अनिल यादव, जितेंद्र तिवारी, बृजेन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र सक्सेना, बसंत पीतलिया, दीपक कपूर, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, मानव तम्रकार, सोनू यादव, जितेन्द्र यादव, डॉ. निशीथ मिश्रा, अब्दुल हक, लालू लोधी, शादब शेख, अवधेश प्रताप सिंह, कोमल जाटव, शहजाद खां, इमरान जावेद, धन्नालाल कुशवाह, जवाहर कुशवाह, जावेद मंसूरी, वीपे रघुवंशी, माधो सिंह अहिरवार, नीलू चौधरी, रामराज दांगी, जेपी चतुर्वेदी, मनोज कुशवाह, राजकुमार डीडोत, मोनू पाल, पर्वत गोड़, नवीन श्रीवास्तव, मनेाज राजपूत, सरूण गुप्ता, सुमित शर्मा, अमन दीक्षित, यश शर्मा, ओ.पी. सोनी, महाराज सिंह ठाकुर, प्रकाश बलोठिया, मनोज जाटव, भानू दरबार, विकास विजवे, विष्णु राय, संजीव प्रजापति, घनश्याम शर्मा, खिलान सिंह शक्या, लक्ष्मण ंिसह कुशवाह, गोलू शर्मा, नारायण प्रसाद भार्गव, नीलेश शर्मा, कुलदीप रघुवंशी, निरंजन सिंह दांगी, टीटू जाटव,  राहुल रघुवंशी, दीपक दुबंे निरंजन सिंह परिहार, शैलेन्द्र सिह रघुवंशी, दिनेश मालवीय, ओ.पी. शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।


राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस : शहीद आरक्षक श्री प्रदीप शर्मा के पुत्र आरक्षक श्री शिवा शर्मा का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया


vidisha news
पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्य वेदी पर शहीद हुए अधिकारी एवं जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई।    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री शशांक भार्गव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला द्वारा सर्वप्रथम शहीदों को भावभीनी सलामी पश्चात शहीद हुए जवानों का नाम वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये गये। साथ ही कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शहीद आरक्षक श्री प्रदीप शर्मा के पुत्र आरक्षक शिवा शर्मा का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया है।  कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, सहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, जिला खेल अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।


पुलिस झंडा दिवस पर आयोजन, दौड़ एवं रस्सा खींच प्रतियोगिता


vidisha news
पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आज पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। उपरोक्त प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों में आमजनों के साथ-साथ पुलिस एवं अन्य विभागो के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने जौहर दिखाए है। पुलिस झंडा दिवस के तहत आज सौ मीटर की दौड़ तथा रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उपरोक्त आयोजन के तहत शुक्रवार 22 अक्टूबर को ताईक्वांडो व ब्हालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेताओें को प्रतियोगिता समापन दिवस 31 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। पुलिस झंडा दिवस पर प्रारंभ हुई खेल प्रतियोगिताओं के शुभांरभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, सहायक कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें।


कोविड टीकाकरण केन्द्रो पर कार्यक्रमों का आयोजन


vidisha news
देश में सौ करोड़ से अधिक नागरिको को आज कोविड 19 टीकाकरण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिला मुख्यालय के दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र टीकाकरण सत्र स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराने की जो निःशुल्क सुविधा दी है उसका हम सबने लाभ उठाया है। उन्होंने टीकाकरण से वंचित नागरिकों से अपील की है कि वे स्वंय एवं परिवार को कोविड की महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रामक जानकारियों को हर स्तर पर दूर करने का प्रयास किया गया है अतः किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें।

               

शपथ

आयोजन स्थल पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों, अधिकारी,कर्मचारियों को विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के द्वारा शपथ दिलाई गई जिसका मुख्य उद्धेश्य हम ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर टीकाकरण कराएंगे जिनके द्वारा अब तक कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण नही कराया गया है।


सम्मान

जिले में सर्वाधिक 35 हजार 238 नागरिकों का टीकाकरण करने वाली एएनएम श्रीमती लक्ष्मी बंसल का आज टीकाकरण सत्र स्थल दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने सम्मानित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि विदिशा जिले में 12 लाख 62 हजार 880 से अधिक नागरिकों का गत दिवस तक टीकाकरण कराया जा चुका है। उन्होंने महत्वपूर्ण अभियान में आमजनों से सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर बीएमओ डॉ सतीश मौर्य, डीएचओ थ्री डॉ भूपेन्द्र सिंह चौहान, मेडिकल आफीसर डॉ गजेन्द्र बघेल, डाटा इन्ट्री आपरेटर श्री हेमंत कुलश्रेष्ठ, डाटा मैनेजर श्री हरिओम वर्मा, के अलावा जिला कोल्ड चैन मैनेजर श्री राजेश कुमार अहिरवार के अलावा मीडिया आफीसर श्री बीएस दांगी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें। 


आयोग के लंबित आवेदनों की समीक्षा


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज विभिन्न आयोगो से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर संबंधित विभागो के द्वारा निराकरण आवेदनों की समीक्षा की। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी सुश्री अनुभा जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। कलेक्टर श्री भार्गव ने आज स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर हुई कार्यवाही की समीक्षा की है। उन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य आयोगों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित कर संबंधित आयोग को पालन प्रतिवेदन समयावधि में अनिवार्यतः प्रेषित करने के निर्देश दिए है।


जांच पड़ताल जारी


vidisha news

मिलावट के खिलाफ सख्त कार्यवाही के तहत जिले में जांच पड़ताल जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती एडबिन ई पन्ना ने बताया कि गुरूवार को विदिशा नगर के देहात थाना के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित राजस्थान मिष्ठान भण्डार में भण्डारित खाद्य सामग्री की जांच पड़ताल कर सेम्पल लेने का कार्य किया गया है।


प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ, आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित


सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फ्लैगशिप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जून 2020 से प्रांरभ हो गई है। योजना अंतर्गत वर्ष 2022- 23 हेतु योजना का लाभ लेने हेतु मत्स्य कृषक जिले के निवासी 30 अक्टूबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। योजना अंतर्गत साईकिल विथ आईबाक्स, मोटर साईकिल, विथ आईबाक्स थ्री, व्हीलर आईस बाक्स, कियोस्क निर्माण खुदरा बाजार, स्वयं की भूमि मे तालाब निर्माण , जलाशयो मे मत्स्यबीज फिंगरलिंक का संचयन, आर ए एस बायोफ्लाक ,केज कल्चर, पेन कल्चर, शीत भण्डारण, फिशफीड मील अन्य योजना संचालित है। उन्होने बताया कि उक्त गतिविधियो हेतु अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के हितग्राहियो को इकाई लागत का 60 प्रतिशत एवं शेष वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक मत्स्योद्योग से प्राप्त की जा सकती है।


समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों पर 31 दिसम्बर तक विशेष छूट का लाभ उठाये


विदिशा में ग्रामोद्योग एम्पोरियम पर समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों पर 31 दिसम्बर तक विशेष छूट का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामोद्योग एम्पोरियम में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योग उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार सह विक्रय के लिए खादी तथा ग्रामोद्योग एम्पोरियम तहसील चौराहा देवास पर समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों जैसे लेडिज एवं जेंटस कुर्ते, शर्ट, रंगीन एवं सफेद शटिंग कपडा, योगा आसन, सिल्क साडियां, ऊनी कम्बल एवं शॉल आदि पर 20$10$10 प्रतिशत विशेष छूट एवं ग्रामोद्योग सामग्रियों जैसे अचार, मसाले, फेश वाश, शैम्पू पर 20$10 प्रतिशत विशेष छूट दी जा रही है।


सहकारिता विभाग ने समितियों के पंजीयन की ऑनलाइन सुविधा शुरू की


सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों के पंजीयन की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। समितियों के पंजीयन के लिये ऑनलाइन पोर्टल icmis.mp.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर सहकारी समिति का पंजीयन कराया जा सकता है। नवीन संस्था के लिये आवेदक लिंक पर जाकर एमपी ऑनलाइन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। उसे पोर्टल पर अपना लॉगइन क्रिएट करना होगा। इसके लिये आधार से लिंक मोबाइल नम्बर प्रविष्टि कर ओटीपी सत्यापन कराना होगा। प्रस्तावित संस्था की जानकारी एवं प्रथम आवेदन की जानकारी भरकर पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद आवेदक का लॉगइन बनेगा। अंशपूंजी का मूल्य दर्ज कर प्रस्तावित सदस्यों के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करके सदस्यता शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आधार नम्बर से वर्चुअल आईडी जनरेट होगा। इसके बाद आवेदक का ऑनलाइन आवेदन विभाग के पोर्टल पर दिखाई देगा, जिसे विभाग द्वारा 45 दिन में पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। यदि आवेदन के परीक्षण में यह पाया जाता है कि संस्था का पंजीयन नहीं हो सकता है तब आवेदन रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: