मोरपा. पताही पंचायत के पंचायत समिति के सदस्य है सुरेश लुइस .पंचायत समिति के सदस्य के रूप में सुरेश लुइस की पहचान सीतामढ़ी जिला से लेकर बैरगनिया प्रखंड के पताही पंचायत तक है.उन्होंने मोरपा कोठी में रहकर जनप्रतिनिधि ही नहीं बल्कि भाई की तरह सेवा दिनरात की है.वे 2016 में पताही पंचायत से चुनाव लड़े और 64 वोट से चुनाव जीतकर पंचायत समिति के सदस्य बने. एक बार भी 2021 में चुनावी समर में कूदने को बेचैन हैं.इस बार राह आसान नहीं है.अबतक त्रिपक्षीय पंचायत के चुनाव परिणाम चौंकाने वाला साबित हो रहा है.दोबारा चुनाव लड़ने वाले अंधिकांश शिकस्त खा रहे हैं. बहरहाल पंचायत समिति के निवर्तमान सदस्य सुरेश लुइस कहते हैं कि मैंने 2016 में चुनाव फतह कर चुका हूं.मैंने पांच वर्षों तक कार्य किया है.बोलते कार्य के बल पर 2021 में चुनावी समर फतह करने जा रहे है.उन्होंने कहा कि जातपात न करके हरदम हर वक्त जनता की सेवा की जाती है. अपने पंचायत में शादी और श्राद्ध में गरीबो को 50 किलो चावल दिया जाता है.यहां सातवें चरण में चुनाव है. 19.10.2021 से 25.10.2021 तक नामांकन होगा.30.10. 2021 को चुनाव चिन्ह मिलेगा.15.11.2021 को चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना.सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को सम्पन्न कराया जाएगा. इस चरण में 37 जिलों के कुल 63 प्रखंडों में मतदान के कराया जाएगा.
गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021
बिहार : सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें