मधुबनी : आरके कालेज में होगी मतगणना, तयारी पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

मधुबनी : आरके कालेज में होगी मतगणना, तयारी पूरी

counting-prepration-madhubani
मधुबनी, 30 सितम्बर, आज दिनांक-30.09.2021 को पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंo) -सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी डॉ. सत्यप्रकाश के द्वारा दिनांक-29.09.2021 को द्वितीय चरण के 02 प्रखंडो में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफल हुई मतदान का मतगणना कार्य दिनांक-01/02.10.2021 को आर. के. कॉलेज, मधुबनी में कुल-180 टेबल पर 660 मतगणना कर्मियों के माध्यम से निर्धारित है, का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निदेश भी दिया गया l पाया गया की कुल-12 कमरों में मतगणना कार्य किया जाना हैl आमजनों/प्रतिनिधि के वाहनों पर रोक हेतु जिले एवं मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द कुल-6 ड्रॉप गेट बनाया गया l मतगणना स्थल के 200 मीटर इलाकों में 144 धारा लागू रहेगी l मतगणना कक्ष एवं मतगणना टेबल पूर्णतः CCTV कैमरा के निगरानी में है l मतगणना कार्य सम्बंधित प्रखंडो के बूथ संख्या-01 पंचायतो से प्रारम्भ होकर आख़री तक की जाएगी l जिला प्रशासन, मीडिया कर्मी एवं अन्य कर्मियों के ठहरने के लिए अलग-अलग शेड लगाए गए है  निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी(पंo) -सह- जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी, सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे l

कोई टिप्पणी नहीं: