बिहार : गांधी मैदान पटना में संयुक्त रूप से किया स्वच्छता श्रमदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

बिहार : गांधी मैदान पटना में संयुक्त रूप से किया स्वच्छता श्रमदान

cleen-india-in-patna
पटना, , 30 अक्तूबर,  क्लीन इंडिया अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया।  स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में रीजनल आउटरीच ब्यूरो के अपर महानिदेशक शैलेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में ब्यूरो एवं एसएसबी के अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों ने मिलकर पूरे गांधी मैदान में बिखरे प्लास्टिक और अन्य कूड़े- कचरे  को इकट्ठा कर हटाया। एसएसबी की ओर से करीब 70 जवानों ने इस सफाई अभियान में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। यह श्रमदान कार्यक्रम रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा पटना के गाँधी मैदान में “सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती” और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर  आयोजित पांच दिवसीय (31 अक्टूबर से 04 नवंबर, 2021) चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के पूर्व  किया गया। चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान करेंगे। मौके पर अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव तथा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन मौजूद रहेंगे। चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर इंडियन ऑयल (आईओसीएल), डाक विभाग, खादी ग्राम उद्योग आयोग, प्रकाशन विभाग, वस्त्र मंत्रालय के हस्त शिल्प सेवा केंद्र, एसएसबी, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति और आईडीबीआई बैंक के द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के स्टॉल पर प्रतिदिन कोरोना का टीका दिया जाएगा। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन, आदर्शों, संदेशों और सपनों को आम जन तक ले जाना है। इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, स्वच्छता श्रम दान, वृक्षारोपण समेत अन्य कई कार्यक्रम भी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: