नयी दिल्ली 21 अक्टूबर, देश बृहस्पतिवार को एक अरब कोविड टीके लगाने की उपलब्धि के उत्सव में सराबोर रहा। मुख्य समारोह दिल्ली में लालकिले पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में हुआ जिसमें एक काेविड गीत और एक फिल्म का लोर्कापण किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत की इस उपलब्धि को ‘असाधारण’ करार दिया। एक अरब वां कोविड टीका लगने के साथ ही इसकी घोषणा देशभर में एक साथ मुख्य रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी की गयी। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई जानी मानी हस्तियों ने इस उपलब्धि के लिए कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं, चिकित्सकों, नर्सों और सहायक स्वास्थ्य कर्मियों तथा टीका निर्माता कंपनियों, वैज्ञानिकों और अन्य पक्षों को बधाई दी। ओडिशा के रेत शिल्पकार सुदर्शन पटनायक ने समुद्र के किनारे रेत पर कोविड टीकाकरण अभियान के एक अरब टीके पूरे होने के उपलक्ष में कई आकृतियां बनायी। इस उपलब्धि का उत्सव मनाने के लिए पूरे देश में लगभग 200 स्थानों पर आज रात को रंग बिरंगी रोशनी की जा रही है। इनमें तकरीबन 150 ऐतिहासिक स्थल हैं। देश के सभी बंदरगाहों पर खड़े पोतों पर रोशनी की जा रही है। इसके अलावा सभी राज्यों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक सौ जिलों मे विशेष कार्यक्रम किये जा रहे हैं। एक अरब कोविड टीके लगने की घोषणा के बाद श्री मोदी नयी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कोविड टीकाकरण केंद्र गये और स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर मौजूद दिव्यांगजनों और स्वास्थ्य कर्मियों तथा सहायकों से बातचीत भी की। श्री मांडविया ने इसी अस्पताल में चिकित्सकों,नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिठाई बांटी। डब्ल्यूएचओ में दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि इतने थोड़े से समय में इतनी विशाल संख्या में टीका लगाना एक असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक नेतृत्व और सम्बन्धित पक्षों के समर्पण के बिना संभव नहीं था। इस उपलब्धि को इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि अब वैश्विक स्तर पर कोविड टीका सभी की पहुंच के भीतर करने का प्रयास होना चाहिए। सोशल नेटरवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने डीपी के प्रोफाइल के लिए विशेष फ्रेम जारी किये। इन्हें कोई भी व्यक्ति अपनी डीपी में प्रयोग कर सकता है। निजी क्षेत्र की विमानन सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने अपने एक विमान पर 100 करोड कोविड टीका लिखा और एक विशेष वातावरण बनाने का प्रयास किया। देश के सभी प्रमुख अस्पतालों में उत्सव का माहौल रहा और कई कार्यक्रम आयोजित किये। इनमें हल्की फुल्की प्रतियोगितायें, पैदल चाल आदि रही। भारत ने आखिरी दस करोड़ टीके 19 दिन में लगाए जबकि इसी वर्ष 21 जून से शुरू किए गए कोविड टीका करण अभियान में पहले 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन लगे थे।
शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

एक अरब कोविड टीके लगाने से उत्सव में सराबोर भारत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें