नई दिल्ली। नई दिल्ली जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (पटियाला कोर्ट) ने अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के साथ मिलकर नारायणा में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान की अगुवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के जज सुमित आनंद ने लोगों को नशा मुक्ति के प्रति सचेत किया और इसके फायदे बताते हुए प्राधिकरण द्वारा दी रही सुविधाओं के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि इस जागरुकता अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक कर मुफ्त कानूनी सलाह दी जाएगी। यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर प्राधिकरण की ओर से वकीलों की टीम ने लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह दी और लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करते हुए नशे से स्थायी मुक्ति के लिए पटियाला कोर्ट आकर काउंसलिंग की सलाह दी। इस अवसर पर फुट रैली निकाली गई और निरुपमा वढेरा की टीम ने नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को नशा के बुरे असर के बारे में जागरूक किया। इस पहल के बारे में संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने बताया कि नशा से मुक्ति हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इससे परिवार में शांति तो रहती ही है, व्यक्ति स्वस्थ रहता है और परिवार की आमदनी भी बढ़ती है। एक सामाजिक संस्था होने के नाते हम इस मुहिम को आगे भी जारी रखेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि मल्होत्रा, मोनिका जैन गौरव बजाज पूनम मेहता संदीप अरोड़ा, कल्याणी कुमारी, प्रतिमा सिंह, मनीष चोपड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

नशा मुक्ति के लिएजागरूकता अभियान चलाया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें