विश्व मानसिक स्वस्थ्य सप्ताह के अवसर पर रिक्शा से प्रचार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

विश्व मानसिक स्वस्थ्य सप्ताह के अवसर पर रिक्शा से प्रचार

world-mental-health-day
रायपुर. हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस मनाया जाता है. ये दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ के मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ सके और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ ने 10 अक्तूबर 1992 को की थी.2021 विश्व मानसिक स्वास्थ्य वैश्विक जागरूकता अभियान - विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस थीम". वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ.19 मार्च 2021 और अंतिम 13 सितंबर 2021 को लिया गया. आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया के निर्देशानुसार, जिला नोडल अधिकारी डॉ पी के सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र राम के मार्गदर्शन में वी के एन चिकित्सा अधिकारी डॉ रितेश सिंह एन सी डी सलाहकार श्री शेखर राव, एवं श्री वासियर रहमान के सहयोग से विश्व मानसिक स्वस्थ्य सप्ताह (04 अक्टूबर से 11 अक्टूबर) के अवसर पर रिक्शा एवं माइकिंग का कार्यक्रम रखा गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया एवं जिला नोडल अधिकारी  डॉ पी के सिन्हा ने हरी झंडी दिखा के कार्यक्रम का उद्घाटन किये.कार्यक्रम में डॉक्टर पी. के. सिन्हा, जिला नोडल अधिकारी, श्री शेखर राव, डी पी सी  एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से डा. रितेश सिंह, मेडिकल अफसर, सी पी सुमन कुमार, क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट, श्रीमती नीतू केशरी, साइकियाट्रिक नर्स, श्रीमती कल्पना तिर्की, केस रजिस्ट्री ऑफिसर एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: