झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर

प्रदेश के आदिवासी जिलों में स्व.दिलीप सिंह भूरिया का पैसा कानून हुआ लागू।

  • अब गांव के लोगो के साथ गांव की तस्वीर और तकदीर बदलेगें - मुख्यमंत्री 

jhabua news
’झाबुआ।’ मध्यप्रदेश के आदिवासी जिलों में स्व.सांसद दिलीप सिंह भूरिया के नेत्त्व में पैसा कानून देश के संविधान में संशोधन कर बनाया गया था जिसके कारण आज स्व.दिलीप सिंह भूरिया देश भर में अमर हो गये है। उनके बनाये कानून को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार आदिवासी जिलों में लागू कर रही है जिसके तहत अब गांव का विकास गांव का व्यक्ति ग्राम सभामें बैठकर तय करेगा और इसके लिये 15वें वित्त आयोग की राषि सिधे ग्राम सभा को ग्राम विकास के लिये मिलेगी अब भोपाल के वल्लभ भवन और जिले के कलेक्टर के स्थान पर ग्राम सभाओं में निर्णय के आधार पर गांव का विकास की रूपरेखा तय होगी। वहीं आदिवासीयों को वन भूमि के अधिकार दिये जायेगें, आदिवासीयों को घर बैठे राशन दिया जायेगा, नई आबकारी निति लाई जायेगी और आदिवासीयों को महुआ शराब बनाने के लिये छूट देगें, आदिवासीयों को पक्के मकान बनाकर दिये जायेगें।आदिवासीयों के घरों में पिने का पानी पहूंचाया जायेगा, आदिवासी बच्चों की पढाई लिखाई और उच्चषिक्षा के लिये सरकार खर्चा वहन करेगी। प्रदेश में बैगलाक पदों पर भर्तीयां प्रारंभ की जायेगी, आदिवासी नौजवानों को पुलिस और सेना में भर्ती के अवसर दिलाये जायेगें, ग्रामिण स्तर पर ग्राम इंजिनियर बनाये जायेगें। आदिवासीयों पर पुलिस द्वारा बनाये गये अपराधों के छोटे छोटे सारे प्रकरण सरकार वापस लेगी‌। हर साल झाबुआ में झाबुआ उत्सव के नाम से जनजातिय सम्मेलन का आयोजन होगा। 15 नवबंर को भोपाल में बिरसा मुंडा की जंयती पर जनजातिय गौरव दिवस का आयोजन किया जायेगा। उक्त सभी घोषणाऐं आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने झाबुआ के पोलेटेक्नीक कालेज मैदान में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने स्वागत भाषण दिया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आज जनजातिय सम्मेलन में भाग लेने पहूंचने पर उनका आदिवासी पंरम्परा के अनुसार साफा, झूलडी पहनाकर और तिर कमान भेंट कर स्वागत किया। आदिवासी जनजातीय सम्मेलन में शिवराजसिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहां की कांग्रेस ने पचास सालों में देश का विकास नहीं किया। आदिवासीयों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया उनकी शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया उनका शोषण करते हुए उन्हे सिर्फ अपने आगे पिछे घुमाया, आदिवासी क्षेत्रों का विकास नहीं किया आपने सोनीया गांधी, राहुल गांधी, दिग्वीजयसिंह, कमलनाथ से सवाल किया की उन्हे अब इसका हिसाब देना होगा। आपने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहां की भाजपा को लेकर भ्रम फेलाने वाले लोगों से सावधान रहे। आपने कहां की कांग्रेस में आदिवासी नेताओं की कदर नहीं है इसलिये आज कई आदिवासी नेता कांग्रेस छोडकर भाजपा में आ रहे है। मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती और राणा पुंजा की जंयती पर उन्हे याद किया। मुख्यमंत्री ने जनजातीय सम्मेलन अवसर पर कन्या पूजन किया और स्वं.सांसद दिलीप सिंह भूरिया की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी. शर्मा ने अपने संबोधन में कहां की आज का दिन ऐतिहासीक है भाजपा आज से आदिवासीयों के संपूर्ण विकास की नई इबारत लिखने जा रही है। कांग्रेस ने कभी भी आदिवासीयों की सुध नहीं ली । आपने कहां की अटल जी ने जनजातिय मंत्रालय बनाया,देष के प्रधानमंत्री सभी को पक्का मकान  और आयुष्मान भारत के तहत सभी के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे है लेकिन कांग्रेस ने कभी भी जनजाति वर्ग पर ध्यान नहीं दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदिवासी नृतक दल के साथ कुछ देर नाच भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश के केबिनेट मंत्री महेन्द्रसिसोदिया, ओमप्रकास सकलेचा, गोविंद राजपूत, राज्यवर्धनदत्तीगांव, सहित कई विधायकगण, पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा जनजातिय मोर्चा के अध्यक्ष कलसिंग भाभर, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, रंजना बघेल सहित कई नेता मौजूद थें। इस अवसर पर आज आलिराजपुर जिले और झाबुआ जिले से कई कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस छोडकर भाजपा का दामन भी थामा जिनका स्वागत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने किया।

 

कांग्रेस का टोल नाके पर अवैध वसूली को लेकर धरना प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने उखाड़ फेंका टोल गेट


jhabua news
झाबुआ । जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम अंतर वेलिया में राज्य शासन द्वारा एमपीआरडीसी के माध्यम से स्थापित टोल वसूली नाके पर प्रातः 10ः00 बजे  जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस शहर कांग्रेस व अन्य मोर्चा संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में  विशाल धरना प्रदर्शन कर अवैध वसूली के विरोध में प्रभावी प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर आक्रोशित युवाओं ने टोलगेट केबिन हटाने की पुरजोर कोशिश की वरिष्ठ नेताओं की समझाइश पर आक्रोशित कार्यकर्ता शांत हुए । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के तुगलकी निर्णय से आदिवासी बाहुल्य जिले मैं टोल वसूली से जनता एवं छोटे-मोटे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है भाजपा द्वारा  जनता जनार्दन की जेब कैसे खाली की जाए इसके लिए नित्य तुगलकी फरमान जारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाता है राज्य सरकार ने एमपीआर डीसी के माध्यम से विगत 4  माह पूर्व झाबुआ मेघनगर के बीच अंतरवेली या व रतलाम रोड पर दो वसूली नए टोल गेट स्थापित कर दिए जबकि दोनों नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे  की श्रेणी में नहीं आते हैं जो न्याय संगत नहीं है विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त रोड पर छोटे-मोटे हाट बाजार करने वाले व्यापारी का आना जाना लगा रहता है पूरा रोड गड्ढों से भरा पड़ा है रोड बनाना तो दूर उल्टे जनता से पैसा वसूली की जा रही है वही कोरोना काल लॉकडाउन के चलते पहले ही जनता आर्थिक रूप से कमजोर है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकतंत्र में जितनी सप्ताह की अहम भूमिका होती है उससे कहीं अधिक भूमिका विपक्ष की होती है जब जनता जनार्दन के हितार्थ सत्ता में बैठे का बीज लोग जनता के हित में निर्णय लेते हैं तो विपक्ष पर ही जनता जनार्दन भरोसा जताती है विपक्ष का ही कर्तव्य है जनता जनार्दन के लिए धरना आंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाए सरकार का यह टोल वसूली जनता के जेब में डाका डालने जैसा है पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहां की आदिवासी बहुल जिले में यह निर्णय थोपना सरकार का अनैतिक कदम है जो मध्यम वर्गीय परिवार छोटे-मोटे व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने जैसा है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि पहले ही जनता जनार्दन कोरोना काल मैं 2 वर्षों में आर्थिक स्थिति से कमजोर हो चुकी है ऐसे समय में तुगलकी निर्णय जनता के अहित में बर्दाश्त करने लायक नहीं है महंगाई बेरोजगारी के बावजूद भाजपा सरकार द्वारा एमपीआरटीसी के माध्यम से वसूली टोल गेट प्रारंभ करना  भाजपा की दमनकारी नीति का ताजा उदाहरण है । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर काना गूडिया ने भी संबोधित किया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल मानसिंह मेडा शंकर सिंह भूरिया सुरेंद्र गरवाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती गहलोत विजयी भाबर यामीन शेख राजेश डामोर विनय भाबर शाहिदा बाबर रूस माल म इडा मित्तल गुडिया बबलू कटारा किलु भूरिया  प्रकाश परमार शाहरुख खान मालूडोडियार अमन शेख नंदलाल मेड शंकर हटीला मुकेश कतीजा नटवर डोडिया र बाबू सरपंच खीमा कुंडिया उमेश चौहान आशीष मुथा सुनील भूरिया रोहित हटीला थावरिया डामोर दीपुडोडिया विशाल राठौड़ वसीम सैयद जितेंद्र शाह मोइनुद्दीन कल्लू ठाकुर रविंद्र सिंह  महबूब सुलेमान सोहेल शेरानी रोशन बारिया  अन्न सिंह वसुनिया रोशन मेडा जोसेफ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।


नवीन पंचायत भवन का विधायक भूरिया ने किया भूमि पूजन।


jhabua news
मेघनगर । थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया जी ने मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत फुट तलाब एवं ग्राम पंचायत डुडंका मैं रविवार को नवीन पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया भूमि पूजन के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति राजेश डामोर, युवक कांग्रेस के थांदला विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर, आईटी सेल जिला सचिव मसुल भुरिया, सरपंच वसना भाई ,सरपंच बहादुर भाई,फतिया भाई, अमित निनामा, राजू डामोर,विजय डामोर,तड़वी ,पंच व ग्रामवासी उपस्थित थे भूमि पूजन के अवसर पर विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि नवीन पंचायत भवन बनने से ग्राम वासियों को अनेकों सुविधा मिल पाएगी फुट तलाब के  सरपंच ने ग्राम वासियों की मांग पर गांव में डीपी व हैंडपंप खनन के लिए भी आवेदन दिया जिसको विधायक भूरिया ने जल्द से जल्द ग्राम वासियों की उक्त मांग को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: