झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अक्टूबर

पारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश कटारा ने थामा भाजपा हाथ


jhabua news
पारा । गत दिवस पारा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश कटारा ने क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के जिलाध्यक्ष के हाथों पुष्प माला पहना कर भाजपा का हाथ थाम लिया। वही कांग्रेस को एक ओर बड़ा झटका लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ओर भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ग्राम आम्बा में उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ करने पहुचे थे ।  जहां पर  सांसद और जिलाध्यक्ष महोदय ने राकेश कटारा का पुष्पा माला से स्वागत कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। वही भाजपा के कसरीकर्ताओ ने उनका स्वागत किया है। श्री कटारा के भाजपा में जाने से उनके समर्थकों का एक बड़ा भाग भाजपा के साथ हो गया है। ज्ञात हों कि राकेश कटारा जन्म से ही कांग्रेस से जुड़े हुवे थे  व सांसद प्रतिनिधि, अविभाजित झाबुआ जिले के युवक कांग्रेस के महामंत्री के साथ ब्लाक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके है । पारा क्षेत्र में राकेश कटारा एक बड़ा नाम है।  विगत चार पाँच वर्षो से कांग्रेस पार्टी की उपेक्षा के कारण  सामाजिक कार्यकर्ता बन कर आम जन की सेवा कर रहे थे।  श्री कटारा ने चर्चा में बताया कि वे सांसद महोदय के सर्विस काल से ही सम्पर्क में थे । लगातार उनसे मुलाकात ओर फोन पर चर्चा होती रहती थी।  धमोई तालाब से पारा को पानी सप्लाई करने की मांग के दौरान माननीय सांसद महोदय ने अपना अमूल्य सहयोग दिया ओर मेरे द्वारा बनाई गई योजना को क्रियान्वित करवाया । इस लिये  भाजपा की रीति नीति, सांसद ओर अध्यक्ष महोदय से प्रभावित होकर भाजपा कु सदस्यता ग्रहण की है ताकि भाजपा सरकार के शासन काल मे ओर अच्छी तरह से जनता की सेवा कर सके।  इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी , भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर , भूपेश सिंगोड़  भाजपा के पारा मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार, महामंत्री अर्जुन बबेरिया रोमिराज सेन दिलीप डॉवर , सतीश अजनार अनसिह भूरिया कमलसिह डामोर   सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।


युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पांडे का झाबुआ पंहुचने पर भव्य स्वागत


jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गंगा पांडे का जोबट पहुँचने के पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप चौहान के नेतृत्व में झाबुआ के किशन पुरी में इक्कीस किलो की पुष्प माला से हुआ भव्य स्वागत किशन पुरी में भव्य स्वागत के पश्चात स्थानीय दिनदयाल रोटरी राजगढ़ नाका पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया व मांगीलाल भुरीया के नेत्रत्व में युवा मोर्चा के कायकर्ताओ ने भी भव्य स्वागत किया तथा पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया कायकर्ताओ द्वारा गगन भेदी नारो से स्वागत सत्कार कर अपनी उपस्थित दर्ज करवाई  इस अवसर पर विषेश रुप से भाजपा जिला मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर, सुरभान गुण्डिया मनिष शर्मा थावरीया अमलियार रवि भुरीया राजेश गणावा शैलैन्द्र सिंगार मजे सिंह मखड़िया शक्ति सिंह देवड़ा अर्पित मचार युवा नेता चिराग नाहर रमेश भाबोर  सोरभ  जायसवाल सतीश लाखेरी आदि युवा मोर्चा के कायकर्ताओ एवं भाजपा नेताओं कि उपस्थिति रही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप चौहान ने सभी भाजपा नेताओं एवं युवा मोर्चा के कायकर्ताओ का आत्मीय स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया ।


भारतीय समाज में नारी को देवी शक्ति के रूप में माना गया है, हमारे पौराणिक ग्रंथों में भी नारी को पूजनीय बताया है- श्रीमती सूरज डामोर

  • बंसत कालोनी गरबोत्सव में प्रतिदिन हो रही महामंगल आरती, गरबो का भी हो रहा आयोजन ।

jhabua news
झाबुआ । नवरात्रि मातृशक्ति की आराधना का महापर्व है। यह नारी शक्ति के आदर और सम्मान का उत्सव है। यह उत्सव नारी को अपने स्वाभिमान व अपनी शक्ति का स्मरण दिलाता है, साथ ही समाज के अन्य पुरोधाओं को भी नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करता है। जिस तरह हम नवरात्रि में मातृशक्ति के नौ रूपों का पूजन करते हैं, उनका स्मरण करते हैं, उसी प्रकार नारी के गुणों का हम सम्मान करें। हमारे घर में रहने वाली माता, पत्नी, बेटी, बहन- इन सब में हम गुण ढूंढें। उक्त सरगर्भित उदबोधन मुख्य अतिथि कस्तुरबा गांधी स्मारक ट्रस्ट, श्रीमती सूरज डामोर ने नगर के बंसन्त कालोनी में गरबोत्सव में मां दुर्गा की तृतीय दिवस महामंगल आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को कहें । श्रीमती डामोर ने आगे कहा कि   भारतीय समाज में नारी को देवी शक्ति के रूप में माना गया है। हमारे पौराणिक ग्रंथों में भी नारी को पूजनीय बताया है। भगवान ने भी नारी को एक जननी के रूप में सम्मान देकर इस धरती पर भेजा है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य नारी पर टिका होता है। एक मां (नारी) जिस तरह से अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं, संस्कारित करती हैं, ऐसे बच्चेे राष्ट्र के कर्णधार के रूप में पहचाने जाते हैं। अर्थात् राष्ट्र को ऊंचा उठाने में नर के साथ नारी की भूमिका को कमतर नहीं आंकी जा सकती। प्राचीनकाल की सीता, अनुसूईया, अपाला, घोषा, सरस्वति, सर्पराज्ञी, सूर्या, सावित्री, अदिति, दाक्षायणि, लोपामुद्रा, विश्ववारा, आत्रेयी आदि ऋषिकाओं ने वह कर दिखाया, जो जिसका गान करते हुए ऋषि थकते नहीं थे। इस नवरात्र से नारी के सम्मान करने के लिए स्वयं से शुरुआत करने एवं अपने परिजन, साथियों को प्रेरित करने के उत्सव में मनाने चाहिए। उन्होने आगे कहा कि निश्चित रूप से भगवान शिव के लिए आदर का भाव रखने वाली माता शैलपुत्री से आज के समाज को सीखने की जरूरत है। मां ब्रह्मचारिणी को पर्वत हिमवान की बेटी कहा जाता है। आज प्रायः हर घर में कलह और द्वेष का माहौल है। लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते है। ऐसे अशांत मन वाले भक्तों के मन में शांति और तप भाव का संचार करें।  हिम्मत और साहस का रूप माता चंद्रघंटा इस नवरात्र में अपने भक्तों का कल्याण करें, जिससे वह सही रास्ते पर चल सके। माता कुष्माडा संसार मे फैले अंधेरे को अपने प्रकाश से प्रकाशमय कर दें, ताकि भक्तों का कल्याण हो सके। उनके द्वारा प्रदप्त शक्ति ही हमें मुक्ति, भक्ति दोनों प्रदान करती है। हम उपासना के साथ नारियों के सम्मान का संकल्प लें। स्कन्दमाता समाज में चारों ओर फैले अंध विश्वास को हरने वाली है। उनसे प्रार्थना करें कि वे रुढ़िवादिता को उबरने हेतु हमें शक्ति व साहस दें। शेर की सवारी करने वाली कात्यायनी मां समाज में पापियों की संख्या को घटाने मे काम करने वालों को संबल दे। जिससे समाज में अराजकता, भ्रष्टाचारी कम हो। शुभ कुमारी के रूप में पूजे जाने वाली माता कालरात्रि  से दुर्व्यसनों, नशाखोरी, चोरी, डकैती आदि में लिप्त लोगों के मन को सही दिशा देने हुए विनती करें। इस नवरात्रि भूत व भविष्य के पापों को धोने वाली माता महागौरी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, ताकि हम मन स्वच्छ हो सके और वह नेक रास्ते पर चल सके। माता सिद्धिदात्री की पूजा नौवें दिन की जाती है। इनकी पूजा करने से माता किसी को निराश नहीं करती हैं। अतः आज हम सभी को इस नवरात्रि पर प्रतिज्ञा लेना हैे कि हमस ब सही रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। विशेष अतिथि भीलसेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर ने भी इस अवसर पर कहा कि माता की उपासना एवं तदनुसार संकल्पपूर्वक कार्य करने से ही समाज में नारी शक्ति सम्मान के साथ आगे बढ़ पायेंगी। नवरात्रि के नौ दिन में सर्वशक्तिमान माता से हम सभी प्रार्थना करें कि हमारी बुद्धि को बलपूर्वक सही दिशा दें। नारी के सम्मान के इस पर्व को उत्सव के साथ मनाने एवं नारी को सतत आगे बढ़ने में सहयोग करने के संकल्प के साथ मनाना चाहिए। नवरात्री उत्सव में बसंत कालोनी में आयोजित नौ दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम में श्रीमती सूरज डामोर एवं श्री अजय डामोर का पुष्पहारों एवं शाल श्रीफल एवं मातारानी की प्रतिमा देकर आत्मीय स्वागत किया गया । महा मंगल आरती एवं आयोजित कार्यक्रम में ओम प्रकाश शर्मा ,महेन्द्र तिवारी, अंकुर पाठक,राजेन्द्रकुमार सोनी, विश्वनाथ सोनी, जुवानसिंह गुण्डिया मितेश गाादिया, अमीत शर्मा, सुनील मामा,किशोर भाबर,बीके सिंह, राजू थापना, रवि थापा, स्वीट गोस्वामी, रवि सूर्यवंशी, अरूण नायक, अनुराग चौरसिया, मोहित सिंह, अमनसिंह, मनजीत, जयेश अरोरा, प्रिंस चौहान, सीमा चौरसिया अर्चना गुप्ता, श्रीमती गीता सिंह, मधु शर्मा, बबीता थापा, सुश्री रेखा तिवारी,श्रीमती साधना बघेल, सुश्री प्रीतिसिंह, रजनी तिवारी, हिना चौधरी, नेन्सी, कनिष्का पायल आदि ने आगन्तुक अतिथियो का स्वागत किया । कार्यक्रम के अन्त मे प्रसादी का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन पण्डित महेन्द्र तिवारी ने माना तथा आभार प्रदर्शन ब्रजेशसिंह ने व्यक्त किया ।


माँ स्वम्भू माता के चरणों मे समर्पित की 51 मीटर की चुनरी, चुनरी यात्रा के चलते माँ के भक्तों ने की आराधना

  • ग्रामीण क्षेत्रों से आदिवासी भाई, बहिनो ने चुनरी यात्रा में की अपनी सहभगिता

jhabua news
थांदला  । आदिवासी अंचल बाहुल्य अंचल के थांदला में नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन भव्य पद चुंदड़ी यात्रा निकाली गई,जिसमें जय श्री महाकाल आर्ट एंड डांस ग्रुप इंदौर,राजस्थानी डांस ग्रुप, भारत माता की झांकी,खाटू श्याम की झांकी,शंकर पार्वती की झांकी,राधा कृष्ण झांकी,बैंड,ढोल ग्रुप,गरबा पार्टी,स्थानीय नागरिकों सहित संख्या में दूरस्थ आदिवासी अंचल से आए आदिवासियों ने भाग लिया।यात्रा श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर तलावली रोड से शुरू हुई


चुनरी यात्रा ने 3 घंटे किया नगर भ्रमण

दोपहर 1ः00 बजे से कलेश्वर महादेव  मंदिर तलावली रोड से शुरू की गई चुनरी यात्रा नगर भ्रमण पर निकली तो ऐसा लग रहा था मानव संपूर्ण थांदला नगर भक्ति के एक रंग में समाहित होकर खुशियों से सरोवर हो रहा है पैदल यात्रा के दौरान 3 घंटे तक चुनरी यात्रा नगर में भ्रमण करती रही 01 किलोमीटर की लंबाई में चल रहे श्रद्धालुओं ने जिस चौराहा और नाके से होकर यात्रा निकाली वहां उपस्थित वरिष्ठ जन एवं बच्चों द्वारा अलग ढंग से चुनरी यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया लाल पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं एवं पुरुष यात्रा में चल रहे थे लोग अपना कामकाज छोड़कर माता रानी की चुनरी यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए थे चुनरी यात्रा को सफल बनाने में नगर सहित सैकड़ो की संख्या में चुनरी यात्रा में शामिल होकर भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने अपना विशेष योगदान दिया। नगर में हिंदू जागरण मंच के द्वारा मुख्य चौराहों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं नगर में सभी जगह स्वागत किए गए। 7 किलोमीटर दूर मार्ग तय करते हुए प्राचीनकाल में तंत्र साधना का केंद्र रहे जिले के सुप्रसिद्ध स्वयंभू माता मंदिर पर देवी प्रतिमा को 51फीट लम्बी  चुंदड़ी समर्पित करने के साथ ही पूर्ण हो गई।इस अवसर पर धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करती झांकियां भी निकाली गई। इस धार्मिक चुंदड़ी पद यात्रा के श्री आध्या शक्ति कल्याण मंडल के आयोजक दिलीप डामोर एवं श्री आध्या शक्ति कल्याण मंडल सह.आयोजक निरंजन भारद्वाज थे।पदयात्रा में श्री कल्लाजी मंदिर के गादीपति गिरीशचन्द्र धानक, अरण्यपथ न्यूज प्रधान संपादक डॉ उमेशचंद्र शर्मा,विपरण संस्था प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास,सहकार भारती प्रदेश सदस्य गणेश प्रजापत जिला जनपद सदस्य मेघजी अमलियार,हिंदू जागरण मंच जिला महामंत्री कमलेश वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर,भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पण्दा,नगर पंचायत पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी,पार्षद रोहित बैरागी,पार्षद आनंद चौहान,पूर्व पार्षद सुधीर भाबर,नटवर पवार,संतोष सिसोदिया,वरिष्ठ पत्रकार व राज न्यूज प्रधान संपादक सुधीर शर्मा,कादर शेख,समकित तलेरा,मनोज उपाध्याय,जमील खान, बंटी भारती,शाहिद खान,मनीष वाघेला,कुलदीप वर्मा,राजू धानक,नीलिमा डाबी,विवेक व्यास आदि पत्रकारगण श्री आध्या शक्ति कल्याण मंडल समिति अध्यक्ष गोपाल प्रजापत,उपाध्यक्ष किशोर राठौर,एवं समिति पदाधिकारी दूरस्थ आदिवासी अंचल से आए विभिन्न संत महात्मा,रामदास महाराज,बहादुर महाराज,बीड वाली माता जी,शांति बारिया,रमेश कटारा,दुला भूरिया आदि धार्मिक,सामाजिक के पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता की।धर्म पदयात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर यात्रा के आयोजक दिलीप डामोर और सह.आयोजक निरंजन भारद्वाज मीडिया को बताया कि‘‘इस धर्म यात्रा का मुख्य उद्देश्य नवरात्र के पावन काल में स्वयंभू माता की आराधना ही रहा है,किन्तु इस माध्यम से आदिवासी समाज में धर्म जागरण कार्य की भी चाहत हमारे मन में रही,क्योंकि हमने इस बात का अनुभव किया है कि हमारे जो आदिवासी भाई धर्म से जुड़े हैं,वो व्यसन से पूरे तौर पर दूर हो गए। डामोर ने कहा‘‘इसीलिए हम चाहते हैं कि हमारे आदिवासी भाई धर्म से जुड़े और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।


सन्तोषी माता मंदिर में नवरात्री मे हो रहे रामायण के नव्हाण पारायण पाठ


झाबुआ ।  शारदेय नवरात्री में स्थानीय दक्षिणमुखी कालिका माता मंदिर के सामने स्थित मां सन्तोषी के मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी 6 वें वर्ष नव्हाण रामचरित मानस का संगीत मय पाठ श्री रामायण मंडल झाबुआ द्वारा रात्री 8 से 11 तक प्रतिदिन 3 घण्टे किया जारहा है। रामायण मंडल के प्रमुख दशरथ जानी ने बताया कि नवरात्री उत्सव में पिछले 5 वषो्र से सतत सन्तोषी माता मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर के समक्ष रामायण पाठ का आयोजन  किया जारहा है । रामायण मंण्डल में दशरथ जानी के अलावा भवरसिंह पंवार, छोगालाल मालवीय, रमेश मालवीय, प्रेमादीब पंवार, गोपालसिंह चौहान, दयाराम पाटीदार, एवं मनोज सोनी के अलावा श्रीमती सरिता भगोरा, एवं मधु बैरागी द्वारा रामचरित नव्हाण पारायण में सहभागिता की जारही  है। प्रतिदिन हनुमानजी की आरती के बाद रामायण पाठ समवेत स्वरों में किया जारहा है । रामायण मंण्डल द्वारा नगरवासियों से अधिक से अधिक सख्या में नव्हाण पारायण में भाग लेकर धर्मलाभ उठाने की अपील की गई है


नीमा समाज महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन किये जारहे गरबे, चारभूजा के दरबार में सर्वमंगला देवी के समक्ष ड्रेस कोड मेंकी जारही गरबा रास आराधना


jhabua news
झाबुआ । शारदेय नवरात्री में पूरे शहर में जहां मा दुर्गा के विभन्न स्वरुपों की पूजा अच्रना आराधना हो रही है। वही दशा नीमा समाज के चारभूजानाथ मंदिर मे स्थापित मां सर्व मंगला देवी की प्रतिमा के समक्ष नीमा समाज महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा संगीत की ताल एवं लय पर एक ही ड्रेसकोड में आकर्षक गरबों की प्रस्तुति दी जारही है । चारभूजानाथ मंदिर के पण्डित विश्वनाथ शुक्ला ने बताया कि नवरात्री में प्रतिदिन समाज की महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा प्रतिदिन विभिन्न ड्रेसकोड में भक्ति भावना के साथ गरबा रास खेली जारही है। मां पावा ते गढ थी उतरिया ने महाकाळी रे...... पंखिडा रे उडी ने जाजे पावागढ रे....... जेसे मधुर गरबों को देखने के मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है । प्रतिदिन मंदिर में मा सर्वमंगला की आरती के बाद गरबों का आयोजन रात्री 8 से 10 तक किया जारहा है तािा कोविड 19 की गाईड लाईन का पूरा पालन किया जारहा है।.


दक्षिणमुखी कालिका मााता मंदिर पर श्रद्धालुओं का लगा तांता, मां के दरबार मे आयोजित हो रहे गरबे


jhabua news
झाबुआ । नगर तथा पूरे अंचल में शक्तिपीठ की तरह मान्यता प्राप्त स्थानीय दक्षिणमुखी कालिका माता मंंिदर पर शारदेय नवरात्री पर माता के भक्तों एवं श्रद्धालुओं का तांता लग रहा हे । माता मंदिर को दुल्हन की तरह विद्याुत बल्बो से आच्छादित किया गया हे । काविड-19 की गाईड लाइ्रन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा माताजी के दर्शनों का लाभ प्रातः कांकड आरती से देर रात्री तक किया जारहा हे । 8 अक्तुबर को द्वितीया तिथि होने से मां को ब्रह्मचारिणी स्वरूप् में श्रृंगारित किया गया । माता के दर्शनों के लिये समुचित व्यवस्था की गई है । मातारानी से हर कोई आकर अपनी कामना व्यक्त कर मन्नते ली जारही हे । गा्रमीण अंचलों से भी गा्रमीणजन दिन में माताजी के दर्शनों के लिये आते है। राजाशाही के जमाने में बने स्वयंभू माता दक्षिणमुखी कालिका के रूप  में बिराजित है तथा मान्यता है कि देश में कलकत्ता के बाद झाबुआ में ही दक्षिणमुखी कालिका मंदिर है । मंदिर के पूजारी राजेशगिरी ने बताया कि माता के दरबार में नवरात्री के दूसरे दिन भी माता को मन्नत की मदीरा पान कराने वाले श्रद्धालुओं ने विधि विधान से अनुष्ठान किये । मंदिर  के बाहर नानावटीजी के मार्गदर्शन में मातारानी के गरबे भी रात्री 11 बजे तक खेले जारहे है जिसमें युवतियों एवं बच्चों द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ सहभागिता की जारही है। प्रतिदिन मां कालिका का आकर्षक श्रृंगार नवस्वरूपों के मान से किया जारहा है।  मंदिर समिति ने माता के दरबार में नवरात्री पर दर्शनार्थ पधारने एवं गरबों का आनन्द लेने की अपील की है ।


सर्व भाषा ट्रस्ट दिल्ली ने डॉ रामशंकर चंचल को नवाजा चंद्रशेखर आजाद सम्मान से


jhabua news
झाबुआ। प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल को हाल में ही सर्व भाषा ट्रस्ट दिल्ली की अन्तरराष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष अशोक लव ने डॉ रामशंकर चंचल की वनवासी अंचल झाबुआ में रहकर हिन्दी की अद्भुत सेवा और निष्ठा को देखकर और अनेक भाषाओं में डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं का अनुवाद देखकर, इस वर्ष का ट्रस्ट का  अपना महत्वपूर्ण सम्मान चंद्रशेखर आज़ाद से डॉ रामशंकर चंचल को नवाजा और कहा कि डॉ रामशंकर चंचल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी साहित्य की जो सेवा की वनवासी अंचल झाबुआ में रहकर वह सचमुच बेहद गर्व का विषय है । हम उन्हे अपने चंद्रशेखर आज़ाद सम्मान से सम्मानित करते प्रसन्नता महसूस करते हैं, और आगे भी डॉ चंचल से कामना करते हैं कि हिन्दी साहित्य सेवा करते हुए हिन्दी और वनवासी अंचल झाबुआ जिले को सदा गौरव पूर्ण सम्मान दिलाते रहे। इस महत्वपूर्ण सम्मान पर जिले प्रदेश और देश के सैकड़ों साहित्कारो और साहित्य प्रेमियों ने डॉ रामशंकर चंचल को बधाई और शुभकामनाएं दी ।


नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी प्रथम नव दुर्गा उत्सव का रंग जमा’


झाबुआ । नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी में प्रथम बार नव दुर्गा उत्सव समिति का गठन किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक दौलत भावसार और कार्यक्रम अध्यक्ष राजा ठाकुर द्वारा बताया गया कि प्रथम नव दुर्गा उत्सव का आयोजन समिति द्वारा किया गया है स्थानीय गणेश गार्डन मैं माताजी की स्थापना प्रथम दिवस की गई उसी दिन से गणेश गार्डन में नवदुर्गा उत्सव कारण जमने लगा है गरबो का आयोजन भी प्रतिदिन धूमधाम से किया जा रहा है प्रात और शाम को माता जी की महा आरती का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है । समिति के समस्त पदाधिकारी एवं संरक्षक कौन है नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी के समस्त ग्राम वासियों से अनुरोध किया है कि माता रानी के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने में समिति की मदद करें अपनी श्रद्धा अनुसार तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कृपा करें


संगिनी प्राइडश् ग्रुप के तत्वाधान में हुआ विषाल गरबे रास का आयोजन


jhabua news
झाबुआ। नगर के लिए बडे गौरव एवं हर्ष की बात है कि ष्संगिनी प्राइडश् के तत्वाधान में पहली बार महिलाओ द्वारा गरबा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया गया। संगिनी प्राइड की प्रेसिडेन्ट श्रुति सकलेचा ने बताया कि मात्र दो महिने पूर्व ही इस ग्रुप का गठन किया गया। जिसमें 40 से अधिक सदस्य जुडे है। वही ग्रुप के सदस्यो के द्वारा गरबा रास की इच्छा को जाहिर करते हहयु उनका यह सपना साकार हो पाया है। यह कार्यक्रम सिर्फ महिलाओ ओर लडकियो के लिये आयोजित किया गया था। उक्त आयोजन में टिकट पास की सुविधा रखी गई थी। क्लब की अध्यक्ष श्रुति सकलेचा, उपाध्यक्ष हंसा कोठारी, सचिव सुहानी बाबेल, कोषाध्यक्ष निक्की जैन, कार्यकारिणी सदस्यो में स्वाति सुराना, रीना चौरडिया, आरती कटारिया, एवं परी गादिया की उपस्थिति मे कार्यक्रम को बेहतर रूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक स्वयं संगिनी गु्रप और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आशाजी कटारिया , श्रीमती ज्योति रांका एवं अवार्ड स्पेसर श्रीमती खुश भंडारी थे। निर्णायक भुमिका में श्रीमती आरती भानपुरिया, श्रीमती सलोनी जैन एवं दिपीका श्रीवास्तव ने अपनी भुमिका दी। श्रीमती श्रुति सकलेचा द्वारा बताया गया कि नगर मे यह पहला बडा आयोजन रहा। उक्त आयोजन में मॉ अम्बे का दीपक प्रज्जवल किया गया एवं एक शानदार भव्य आरती का आयोजन गु्रप के सदस्यो द्वारा हाथो में दीपक लेकर आरती की गई। उक्त आयोजन मे आकर्षक का केन्द्र केवल महिलाओ एवं युवतियो का रहा जिसमें सिर्फ महिलाओ द्वारा संचालित किया गया ओर सिर्फ महिलाअेा के लिए ही गरबा रास रखा गया। नगर में सभी महिलाओ और लडकियो ने उक्त आयोजन में बढचढकर हिस्सा लिया। उक्त आयोजन में महिलाओ एवं युवतियो ने गुजराती परिधानो में आकर सभी का अपनी ओर आकर्षित किया। सभी ने उत्साह पूर्वक गरबे के साथ ही स्वल्पाहार का आनंद लिया।


विश्व मानसिक स्वास्थय दिवस पर किया विधिक साक्षरता शिविर का अयोजन


jhabua news
झाबुआ, । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर-2021 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.10.2021 (रविवार) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिविसेप्रा झाबुआ श्री लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन तथा मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट झाबुआ श्री नदीम खांन एवं न्यायिक मजिस्टेªट झाबुआ श्री अमन सुलिया की उपस्थित में आज दिनांक 10.10.2021 (रविवार) विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में ”भारत के अंतर्गत महोत्सव“ एवं नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से श्री लीलाधर सोंलकी जी ने उपस्थित लोगों को बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम-1987 की धारा 12 के तहत वह व्यक्ति जिन्हें अशक्त व्यक्तियों (समान अधिकारों की रक्षा और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम-1995 के तहत परिभाषित किया गया है और जिन्हे मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम-1987 की धारा 2 के खंड (क्यू) के अर्थ में मनोचिकित्सक अस्पताल अथवा मनोचिकित्सक नर्सिंग होम में रखा गया है विधिक सेवाओं के हकदार है। श्री सोलंकी जी ने बताया कि सभी प्रकार के नशा तथा नशीली वस्तुऐ जैसे- बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट, शराब, गांजा, भांग, अफीम, चरस आदि को छोड़ने की सलाह एवं समझाईस दी गई तथा नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार व परामर्श कराकर नशे की लत को छोड़ने की सभी से अपील की। श्री सोलंकी जी कहा कि नशा नाश की जड़ है, जिससे व्यक्ति के शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री नदीम खांन ने भी उपस्थित लोगों को बताया कि नशा व्यक्ति को शारीरिक रूप से नष्ट करता है एवं व्यक्ति की सामाजिक स्थिति भी खराब हो जाती है और व्यक्ति अपने परिवार व समाज पर बोझ बन जाता है। और नशे से मुक्त होकर व्यक्ति अपने परिवार समाज व राष्ट्र के विकास में सहयोग करता है। न्यायिक मजिस्टेªट श्री अमन सुलिया ने भी स्वापक और औषधियां मनोदैहिक पदार्थ के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर पश्चात् श्री लीलाधर सोलंकी, श्री नदीम खांन, श्री अमन सुलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ श्री जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन श्री बी.एस. बघेल एवं स्टॉप के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सोलंकी जी ने अलग-अलग बार्ड एवं वृद्धजन रोग निदान कक्ष में जाकर मरीजों एवं उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन आदि के बारे में पूछताछ की।

कोई टिप्पणी नहीं: