झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अक्टूबर

‘‘पारा चौन स्नेचिंग का पर्दाफाश एक बाल अपचारी पुलिस गिरफ्त में‘‘


jhabua news
झाबुआ । घटना विगत दिनांक 2 अक्टुबर को फरियादिया लीला शाम 06ः40 बजे अपनी किराना दुकान पर थी। इतने में कुछ अज्ञात बदमाश आये व 500ध्-रू. देकर किराना सामान लिया जिसमें से 70ध्-रू. काटकर 430ध्-रू. वापस देते समय फरियादिया के गले में पहनी सोने की चौन को झपट्टा मारकर छीनकर मोटरसायकल पर बैठकर भाग गये। फरियादिया व अन्य ने उनका पिछा किया किन्तु वह भागने में सफल रहे। इतने में नर्मदा बैंक के सामने अल्का सोनी दुकान में बैठी थी। वहाँ पर भी अल्का सोनी के गले पर झपट्टा मारकर सोने का मंगलसुत्र छीनकर मोटरसायकल पर बैठकर भाग गये। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

घटना का खुलासा:-  चेन स्नेचिंग जैसी वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाकर सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर एवं इस तरह की डवकने व्चमतंदकप किन आरोपियों की हो सकती है, जिसका पता लगाने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया।  इस हेतु झाबुआ पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। झाबुआ से लगे आसपास के जिलों में मुखबीर मामुर किये गये। इतने में पुलिस टीम को एक सटीक जानकारी प्राप्त हुई कि करचट टांडा एवं ग्राम कदवाल बोरी अलीराजपुर के कुछ संगठीत आरोपी इस तरह की वारदात करते है। एक विशेष मुखबीर से यह पता चला कि इस क्षैत्र के कुछ तीन-चार लोग घटना के आसपास पारा क्षेत्र में देखे गये थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों की जानकारी निकाली गई। जानकारी पुख्ता होने पर एक नाबालिग आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। जिससे पुछताछ करने पर उसने अन्य साथी राहुल, गोलू एवं मनोज के साथ मिलकर उक्त चौन स्नेचिंग की घटना को करना कबूल किया। उक्त गैंग का मास्टर माइंड मनोज पिता नवलसिंह है। अपचारी द्वारा बताया गया कि उक्त घटना को अंजाम देकर मनोज ने उसे उसके हिस्से के 8,000ध्-रू. दिये, जिसे कि अपचारी की निशानदेही पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया। बदमाश मनोज एवं अन्य दो आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रहीं है, जिन्हे जल्द पकड़ लिया जावेगा।

आरोपियों के नाम:- बाल अपचारी (गिरफ्तार) राहुल पिता सज्जनसिंह बघेल निवासी बड़ी कदवाल बोरी अलीराजपुर(फरार) गोलू बामनिया निवासी करचट टांडा(फरार) मनोज पिता नवलसिंह बामनिया निवासी करचट टांडा(फरार)

 

 संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोवताली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि सुनिता चौहान, उनि रामसिंह चौहान, प्रआर. रमेश, आर. राजेन्द्र, ऐलाम, सुरेश, मनोहर, रतन, गमतु, उमेश, सुरज, दिनेश एवं आर. 98 मंगलेश, आर. 552 महेश, आर. 573 संदीप, आर. 193 दीपक का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।


भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुलोचना रावत ने चंद्रशेखर आजाद न गर में घर-घर जनसंपर्क किया


jhabua news
झाबुआ । जोबट उपचुनाव के दौरान प्रचार थमने के 1 दिन पहले आजाद नगर भाबरा मैं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुलोचना रावत ने पूर्व विधायक माधव सिंह जी डावर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला नंबर भाजपा जिला अध्यक्ष वक्त ठकराल वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार राजा ठाकुर अजय पोरवाल भूपेंद्र सिंह चौहान मनीष शुक्ला हरेंद्र राठौड़ अमित डावर आदि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में घर घर जाकर भाजपा को विजय बनाने हेतु आशीर्वाद मांगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार इस अवसर पर कहा कि उपचुनाव में भाजपा निश्चित रूप से बाबरा क्षेत्र से बढ़त बनाकर चुनाव जीतेगी इसमें पूर्व विधायक माधव सिंह जी डावर का भी बड़ा योगदान होगा ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह उमंग भाजपा के प्रति देखने को मिला है । भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और भाजपा अपना परचम पर आएगी उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी ने दी।


पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई पत्रकार विकास परिषद की प्राथमिकता - एम एल परमार

  • पत्रकारों की सुरक्षा के लिए दिए 1 लाख 51 हजार रुपये

jhabua news
राणापुर। पत्रकार विकास परिषद की जिला स्तरीय साधारण सभा का आयोजन झाबुआ जिलें के राणापुर तहसील में एक निजी स्थान पर सम्भाग प्रभारी एम एल परमार व वरिष्ठ पत्रकार डॉ बी एम काबरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ अतिथियों ने प्रभु श्रीराम एवं जैनाचार्य जयंतसेन सूरीश्वरजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन का कुशल संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कवि सुरेश समीर ने अतिथियों का परिचय देते हुए अन्य स्थानों से आये पत्रकारों का शब्दों से स्वागत अभिनन्दन किया। युवा कवि अवि जैन ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पर ओजस्वी कविता सुनाई वही सभी पत्रकारों को उपहार प्रदान किया। अतिथी उद्बोधन देते हुए संभागीय प्रभारी एम एल परमार ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों की लड़ाई बड़े बड़े माफियाओं व गलत कार्य करने वाले दबंगों से हो रही है ऐसे में उनके खिलाफ साजिश होना भी स्वाभाविक है, इसलिए हम इस संगठन के माध्यम से सभी पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने पत्रकारों व उनके आश्रित परिजनों की सुरक्षा एवं जरूरत के लिये संगठन को 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि भी दी। डॉ काबरा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रयास जरूरी है इसके लिए संगठन शासन प्रशासन पर निर्भर न होकर स्वयं सक्षम बन रहा है यह संगठन की ताकत है। सभा में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा एवं समकित तलेरा ने संगठन विस्तार में संख्या की अपेक्षा उत्कृष्ट पत्रकारों को जोड़ने पर बल दिया। पत्रकार पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, मनीष वाघेला, कादर शेख, निलिमा डाबी आदि ने भी सम्बोधित करते हुए संगठन विस्तार एवं झोलाछाप डॉक्टरों की तरह पत्रकारों से सावधान करते हुए उसमें आवश्यक सुधारों पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर कुंदनपुर के वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र राठौड़ को तहसील अध्यक्ष की घोषणा करते हुए उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वास्तु विशेषज्ञ महेश जैन, मनोहर सोनी, अन्नू जैन, गोलू सकलेचा, सलिम खान, तेजा गाहरी, राकेश डाबी आदि ने उपस्थित होकर सभी पत्रकारों का स्वागत किया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सोनी ने उपस्थित परिषद का आभार माना।


प्रशासन आपके द्वार‘‘ ग्राम भोयरा विकास खण्ड झाबुआ में 29 अक्टूबर को आयोजित कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचेगे


झाबुआ। जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दुरस्त ग्राम में प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा हेतु यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के पूर्व दो शिविर आयोजित हो चुके है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं से अवगत कराना है। इस हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं झाबुआ अनुभाग के अधिकारी दिनांक 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे ग्राम भोयरा में पहुंचेगे।


31 अक्टूबर 2021 को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाएगा


झाबुआ। माननीय गृहमंत्री भारत सरकार के अर्द्ध शा. पत्र दिनांक 11 अक्टूबर 2021 के तारत्मय में दिनंाक 31 अक्टूबर 2021 को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाएगा। ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर जिला मुख्यालय पर ‘‘राष्ट्रीय एकता‘‘ की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलो तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सायकल रैलियों/मोटर सायकल रैलियों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक जिले में होने वाले समारोह में भी सायकल रैलियों/मोटर सायकल रैलियों आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किए जाएगें ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सके। इससे राष्ट्रीय एकता और आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।


दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत नरवाई जलाने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


झाबुआ। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक/5261/जे.सी.2021-22 झाबुआ दिनंाक 26/10/2021 आदेश (दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत) क्षैत्रिय अधिकारी म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर के पत्र क्रमांक 247/क्षे.का./प्रनिबो/21 इंदौर दिनांक 27.03.2021 के द्वारा अवगत कराया गया है कि, इस वर्ष फरवरी व मार्च, 2021 में वायु प्रदूषण में वृद्धि दर्ज की गई थी। जिले में नरवाई जलाने की घटनाएं मुख्यतः गेहूॅ की फसल कटाई के बाद होती है परन्तु भारत सरकार से प्राप्त आकड़ों के आधार पर अब खरीफ की फसलों के बाद भी नरवाई जलाने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है उक्त घटनाएं सैटेलाईट के माध्यम से रिकॉर्ड की जाती है। बोर्ड प्रयोगशाला द्वारा जॉच में पाया गया कि जिले में किसानों द्वारा उनके खेतो मंे नरवाई जलाने के कारण वायु गुणवत्ता प्रभावित हो रही है तथा एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बहुत बढ़ रहा है। अर्थात नरवाई जलाने से वायु प्रदूषण की स्थिति निर्मित हो रही है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार म.प्र.शासन द्वारा खेतों में नरवाई जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है।


झाबुआ जिले में खरीफ/रबी कटाई के बाद किसान खेतों में नरवाई (फसल अवशेष) जला देते है जिससे मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व एवं मित्र कीट खत्म हो जाते है तथा जमीन बंजर होती है। इस संबंध में कृषकों को खेतों में नरवाई नहीं जलाने हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया है, फिर भी खेतों में नरवाई जलाने से भूमि के साथ-साथ पर्यावरण भी प्रदूषित किया जा रहा है। नरवाई (फसल अवशेष) जलाने के कारण प्रदेश में अग्नि दुर्घटनाएंे घटित हुई हैं तथा संपत्ति की भी हानि हुई है। ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते जल संकट में इससे बढ़ोत्तरी तो होती है साथ ही कानून व्यवस्था के लिए भी विपरीत परिस्थितियां निर्मित होने से उप संचालक कृषि झाबुआ द्वारा इसके रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश पारित करने हेतु लेख किया गया है। अतएव खेतों में फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाने पर कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल की ओर जारी पत्रांक/डी-7-6/2016/14-3 दिनांक 16 मई 2017 प्रेषित कर म.प्र.पर्यावरण विभाग के नोटिफिकेशन क्रमांक एफ-12-37/2017/18-5 दिनंाक 14.05.2017 के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के क्रम में ।पत;च्तमअमदजपवद-ब्वदजतवस व िच्वससनजपवदद्ध ।बज 1981 अंतर्गत प्रदेश में फसलों विशेषतः धान, गेहॅू की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाए जाने को प्रतिबंधित किया जाने व उप संचालक कृषि झाबुआ के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए झाबुआ जिले की सीमा में खेतों में नरवाई (फसल अवशेष) जलाने से अग्नि दुर्घटनाएं घटित होने, आग लगाने से हानिकारक गैसों के उत्सर्जन से पर्यावरण प्रदूषण, संपत्ति की हानि, आमजन के जान-माल को खतरा उत्पन्न होने से कानून एवं व्यवस्था के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति को रोकने हेतु इस पर अंकुश लगाये जाने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अंतर्गत जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु झाबुआ जिले की राजस्व सीमा एवं निम्न प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाता है। यह कि, झाबुआ जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र के खेतों में नरवाई (फसल अवशेष) जलाना प्रतिबंधित किया जाता है। प्रकरण में तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए यह आदेश जन-साधारण की सुविधा हेतु तत्काल पालन हेतु प्रभावशील किया जाना आवश्यक हो गया है। समय की कमी के कारण जन समान्य व सभी संबंधित पक्षों को उक्त सूचना को तामील कराया जाकर सुनवाई सम्यक के रूप में नहीं की जा सकती है, अतः यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) के अंतर्गत एक पक्षीय पारित किया जाता है। आदेश की सूचना जिला कार्यालय, संबंधित तहसील, संबंधित थाना, नगरपालिका, नगरपंचायत एवं विकासखण्डों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए। संबंधित थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में लाउड स्पीकर तथा डोंडी पिटवाकर सर्व साधारण को जानकारी हेतु प्रचार-प्रसार कराएंगे तथा सार्वजनिक एवं सहज दृष्टि गोचर स्थलों पर चस्पा कर प्रकाशित करेंगे ताकि सर्व साधारण को इसकी जानकारी हो सके। चुकि यह आदेश जन सामान्य से संबंधित है एवं परिस्थितिवश इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जन सामान्य या समूह एवं संबंधितों को व्यक्तिशः इस संबंध में सूचना दी जाकर सुनवाई की जा सके अतः यह आदेश एकपक्षीय पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन  पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 188 एवं वैद्यानिक प्रावधानों के अंतर्गत विधिसम्मत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी ओदश तक प्रभावशील रहेगा।


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ, । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के निवासी ग्राम चरेल के राजेश पिता श्री होमा भूरिया आयु 15 वर्ष की सर्प दंश से दिनंाक 24/09/2021 को मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 2060/रीडर 1/दिनांक 21.10.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के वारिसान में उसके पिता श्री होमा पिता रामा भूरिया को दी जावेगी। 


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ,। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर ने मेघनगर तहसील के निवासी ग्राम कचलरा की हुमाबाई बैवा गंगजी सिगाडिया आयु 67 वर्ष की सर्प दंश से दिनांक 07/09/2021 को मृत्युु हो जाने पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेश क्रमांक 2058/रीडर 1/दिनांक 21.10.2021 से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के वारिसान में उसके पुत्र रसीया पिता गंगजी सिंगाडिया को दी जावेगी। 


डेंगू पॉजीटीव रोगी के क्षैत्र में सघन लार्वा सर्वे एंव फॉगिंग कार्य किया गया


झाबुआ। वर्षा ऋतु होने सें वैक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एंव नियंत्रण हेतु आज दिनांक 26.10.2021 को डेंगू पॉजीटीव पाये गये रोगी के क्षैत्र ग्राम छोटा डूंगरा एंव मेघनगर ब्लाक के ग्राम किशनपुरा में सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलोई, मलेरिया निरीक्षक मेघनगर श्री पासवा सोंलकी, सर्वलेंस वर्कर श्री राजेन्द्र हुरमाले,एंव ग्राम की आशा श्रीमती किरण हाड़ा, द्वारा क्षैत्र में रहवासियों से सम्पर्क कर लार्वा सर्वे एंव फॉगिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। सर्वे के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत डेंगू पॉजीटीव रोगी क्षैत्र के आसपास के प्रत्येक घर में जाकर लार्वा सर्वे एंव फॉंिगग कार्य किया गया । घरों में पानी से भरे कन्टेनर, पानी की टंकी, घरों में रखे पानी के बर्तनों, कूलर, घर की छतों पर जमा बेकार टायर, फूलदान, सीमेट एंव टंकी,व अन्य पानी के कन्टेनर जिसमें एक सप्ताह से अधिक पानी जमा है को खाली करवाया गया । सर्वे के दौरान ग्राम में रहवासियों से अपील की गई है कि आपके घर में आये सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर लार्वा सर्वे अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान देवें । ग्राम के रहवासियों को अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । नीम का धंुआ अवश्य करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाने इत्यादि की सलाह दी गई ।


जिले मे उर्वरको की उपलब्धता एवं रबी फसलो में उर्वरकांे की अनुशंसित मात्रा  

        

झाबुआ । जिले मे यूरिया खाद की आपूर्ति  मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार समीक्षा की जा रही है।  उप संचालक कृषि नगीन सिंह रावत ने बताया वर्तमान मे जिले मे यूरिया 7669 मिट्रिक टन, डी.ए.पी. 2279 मिट्रिक टन, एन.पी.के. 1228 मिट्रिक टन, एम.ओ.पी. 361 मिट्रिक टन, एवं एस.एस.पी. 1901 मिट्रिक टन, उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। जिले मे रबी 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है। किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक क्रय कर सुरक्षित स्टॉक कर लेवें उप संचालक कृषि , जिला झाबुआ ने कृषकों से आग्रह किया है कि जिले  मे उर्वरको की आपूर्ति सतत् एवं सुचारू रूप से हो रही है। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक नगद/परमिट पर प्राप्त कर भण्डारित कर लेवें ताकि असुविधा से बच सके। रबी फसलो में उर्वरको के संतुलित उपयोग हेतु निम्नानुसार मात्रा की अनुशंसा की जाती है। गेहूं फसल मे 120ः60ः40 नत्रजन, स्फुर, एवं पोटाश तत्व कि.ग्रा./प्रति हैक्टेयर की आवश्यकता रहती है जिसके लिये विकल्प के तौर पर यूरिया 5 बेग, 16 कि.ग्रा. एन.पी.के. 3 बेग 30 कि.ग्रा. एवं एम.ओ.पी. 17 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर का उपयोग किया जा सकता है। चना फसल मे 20ः60ः00 नत्रजन, स्फुर, एवं पोटाश तत्व कि.ग्रा./प्रति हैक्टेयर की आवश्यकता रहती है जिसके लिये विकल्प के तौर पर यूरिया 1 बेग एस.एस.पी. 7 बेग 25 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर का उपयोग किया जा सकता है।


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा


jhabua news
झाबुआ, । सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 26 अक्टूबर 2021 के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 को मनाने एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के लोकव्यापिकरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला स्तरीय समारोह अंतर्गत मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाया जाने हेतु कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग को समन्वय के रूप में कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है। नोडल अधिकारी/समन्वय अधिकारी सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिसे अंतिम रूवरूप दिया जाकर माननीय प्रभारीमंत्री जी को अवगत कराया जा सके। शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में बडी स्क्रीन लगाकर सांयकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण का आमजनता को दिखाने का प्रबंध किया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम जिला स्तर पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रीत गायन, वादन, नृत्य, वाद्विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी आदि का आयोजन होगा। कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर 1 नवंबर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। राज्य शासन के समस्त प्रमुख भवनों पर प्रकाश व्यवस्था करने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की रहेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियो, व्यवसायियों, समाज सेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सेनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश दिवस के समारोह तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन में कोविड-19 संबंधित गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए।


आगामी पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 हेतु अधिकारी/कर्मचारी के डाटाबेस तैयार करने के निर्देश जारी


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आगामी पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 हेतु सीईएमएस सॉॅफ्टवेयर में अधिकारी/ कर्मचारियों के डाटाबेस तैयार करने के निर्देश जारी किए है। जिसमें आगामी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 हेतु जिला झाबुआ के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारीयों के डाटाबेस मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त प्रपत्र अनुसार तैयार किया जाना हैै। इस हेतु समस्त कार्यालय प्रमुख का नाम, पदनाम, मोबाईल नम्बर, ई-मेल एड्रेस, कार्यालय के सभी कर्मियों की संख्या, महिला पुरूष कर्मियों की संख्या जिसमेें समस्त अधिकारी कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी, संविदा, आउट सोर्स आदि एवं श्रेणीवार संख्या भरकर प्रपत्र में ई-मेल आइडी रींइनंमसमबजपवद/हउंपसण्बवउ पर 28 अक्टूबर 2021 तक भेजे जाने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार की तकनिकी कठिनाई आने पर डी आई ओ एनआईसी झाबुआ के दूरभाष क्रमांक 07392 243409 से संपर्क किया जा सकता है। कार्यालय प्रमुख विशेष ध्यान देकर यह जानकारी भेजना सुनिश्चित करेंगे।


अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को रूपए 1 प्रतिकिलो ग्राम एवं अन्य पिछडा वर्ग के हितग्राहियों को बीपीएल दर पर गेंहू एवं चावल का आवंटन जारी


झाबुआ, । जिला आपूर्ति अधिकारी जिला झाबुआ का आदेश दिनंाक 14 अक्टूबर 2021 में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के पत्र दिनंाक 12 अक्टूबर 2021 से जिले को कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना हेतु माह अक्टूबर 2021 के लिए 230 कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास जिसमें विकासखंड झाबुआ के 60, रामा के 33, राणापुर के 42, मेघनगर के 27, थांदला के 34, पेटलावद के 34 को प्रति व्यक्ति 12 किलो गेंहॅू व 3 किलो चावल प्रति रहवासी के मान से 14484 रहवासियों हेतु खाद्यान्न गेंहूॅ का मासिक आवंटन 1 लाख 73 हजार 808 किलो ग्राम एवं चावल 43 हजार 452 किलोग्राम कुल गेंहूॅ एवं चावल 2 लाख 17 हजार 260 किलोग्राम प्राप्त हुआ है। जिले की संचालित कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास में निवासरत रहवासियों को माह अक्टूबर 2021 प्रति रहवासी के लिए कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास आवंटन जारी किया गया है। प्रबंधक मध्यप्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन जिला झाबुआ आवंटित खाद्यान्न का उठाव अतिशीघ्र कर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को पूनरावंटन अनुसार प्रदान करना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को रूपए 1 रूपए प्रति किलोग्राम एवं अन्य पिछडावर्ग के हितग्राहियों को बीपीएल दर पर गेंहू एवं चावल का वितरण कराया जावे।


मुख्यमंत्री देवारन्य योजना की प्रारम्भिक तैयारी हेतु बैठक


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री देवारन्य योजना की प्रारम्भिक तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसमें औषधी प्लांट लगाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहन एवं उनके द्वारा पैदावार के विपणन की सुनिश्चितता के लिए इस योजना में आंवला उत्पादन, अश्वगंधा की खेती के लिए पर्याप्त बीज एवं पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित थी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, उप संचालक कृषि श्री नगीनसिंह रावत, सहायक संचालक आत्मा परियोजना श्री गौरीशंकर त्रिवेदी, जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जोहरी, उद्यान विभाग एवं आयुष विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यह योजना शासन स्तर से प्रारम्भ करने के निर्देश हेतु वर्तमान में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश जारी हुए हैं।


श्मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजनाश्


झाबुआ। श्मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजनाश् के अंतर्गत जिला झाबुआ के 6 आदिवासी विकासखण्डों झाबुआ, रामा, रानापुर, मेघनगर, थान्दला एवं पेटलावद के दुकानविहीन ग्रामों मे राशन सामग्री के परिवहन एवं तिवरण हेतु 34 सेक्टरों का निर्धारण किया गया है। इन सेक्टरों मग शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराये पर परिवहन एवं वितरण कार्य दो टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाना है। जिले में 2 टन क्षमता वाले वाहनों की आवश्यकता होगी, जिसका मासिक किराया शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जाऐगा। किराये से वाहन उपलब्ध कराने वाले आवेदक/हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग से, सेक्टर के ग्र्रामों के निवासी, 21 से 45 वर्ष के आयु वर्ग, कम से कम पंाचवी कक्षा उत्तीर्ण, लाईट मोटर व्हीकल वैध ड्रायविंग लायसेंस धारक, बैंक ऋण प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले होने चाहिये। आवेदक/हितग्राही शासकीय सेवक, पेंशनर,आयकर दाता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होना चाहिये। हितग्राहियों द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ उक्त अर्हताओं से संबंधित प्रमाण-पत्र संलग्न किये जायेंगे, साथ ही शासकीय सेवक,पेंशनर, आयकर दाता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होने संबंधी स्व-घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। पात्र हितग्राही दिनंाक 2/11/2021 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा झाबुआ में आवेदन मय दस्तावेजों के प्रस्तुत कर सकते है, जिसके परीक्षण उपरान्त पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाऐगा। सेक्टर एवं उसमें सम्मिलित ग्रामों की सूची का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय/जिला खाद्य कार्यालय झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी,(राजस्व) /जनपद पंचायत कार्यालय झाबुआ, रामा, रानापुर, मेघनगर, थान्दला एवं पेटलावद के कार्यालय के नोटीस बोर्ड पर किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) झाबुआ कार्यालय एवं संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है इसके अतिरिक्त कलेक्टर झाबुआ (एन.आई.सी.) की वेबसाईट www.kzhabua.nic.in पर भी देखी जा सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं: