विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवम्बर

विपक्ष और किसानों की एकता से काले कृषि कानून तो वापिस हो गए जनता सड़कों पर आ जाए तो महंगाई भी कम हो जाएगी - निशंक जैन


vidisha news
विदिशाः- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा, विधायक शशांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैंन द्वारा अंबेडकर प्रतिमा अहमदपुर चौराहा से शहरी क्षेत्र में जन जागरण यात्रा की शुरूआत की गई करैयाखेड़ा मुख्य मार्ग पर महंगाई कम करने की मांग के पर्चें वांटे गए। आचार्य कॉलोनी में इंदिरा गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर पीतलमिल मंडलम कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में श्रद्धाजलि सभा का किया गया।साथ ही वार्ड 30, 33, 34, 35 की समस्यओं को लेकर जनता के साथ धरना भी दिया गया। उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी ने विश्व का इतिहास ही नही भूगोल भी बदल दिया था, उनके कठोर निर्णय से ही निजी बैको का राष्ट्रीयकरण हुआ था जिससे आम आदमी के लिए बैको के दरबाजे खुल सके। इंदिरा जी के प्रधानमंत्रित्व काल में गरीबी हटाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई। विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता से नगरीय निकायो की हालत खराब है आम जनता को नाली, सड़क, पानी, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाए भी नही मिल पा रही है। वार्ड 33, 34 मे पानी और कई गलियो में पाईप लाईन नही पहुंच पाना मुख्य समस्या है। हालत ये है कि छोटी छोटी समस्याओ को हल करवाने के लिए जनप्रतिनिधियो को धरना देने आना पड़ता हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैंन ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारो की गलत नीतियो से मंहगाई आसमान छू रही है लोागो की आमदानी कम हुई है।लेकिन सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है विपक्षी दलो और किसानो के लम्बे समय से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के आगे झुककर आज सरकार को काले कृषि कानून वापिस लेना पडे। हम जनता को जागरूक करने के लिए जिले भर में जन जागरण अभियान चला रहे है आगर महंगाई के खिलाफ जनता एकजुट होकर सड़को पर आ गई तो इस बेरहम सरकार को महंगाई पर भी अंकुश लगाना पडेगा। कार्यक्रम के बाद विधायक शशांक भार्गव ने आम जनता की समस्याएं सनुकर मौके पर मौजूद नगर पालिका अमले को निराकरण के निर्देश दिए। विधायक भार्गव ने आचार्य कॉलेानी में घूमकर लोगो की साफ सफाई,कीचड़,नाली, पानी की समस्याओ को मौके पर देखा ओर नगर पालिका ए.ई. को 8 दिन में समस्या हल करने के निर्देश दिएं। इस दौरान नंदकिशोर शर्मा, शैलेन्द्र कटारिया, जिनेश जैंन, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंशी, दीवान किरार, बृृजेन्द्र वर्मा, दीपक कपूर, जसबंत यादव, रामलाल अहिरवार, सुमित वेध, जितेन्द्र यादव, जितेन्द्र तिवारी, विजयकांत रैकवार, प्रदीप सिंह दांगी(बिल्लू), नीलेश शर्मा, लालू लोधी, अभिराज शर्मा, संतोष गोड़ दशरथ सेन, भोलाराम अहिरवार, प्रलहद चौधरी, कुमार जाटव, जावेद मंसूरी, मनोज कुशवाह, शहजाद खा,  घनश्याम शर्मा, मुआज कामिल, हर्ष शर्मा, सोदान अहिरवार, नीलू चौधरी, संजय आग्रवाल, अवदेश प्रताप सिंह घनश्याम यादव, यश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्ड 33, 34 की महिलाए एवं नागरिक उपस्थित रहें।


विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास


vidisha news
सागर विदिशा सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने आज नटेरन में 228.86 लाख की लागत से बनने वाले 33/11 केव्ही नवीन विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन किया। एसएसटीडी योजना अंतर्गत ग्राम आमखेडा सूखा में विद्युत उपकेन्द्र का भूमिपूजन कार्यक्रम में शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, पूर्व विधायक श्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा विद्युत उपकेन्द्र निर्माण हेतु भूमि दानदाता श्री प्रताप सिंह राजपूत के अलावा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री अंकुर सेठ,  उप महाप्रबंधक श्री अवधेश त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री अंकुर सेठ ने बताया कि आमखेडासूखा में नवीन उपकेन्द्र से कृषि एवं घरेलू फीडर अलग-अलग संचालित हो सकेंगे। जिससे रबी सीजन के दौरान अत्यधिक भार होने के कारण 11 केव्ही फोल्डर की लंबाई अधिक होने के कारण अंतिम छोर के ग्रामो को अब विद्युत प्राप्ति में व्यवधान नही होंगे। उपरोक्त उप केन्द्र के निर्माण हो जाने से ग्राम आमखेडासूखा, पलालकपुर, नानकपुर, बांसखेडी, पिपरिया, ढाढौन, महुआखेडा, इमलिया, सतीशी, पमानिया, खेजडासतीशी इन ग्रामो के कुल 1292 घरेलू उपभोक्ता एवं 458 पंप उपभोक्ता लाभांवित होंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व से स्थापित नटेरन उप केन्द्र पर नवीन आमखेडासूखा, उप केन्द्र बनने के उपरांत फीडरो की लंबाई छोटी होने से फीडरो पर भार भी कम होगा जिससे ग्राम सेऊ, काशीपुर, रिनिया, सिरासी, बरखेडा अडवार, नरखेडा खडैया, नागदा, किशनपुर, नागौर, निपनिया, मूडरा पिताम्बर, मूडरी खरनी इन ग्रामो के 1823 घरेलू उपभोक्ता तथा 448 पंप उपभोक्ता लाभांवित होंगे। नवीन उपकेन्द्र आमखेडा निर्मित होने के उपरांत 11 ग्रामो को प्रत्यक्ष रूप से नवीन उपकेन्द्र से एवं 12 ग्रामो को पूर्व से स्थापित नटेरन उपकेन्द्र से उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय किया जाना संभव होगा।


ईव्हीएम की एफएलसी रविवार को


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु उपयोग में लाई जाने वाली पुर्नवंटित ईव्हीएम की एफएलसी कार्य रविवार 21 नवम्बर को आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि ईव्हीएम की एफएलसी कार्य रविवार की प्रातः 10.30 बजे से शासकीय कन्या (अग्रणी) महाविद्यालय में ईसीआईएल इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्यों के अलावा अध्यक्ष एवं सचिव को एफएलसी स्थल पर अवलोकनार्थ हेतु उपस्थित होने की सूचना प्रेषित की गई है।


नोडल अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को जिले में सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने के उद्धेश्य से जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। उपरोक्त सभी नोडल अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन संबंधी कौन-कौन से कार्य संपादित किए जाएंगे। इस हेतु कार्य विभाजन संबंधी आदेश शुक्रवार 19 नवम्बर को कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि अपर कलेक्टर विकास डॉ योगेश तुकाराम भरसट को जिन प्रकोष्ठों का दायित्व सौंपा गया है उनमें एमसीसी (आचार संहिता) सेंस गतिविधियां, शिकायत निवारण एवं मतगणना कार्य प्रबंधन शामिल है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह एवं एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार को मेनपावर मैनेजमेंट एवं कानून व्यवस्था के दायित्व सौंपे गए है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन , सामग्री प्रबंधन, कम्यूनिकेशन प्लान एवं कंट्रोल रूम प्रबंधन के अलावा जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय को ईव्हीएम प्रबंधन की जबावदेहीं सौपी गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा को परिवहन प्रबंधन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके मुदगल को प्रशिक्षण प्रबंधन, जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन को प्रेक्षक व्यवस्था का प्रबंधन, जिला कोषालय अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव के लिए मतपत्र, कागज, डमी मतपत्र प्रबंधन एवं मतदान उपरांत ईव्हीएम प्रबंधन तथा मानदेय वितरण प्रबंधन के कार्य संपादित करेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, पीआरओ श्री बीडी अहरवाल को मीडिया एवं पैड न्यूज पर निगरानी संबंधी प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया हैं जिला पंजीयक श्रीमती क्षिप्रा सेन, जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस श्री निजामुद्दीन शेख को कम्प्यूटरीकृत और आईटी प्रबंधन तथा सीसीव्ही के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह के लिए डाक मतपत्र का पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हेमंत राजपूत को आधारभूत संरचना विकास हेतु प्र्रबंधन, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय को अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम को रूटचार्ट और मानचित्र प्रबंधन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार को वल्नरेबिल्टि एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो का चिन्हांकन हेतु प्रबंधन तथा सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा को मतदान दल कल्याण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। 


निर्माणाधीन आवासो का निरीक्षण एवं हितग्राहियों से संवाद


vidisha news
नटेरन विकासखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों तथा संबंधित हितग्राहियो से जनपद सीईओ श्री शंकर लाल कुरेले एवं ब्लाक समन्वयक, पीएमएवाय श्री माखन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर ग्राम ढाढौन, ग्राम पंचायत आमखेडासूखा, ग्राम पंचायत रमपुराकला में निर्माणाधीन आवासो का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया वहीं ग्रामों में जिन हितग्राहियों को ग्रामों में आवास स्वीकृत हुए है उन हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान विभिन्न किश्तो के माध्यम से प्रदाय राशि की भी जानकारी के संबंध में पूछताछ की गई है। जनपद सीईओ श्री कुरेले ने ग्राम पंचायत आमखेडा सूखा में रोजगार सहायक के द्वारा आवास प्लस में जॉब कार्ड में मेपिंग कराने के निर्देश दिए जाने के बावजूद उपरोक्त कार्य में रूचि प्रदर्शित नही करने के बावजूद संबंधितों को शोकाज नोटिस दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: