बिहार : ईसाई समुदाय ने मृत विश्वासियों का पर्व मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 नवंबर 2021

बिहार : ईसाई समुदाय ने मृत विश्वासियों का पर्व मनाया

christian-death-festival
बेतिया.आज बेतिया कैथोलिक कब्रिस्तान में मृत विश्वासियों का पर्व मनाया गया.इस अवसर पर कब्रिस्तान में मिस्सा पूजा किया गया. बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबास्टियन गोबियस के नेतृत्व में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया.इनके साथ बेतिया पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नाडो,फादर अमित,फादर तेलेस्फोर के साथ अन्य पुरोहित शामिल हुए. इस अवसर पर बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबास्टियन गोबियस ने कहा कि मृत्यु जीवन का  विनाश नहीं वरन् जीवन का विकास है.उन्होंने कहा कि मृत्यु से सांसारिक जीवन का अन्त होता है.इसके साथ ही अनंत जीवन की शुरूआत भी होती है. बिशप पीटर सेबास्टियन गोबियस ने कहा कि आज हमसब इस सुअवसर का लाभ उठाते हुए प्रार्थना करें अपने मृत प्रियजनों के लिए कि ईश्वर उनको पापों को क्षमा कर स्वर्ग में संतों की संगति प्रदान करें. इस वर्ष अति वृष्टि के कारण कब्रिस्तान में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी तथा जमीन दलदल बन गया था.कब्रिस्तान कमिटी के सदस्य सर्वश्री हेनरी लुकस, रिचर्ड फ्रांसिस,रेमंड रिचर्ड तथा फेलिक्स माइकल ने मिलकक पल्ली पुरोहित हेनरी फर्नाडो जी के मार्गदर्शन और पल्लीवासियों के सहयोग से बहुत हद तक जल निकासी तथा मिट्टी भराई का कार्य सफलतापूर्वक किया है.जिससे श्रद्धालू भक्तों को धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर प्रार्थना करने में सहायता मिली. इस अवसर पर देश-विदेश-प्रदेश से बेतिया पल्लीवासियों का आगमन बेतिया में हुआ.दिल्ली,आसनसोल, कोलकाता,गौरखपुर, बैंगलोर,भोपाल तथा के अलावे दुबई से भी लोग प्रार्थना करने तथा अपने मृत परिजनों की आत्मशांति के लिये प्रार्थना की है. इस अवसर पर भोपाल से पधारे फ्रेंकी माइकल,बैंक प्रबंधक (अवकाश प्राप्त) बताते हैं कि इस अवसर पर वे 17 साल बाद आएं.राजेश पौल ,रंजीत केरोबिम,प्रकाश अगस्टीन के साथ जॉय माइकल की उपस्थिति उल्लेखनीय थी.मिस्सा के बाद क्रबों की आशीष दी गयी.

कोई टिप्पणी नहीं: