बिहार : सैकड़ों व्रतियों के बीच सूप,नारियल और साड़ी दान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

बिहार : सैकड़ों व्रतियों के बीच सूप,नारियल और साड़ी दान

distribute-puja-articles-in-patna-chhath
पटना. यह देखा जा रहा है कि आजकल त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत का चुनाव हो रहा है.सोन और गंगा किनारे नकटा दियारा ग्राम पंचायत है.यह पटना सदर प्रखंड के तहत पंचायत है.यहां पर 15 नवम्बर को मतदान होना है.नकटा दियारा ग्राम पंचायत के उम्मीदवार पूरी शक्ति महाछठ पर्व के अवसर पर लगा रहे हैं.पंचायत समिति के उम्मीदवार चंदन कुमार के अभिभावक पप्पू राय ने सैकड़ों व्रतियों के बीच सूप,नारियल और साड़ी दान किये. वहीं त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के बाद लगे ही पटना नगर निगम का चुनाव होने वाला है.लगभग मई 2022 में होने की संभावना है.अभी से ही वोटरों एवं उनके परिवारों के बीच समाज सेवी की छाप छोड़ने का प्रयास शुरू हो गया है.इस छठ पूजा के शुभ अवसर  पर पूजन सामर्गी ( कद्दु )का वितरण किया गया.बता दें कि कुर्जी (कोठिया ) के निवासी हैं बिन्देश्वरी प्रसाद.ये दीघा के पैक्स अध्यक्ष भी हैं.इनकी पत्नी है शशि देवी.पटना नगर निगम में जाने के पूर्व पूर्वी दीघा की मुखिया थीं. अब पूर्व मुखिया शशि देवी पटना नगर निगम के वार्ड नं.22 बी से चुनाव लड़ने का मन बना ली हैं. इस बीच पंचायत समिति के उम्मीदवार चंदन कुमार के अभिभावक पप्पू राय ने ऐलान कर दिया है कि पटना नगर निगम के वार्ड नं.22  बी और वार्ड नं.22 सी से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी खड़ा करेंगे. समाजसेवी पप्पू राय ने कहा कि वार्ड नं.22 सी से रजनी देवी ही प्रत्याशी होगी.जो इस समय वार्ड नं. की पार्षद हैं और डिप्टी मेयर भी हैं. इस बीच गंगा पुत्र और वरिष्ठ समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डु बाबा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजु रोमा मैडम छठ घाटों में जा जा कर पॉलीथीन के खिलाफ जन जागरण कर रहे हैं. वहीं आज विभिन्न घाटों पर और छठ वर्ती लोगों के बीच इको फ्रेंडली थैले का वितरण किया गया.गंगा बचाओं,पॉलीथीन हटाओं का संदेश गंगा बचाओं अभियान के द्वारा दिया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं: