बिहार : दानापुर कैंटोनमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष आशा देवी मनोनीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 नवंबर 2021

बिहार : दानापुर कैंटोनमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष आशा देवी मनोनीत

danapur-nagar-parishad
दानापुर .नगर परिषद दानापुर निजामत के वार्ड नं.4 की वार्ड पार्षद हैं आशा देवी.दानापुर कैंटोनमेंट बोर्ड की निर्वाचित मेम्बर भी हैं आशा देवी.नवीनतम खबर के अनुसार भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने आशा देवी को दानापुर कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. मालूम हो कि सेना का स्टेशन कमांडर छावनी परिषद का पदेन अध्यक्ष होता है. वर्तमान में, ब्रिगेडियर आर.के. शर्मा, एससी, एसएम, दानापुर छावनी परिषद के अध्यक्ष हैं.मुख्य अधिशासी अधिकारी भारतीय रक्षा संपदा सेवा संवर्ग का सिविल सेवा का एक अधिकारी है और महानिदेशक, रक्षा संपदा, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है.वर्तमान में, श्री देवांशु चौधरी,  आईडीईएस, दानापुर छावनी की मुख्य अधिशासी अधिकारी हैं. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के द्वारा राजकुमार रश्मि जी की पत्नी आशा देवी को दानापुर कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर दानापुर में हर्ष का माहौल है.इस बीच वैश्य चेतना समिति एवं उसके सहयोगी संस्था वैश्य युनाइटेड फ्रंट के द्वारा नव मनोनीत उपाध्यक्ष आशा देवी को सामूहिक रूप से बधाई दी गयी. वहीं मौके पर उपस्थित वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष इं.सुंदर साहु जी ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय को वैश्य समाज का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है. इस अवसर पर इं.सुंदर साहु के अलावे संस्था के संगठन महामंत्री राजकुमार पार्थसारथी,युवा अध्यक्ष राजेश कुमार,नंदकिशोर गुप्ता,अवुनाश कुमार गुप्ता,सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया,मनोज केसरी, लल्लू विश्वकर्मा,श्रवण कुमार ,वीरेंद्र प्रसाद एवं रूपचंद गुप्ता उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: