विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 नवंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवम्बर

माँ वैत्रवती (बेतवा) निर्मल अभियान अंतर्गत लायंस क्लब ने घाटों की सफाई कर अभियान में भागीदारी की


vidisha news
विदिषा-27 नवम्बर 2021/ स्थानीय मुक्तिधाम कल्याण समिति द्वारा माँ वैत्रवती (बेतवा) नदी पर जारी स्वच्छता अभियान के नवम दिवस लायंस क्लब विदिशा के सदस्यों ने श्रमदानपूर्वक अभियान में प्रत्यक्ष भागीदारी कर बेतवा के घाटों पर जमी मिट्टी को हटाया। इस अभियान को बेतवा निर्मल अभियान नाम दिया गया है। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष योगेंद्र राणा, सचिव वेद प्रकाश शर्मा, एमजेएफ प्रिंस राज कुमार सराफ, विनेश त्रिपाठी, शाष्वत शर्मा ,निरंजन सिंह चौहान तथा अन्य लायंस क्लब मेंबर्स ने श्रमदान किया। इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे, समिति सदस्यों विमलेश सक्सेना तथा सुधीर दरबार गुप्ता आदि ने भी श्रमदान में भाग लिया। वहीं, रविवार 28 नवम्बर को जैन मिलन, लायंस क्लब प्रकाश एवं स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल द्वारा इस अभियान में भागीदारी कर श्रमदान किया जाएगा।


आर्थिक मदद जारी


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के निकटतम परिजन को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि गुना जिले की तहसील आरोज के ग्राम हाजीपुर के निवासी हल्लू पुत्र उमराव अहिरवार की सिरोंज आरोन रोड पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती कलाबाई अहिरवार को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है।


विश्व विकलांग दिवस तीन को


विश्व विकलांग दिवस  तीन दिसम्बर को आयोजित होता है इस दिन जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक डॉ पीके मिश्रा ने बताया कि जिला खेल स्टेडियम में दिव्यांगजनों के लिए खेल संस्कृति संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन तीन दिसम्बर की प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा।


डेंगू से बचाव के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दें


डेंगू से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष जोर देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी ने बचाव के लिए आमजनों अपने आस-पास पानी जमा ना होने दे और साफ सफाई पर  विशेष ध्यान दें। ऐसे स्थान जहां जल भराव होता है उन स्थानो पर मच्छर पनपने की संभावनाएं ज्यादा होती है जिससे डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया जैसे जल वाहक होने की संभावना रहती है। डेंगू और चिकिनगुनिया के वाहक मच्छर साफ पानी पर पननते है और दिन में काटते है। अतः नागरिकगण अपने आस-पास पानी जमा ना होने दें। साफ सफाई रखें। ताकि डेंगू से बचा जा सकें। यदि किसी को तेज बुखार, आंखो, मांसपेशियों, सर ममें तेज दर्द है, मसूढो, नाक से खून बह रहा है, शरीर पर लाल चकते होते है तो डेंगू होने की संभावना बढ जाती है अतः ऐसी स्थिति में नजदीक के शासकीय अस्पताल में जांच व उपचार अवश्य कराएं। डेंगू से बचाव के लिए पानी के बर्तनो को ढंककर रखें। अनुपयोगी सामग्री जैसे कूलर, ड्रम, टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा ना होने दें। दुबारा उपयोग के पहले एक बार उन्हें सुखा अवश्य लें। आस-पास सफाई रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें तथा पूरे अस्तीन के कपडे पहनें।


पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन शुरू


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले में 28 से चार दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन शुरू हुआ है। चिन्हित दम्पतियों को स्थायी फैमिली प्लानिंग अपनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व में ही सामाजिक जागरूकता कार्यक्र्रमों के माध्यम से संदेश प्रसारित किए गए है। पुरूष नसबंदी पखवाडे के दौरान नियमित रूप से जिले में महिला एवं पुरूषो के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अस्थायी साधनो की परिवार कल्याण सेवाएं भी नियमित रूप से प्रदाय की जाएगी।


आईटीआई में रिक्त सीटो के लिए प्रवेश तीस तक


शासकीय आईटीआई के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि आईटीआई में रिक्त विभिन्न ट्रेडो के लिए प्रवेश हेतु आवेदन तीस तक आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में अन्य जानकारी के लिए आईटीआई कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि हर रोज जिन ट्रेडो में रिक्त स्थान होंगे उन ट्रेडो में भरती हेतु ऑन लाइन आवेदन दाखिल किए जा सकते है। एमपीआन लाइन पोर्टल पर पूर्व से रजिस्टर्ड आवेदक नई च्वाईस फिलिंग कर अथवा ऐसे आवेदक जिनका एमपी आन लाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही है वे आवेदक भी तीस नवम्बर तक ऑन लाइन पोर्टल से रिक्त सीटो की जानकारी प्राप्त कर स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईंस फीलिंग का प्रवेश ले सकेंगे। 


शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथियाँ निर्धारित


शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए नामांकन एवं परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा तिथियाँ निर्धारित की गई है।  नामांकन के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकते है, जिसका नियमित शुल्क 250 रूपए निर्धारित किया गया है, विलम्ब शुल्क 300 रूपए निर्धारित है। परीक्षा फार्म के लिए निर्धारित तिथि 30 नवम्बर 2021 है तथा नियमित शुल्क 900 रूपए तथा विलम्ब शुल्क 2 हजार रूपए निर्धारित है। परीक्षा फार्म के लिए 31 दिसम्बर 2021 तक नियमित शुल्क 900 रूपए व विलम्ब शुल्क 5 हजार रूपए, मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के एक माह पूर्व अर्थात 16 जनवरी 2022 तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि के लिए नियमित शुल्क 900 रूपए व विलम्ब शुल्क 10 हजार रूपए तथा परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 15 दिसम्बर 2021 के लिए नियमित शुल्क 300 रूपए निर्धारित है। 


नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसम्बर को


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 दिसम्बर, 2021 (शनिवार) को ‘‘राष्ट्रीय लोक अदालत’’ का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले, राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुत होने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं। 


पशुपालकों से नवीन पशुधन बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अपील


पशुपालक अपने पशुधन का बीमा करायें। राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन पशुधन बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में पशुपालकों को पशु की मृत्यु होने पर हुई आर्थिक हानि में राहत मिलती है। योजना में समस्त पशुधन जैसे गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी आदि को शामिल किया गया है। योजनांतर्गत प्रति परिवार अधिकतम पांच पशुओं का बीमा करा सकते हैं। बीमे की अधिकतम राशि 55 हजार रूपये तक हो सकती है तथा प्रीमियम दर एक वर्ष के लिए 2.92 प्रतिशत है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा बीपीएल, एससी, एसटी के लिए 70 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जाता है। पशुपालक अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम पशु चिकित्सालय प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। 


एसडीएम कोविड से मृत्यु के अनुग्रह राशि के आवेदनों का परीक्षण कर प्रस्तुत करेंगे


मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि मृतक के वारिसान को 50 हजार रूपये पात्रता अनुरूप प्रदाय किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये है। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि प्रदाय किये जाने हेतु आवेदक, वारिसान से आवेदन पत्र (परिशिष्ट-03) में प्राप्त करेगें।


पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन के लिए 30 नवंबर तक खुला रहेगा पोर्टल


शैक्षणिक सत्र 2020-21 के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 30 नवंबर 2021 तक खोला गया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु ऑनलाईन नहीं किया गया है, वे निर्धारित समयावधि के पूर्व पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 में नियमानुसार एवं पात्रतानुसार ऑनलाईन आवेदन कर अपनी अध्ययनरत संस्था में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। 


रिक्त पंचायतो की जानकारी 30 नवम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश


आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश 2021 के परिपेक्ष्य में जिन पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है अथवा मार्च 2022 तक पूर्ण हो रहा है उन पंचायतों के पदो एवं उनके आरक्षण की जानकारी उपलब्ध कराएं यह यह जानकारी 30 नवम्बर 2021 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।


सफलता की कहानी : घर पहुंच टीकाकरण सेवा से लाभांवित


vidisha news
विदिशा जिले में कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान से निर्धारित आयु वर्ग के नागरिक वंचित ना रहें जिस प्रकार जिले में प्रथम डोज 94 प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण हुआ है। ठीक वैसे ही सैकेण्ड डोज के टीकाकरण कार्य में आशातीत सफलता प्राप्त हो इसके लिए जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे है। ड्यू डेट के सूचीबद्ध नागरिकों की लोकेशन प्राप्ति के उपरांत स्थल पर पहुंचकर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। डोर-टू-डोर होने वाले टीकाकरण से अनेक हितग्राही लाभांवित हो रहे है। सिरोंज तहसील के ग्राम दुरंग के समीप टपरों में निवासरत नागरिकों के पास पहुंचकर टीकाकरण दल के सदस्यों ने द्धितीय डोज का टीकाकरण कार्य सुगमता से किया है। बीएमओ डॉ अभिषेक ने बताया कि मेडिकल टीम में शामिल जीवन कुमार चंद्रवंशी, एएनएम संध्या पासी, आंगनबाडी वर्कर बबीता राजपूत ने वायोवृद्ध हजारीलाल, सुश्री ज्योति के अलावा श्रीमती अजुद्धीबाई का घर पहुंचकर टीकाकरण किया है। इस दौरान स्थानीय रहवासियों को कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की महत्वता एवं उपयोगिता से भी अवगत कराया जा रहा है।


समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य 29 से


जिला आपूर्ति श्रीमती रशिम साहू ने बताया कि विदिशा जिले में धान उपार्जन कार्य सोमवार 29 नवम्बर से शुरू होगा जो 15 जनवरी तक क्रियान्वित किया जाएगा। शासन द्वारा धान का समर्थन मूल्य 1940 रूपए प्रति कि्ंवटल घोषित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि समर्थन मूल्य (एफएक्यू) पर धान के उपार्जन हेतु जिला स्तरीय उपार्जन समिति द्वारा निर्णय उपरांत निम्नानुसार धान उपार्जन केन्द्रो का निर्धारण किया गया है। जिले की जिन सेवा सहकारी समितियो के द्वारा धान खरीदी का कार्य जिन केन्द्रो पर किया जाएगा कि जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा नगर की सेवा सहकारी समिति रंगई के द्वारा कोयल वेयर हाउस ढोलखेडी में धान खरीदी कार्य किया जाएगा। सेवा सहकारी समिति विदिशा के द्वारा बांके बिहारी वेयर हाउस कृषि उपज मंडी के पीछे जबकि सेवा सहकारी समिति अहमदपुर द्वारा महाकाल वेयर हाउस अहमदपुर रोड, सेवा सहकारी समिति ठर्र द्वारा शुभम वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति खमतला, लाहोटी वेयर हाउस खमतला, सेवा सहकारी समिति करारिया संस्था द्वारा किसान वेयर हाउस नागपिपरिया में धान खरीदी कार्य किया जाएगा। नटेरन तहसील में धान एवं ज्वार का उपार्जन कार्य सेवा सहकारी समिति रावन के द्वारा अभि वेयर हाउस सेऊ रोड नटेरन पर किया जाएगा। शमशाबाद तहसील में धान, के लिए खरीदी संस्था मार्केटिंग शमशाबाद के द्वारा कृष्णा वेयर हाउस महानीम शमशाबाद पर किया जाएगा। गंजबासौदा तहसील में धान खरीदी हेतु सेवा सहकारी समिति किर्रोदा द्वारा शिवशंकर वेयर हाउस, नई कृषि उपज मंडी के पास, त्योंदा तहसील में धान खरीदी कार्य सेवा सहकारी समिति त्योंदा गोयल वेयर हाउस त्योंदा में, गुलाबगंज तहसील में धान उपार्जन कार्य सेवा सहकारी समिति बर्रीघाट द्वारा मंडी गुलाबगंज एमपीडब्ल्यू यूएलसी वेयर हाउस में, ग्यारसपुर तहसील में धान खरीदी का कार्य सेवा सहकारी समिति अटारीखेजडा के माध्यम से राधा किशन वेयर हाउस अटारीखेजडा में, जबकि कुरवाई तहसील में धान एवं ज्वार का उपार्जन कार्य सेवा सहकारी समिति कुरवाई के द्वारा आदिनाथ वेयर हाउस मंडी बामोरा रोड कुरवाई में किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: