बेतिया : दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 का हुआ समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

बेतिया : दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 का हुआ समापन

betiya-youth-festival-
बेतिया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के सौजन्य से कला भवन, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 का आयोजन का शुभारंभ किया गया। इसका समापन 24 दिसंबर को हो गया। जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, श्री पूर्णिमा कुमारी, श्री राजकुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि युवा उत्सव के आयोजन से जिले के कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा तथा वे विभिन्न विधाओं में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से उन्होंने कहा कि आप सभी कलाकार है। युवा उत्सव में और भी बेहतर प्रदर्शन करें। साथ ही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा करें। ज्ञातव्य हो कि दिनांक-23 एवं 24 दिसंबर 2021 को जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलास्तरीय युवा उत्सव-2021 में प्रदर्श कला एवं चाक्षुष कला के विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे जिसमें 15 वर्ष 35 वर्ष के युवा वर्ग कलाकार भाग ले रहे हैं।  दिनांक-23.12.2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, मूर्तिकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, हस्तशिल्प प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, छायाचित्र प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता (कत्थक), शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता (भारतनाट्यम), वाद्ययंत्र प्रतियोगिता (तबला), वाद्ययंत्र प्रतियोगिता (हरमोनियम), शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता, सुगम संगीत प्रतियोगिता तथा लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ है। इसी तरह दिनांक-24.12.2021 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से वक्तृता प्रतियोगिता (हिन्दी/अंग्रेजी), लोक गाथा प्रतियोगिता, एकांकी नाटक प्रतियोगिता, समूह लोक गीत प्रतियोगिता, समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: