विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर

कांग्रेस नेताओं का आरोप भाजपा इस देश में संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है, युवा कांग्रेस विदिशा विधानसभा ने फूंका मध्यप्रदेश सरकार का पुतला


vidisha news
विदिशा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण रद्द करने के फैसले के विरोध में विदिशा विधानसभा युवा कांग्रेस ने शाम 4 बजे नुक्कड़ सभाकर मध्यप्रदेश सरकार का पुतला फूंका। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है।भाजपा सरकार ने पहले कमलनाथ सरकार के परिसीमन और आरक्षण को निरस्त कर 2014 का आरक्षण थोपा इसे लेकर कांग्रेस कोर्ट गई कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण निरस्त कर बाकी सीटों पर चुनाव कराने को कहा। चुनाव शुरू हो गए और अब अचानक चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई यह सामान्य वर्ग और एससी एसटी वर्ग के लोगों के साथ धोखा है। विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि भाजपा शुरु से ही पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों से बचना चाह रही है।मैं इस बात का साक्षी हूं 22 दिसंबर को विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने सरकार के समक्ष ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिसूचना रद्द करने का प्रस्ताव रखा था उस समय केवल अभ्यर्थियों के फार्म जमा होना शुरू हुए थे तब मुख्यमंत्री ने ये प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया और आज जब चुनाव मैदान में प्रत्याशियों ने लाखों रुपए खर्च कर दिए तब अचानक चुनाव प्रक्रिया रोकने का फैसला लिया गया है जो लोकतंत्र का मख़ौल उड़ाने जैसा है।सरकार के इस फैसले से लोगों का संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा कमजोर होगा। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रतन सिंह यादव,बाबूलाल वर्मा,मोहित रघुवंशी,जिनेश जैन,अजय कटारे,नरेंद्र रघुवंशी विधानसभा अध्यक्ष संयोग जैन ने भाजपा सरकार से ओबीसी आरक्षण लागू करने के साथ साथ चुनाव मैदान में प्रत्याशी बन चुके अभ्यर्थियों द्वारा एनओसी,नामांकन और चुनाव प्रचार में खर्च हो चुकी राशि वापिस देने की मांग की। नुक्कड़ सभा के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया जिसे बचाने के लिए काफी देर तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और तैनात पुलिस बल के बीच पुतले को लेकर खींचतान होती रही। इस अवसर पर अरुण अवस्थी,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुमित मोतियानी, शिवराज पिपरोदिया,दशन सक्सेना,युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिराज शर्मा,निर्मल जैन,नवीन कोठारी,सुमित पाल,गुरप्रीत धनोवा,अभिषेक यादव,अवधेश राठौर, राहुल रघुवंशी,ऋषभ पासी, संजीव प्रजापति, देवेश भावसार, योगेंद्र दांगी, मुलायम कुशवाहा, बीना कुशवाह,नरेश कुशवाह,अनिकेत सेन,अभिषेक कुशवाह युवा कांग्रेस विदिशा विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


’मानव अधिकार उल्लंघन पर ऑनलाइन शिकायत की सुविधा’


राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोग में नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन फ्री पोर्टल www.hrcnet.nic in  पर पत्राचार द्वारा टोल फ्री नम्बर 144334 पर भी कर सकते हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत या  मोबाइल नम्बर 9810298900 एवं नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी) में 30 रुपए का शुल्क जमा करके अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।


’2022 में राष्ट्रीय स्तर पर 4 लोक अदालत होंगी’


वर्ष 2022 में समस्त न्यायालयों में आयोजित होने वाली लोक अदालतों के लिए कार्यक्रम और तिथियां निर्धारित की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में 12 मार्च,14 मई, 13 अगस्त तथा 12 नवंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।


आजादी का अमृत महोत्सव - 26 जनवरी को होगा ’’भारत पर्व’’ का आयोजन


आजादी का अमृत महोत्सव“ के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी, 2022 गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का लोक उत्सव “भारत पर्व“ का आयोजन किया जायेगा। “भारत पर्व“ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारम्परिक रूप से लोक रुचि के गायन लोक, भक्ति, सुराज, आजादी के तराने, वादन और नर्तन जनजातीय एवं लोक कला आदि कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे। जिले के स्थानीय कलाकारों को “भारत पर्व“ पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रमुखता से शामिल किया जाकर मंच प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा “भारत पर्व“ के लिये अन्य कलाकारों, दल का चयन, समग्र मानदेय निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। “भारत पर्व“ पर आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव“ अंतर्गत स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित प्रदर्शनी स्वराज संस्थान तथा मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी, जनसंपर्क कार्यालयों द्वारा लगाई जायेगी। “भारत पर्व“ एवं “आजादी के अमृत महोत्सव के लोगो सहित आकर्षक होर्डिंग्स तथा फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। “भारत पर्व“ का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा गरिमामय तरीके से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर किया जायेगा। 


कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मिलेगी 50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि, आवेदन भरने के लिये बनाया वेब पोर्टल


कोविड-19 संक्रमण की वजह से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजन को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि दी जाती है। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अनुग्रह राशि के आवेदन, दावों की प्राप्ति, निराकरण एवं अनुग्रह राशि के वितरण से संबंधित पंजीयन के लिये प्रदेश में एक वेब पोर्टल बनाया गया है, जिसका वेब एड्रेस https://services.mp.gov.in  है। संबंधित आवेदक व वारिसान इस वेब पोर्टल पर “कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि” पर क्लिक कर अपना आवेदन भर सकते हैं। क्रमांक 234 अहरवाल

कोई टिप्पणी नहीं: