पटना : बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। मंत्री मुकेश सहनी और मांझी के बीच हुई इस मुलाकात की मुख्य वजह आगामी दिनों में होने वाला उत्तर प्रदेश चुनाव बताया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर बाहर निकले बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मांझी हमारे अभिभावक हैं और उत्तर प्रदेश में जो चुनाव होने वाला है उस चुनाव में एक तरफ मांझी और एक तरफ सहनी अगर साथ रहेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा और हम लोग साथ चुनाव लड़ेंगे। वहीं, जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मण पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह खेद व्यक्त कर चुके हैं लेकिन इस तरह के बयानबाजी से मांझी जी को बचना चाहिए जिससे दूसरे को तकलीफ न हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग अलग – अलग तरीके के हैं और अलग-अलग तरीके से भगवान को मानते हैं, इसलिए इस मामले को अधिक तूल नहीं देना चाहिए। वहीं, इस बैठक को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार सरकार के कामकाज, राज्य में बोर्ड-आयोग के गठन, अधिकारियों के तबादले एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव में VIP-HAM गठबंधन को लेकर VIP सुप्रिमो सन-आफ-मल्लाह मुकेश सहनी के साथ सार्थक बातचीत हुई, जिसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा।
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021
बिहार : मांझी और सहनी मिलकर उतरेंगे उत्तर प्रदेश में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें