डेसमंड टूटू का जीवन पीढ़ियों को प्रेरणा देगा : कोविंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 दिसंबर 2021

डेसमंड टूटू का जीवन पीढ़ियों को प्रेरणा देगा : कोविंद

desmond-tut-life-ideal-kovind
नयी दिल्ली 26 दिसंबर, रामनाथ कोविंद ने रविवार को आर्कबिशप डेसमंड टूट को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका (श्री टूटू) का जीवन पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। श्री कोविंद ने ट्वीट किया , “ महात्मा गांधी से प्रभावित, आर्कबिशप डेसमंड टूटू ने रंगभेद के खिलाफ संघर्ष में आध्यात्मिक मूल्यों को समाहित किया और मानवता के महान आदर्शों को कायम रखा।” उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर में उनके (श्री टूटू) के अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ आर्कबिशप डेसमंड टूटू के निधन से गहरा दुख हुआ। गांधीजी से प्रभावित होकर उन्होंने रंगभेद के खिलाफ संघर्ष में आध्यात्मिक मूल्यों को समाहित किया और मानवता के महान आदर्शों को कायम रखा। उनका जीवन पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना है।”उल्लेखनीय है कि नोबेल शांति पुरस्कार सम्मानित आर्कबिशप टूटू का रविवार को 90 साल की उम्र में केप टाउन में निधन हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: