विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

हर आवासहीन ग्रामीण को आवासीय पट्टा दिलवाना मेरी जिम्मेदारी है-  विधायक शशांक भार्गव


vidisha news
विदिशा:- आपका विधायक-आपका द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुलाबगंज तहसील के 6 ग्रामों में पहुंचे और चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश दिए। आज ग्राम खिरिया में ग्रामीणों की मांग पर विधायक भार्गव ने 63 केवी के ट्रांसफार्मर को 100 केवी करने और सीसी सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से स्वीकृति दी साथ ही दो दिन में इलेक्ट्रिक मोटर देने के निर्देश पीएचई अधिकारी को दिए।ग्राम पटवारीखेड़ी में पंचायत निधि से श्मशान घाट पहुंच मार्ग,विधायक निधि से नाली निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की। ग्राम घुरदा में मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण के साथ नलजल योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम मूढरा गनेशपुर में सुलभता से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। ग्रान सेमरा में खेल मैदान, स्कूल की फेंसिंग,अनुसूचित जाति बस्ती में ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने के निर्देश दिए। लगभग सभी ग्रामों में आवासीय पट्टे वितरण करने की मांग आवासहीन गरीबों ने उठाई और राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर उदासीनता के आरोप लगाए। ग्राम चौपालों को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर नागरिक और खासकर अशिक्षित निर्धन लोगों को मिल सके ये सरकार के कर्मचारियों अधिकारियों की जिम्मेदारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जो समस्याएं सामने आ रही हैं वो ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली का प्रमाण है।हर आवासहीन ग्रामीण को आवासीय पट्टा मिल सके ये मेरी जिम्मेदारी है।इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा की है प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर आवासीय पट्टे वितरण का कार्य किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे ने कहा कि ये हम पहली बार देख रहे हैं कि कोई विधायक सिर्फ पंचायत मुख्यालय या मतदान केंद्र मुख्यालय पर ही नहीं बल्कि सुबह 9 बजे निकलकर शाम 6 बजे तक हरेक गांव,चक और मजरे पर पहुंचकर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं। ऐसे जनप्रतिनिधि हों तो क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। ग्राम चौपालों को नंदकिशोर शर्मा, अजय कटारे, दीवान किरार, जसबंत दांगी, किशन सिंह दांगी, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव दांगी, देवेन्द्र दांगी, डॉ. राजेन्द्र दांगी, विनीत दांगी ने भी संबोधित करते हुए हर गरीब व्याक्ति के काम प्राथमिकता से कराने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ. जितेन्द्र दंागी, थान सिंह दांगी, नवीन कोठारी, संतोष शर्मा, गणेश दांगी, मुआज कामिल, शेरा मालवीय, संतोष गुर्जर, अवदेश सिंह राठोर, महेन्द्र रघुवंशी, सुरेन्द्र सिंह लोधी, राहुल दांगी, राजकुमार डीडोंत, लक्ष्मण सिंह सहित स्थानीय संरपच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।



कोई टिप्पणी नहीं: