गया : बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जनवरी 2022

गया : बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान जारी

child-vaccination-gaya
गया। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसके बचाव एवं रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा 15 वर्ष से  18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। गया जिले में इस विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा +2 जिला स्कूल, गया में किया गया।  इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए सरकार का यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग (15 से 18 वर्ष) के बच्चों के लिए लगने वाले टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने बच्चों से तथा उनके अभिभावकों से अपील किया है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण के दोनों डोज़ बिना किसी डर के दिलवाए। उन्होंने कहा कि पहले टीका के बाद 28 दिनों पर दूसरा टीका अवश्य लगवाएं, ताकि आप अपने बच्चों को पूरी तरह कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सके। जिला पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि पहला डोज के बाद दूसरा डोजा अवश्य लें तभी यह प्रभावी रहेगा। देखा जा रहा है कि जिन्होंने दोनों डोज़ लिया है अगर वे संक्रमित होते भी हैं तो यह कम हानिकारक है। उन्होंने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि घर से बाहर निकलने पर वे मास्क का उपयोग अवश्य करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे तथा सामाजिक दूरी का ख्याल अवश्य रखें। उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ० के०के० राय ने कहा कि पूरे जिले में 222 सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के लगभग 10 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। जहां बच्चों को टीका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व से संस्थापित टीकाकरण सत्र स्थल यथावत आमजन के लिए कार्यरत रहेंगे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि टीका का दोनों डोज़ लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव अवश्य करें। यह आपके लिए, आपके स्वास्थ्य के लिए, समाज एवं देश के लिए आवश्यक है। टीका लेने के लिए निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। कई बच्चों ने कहा कि वे काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे थे कि उन्हें कब टीका लगेगा। आज वह दिन आ गया और हम लोग अब टीका लेकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित होंगे। जिन बच्चों ने जिला पदाधिकारी के समक्ष संकेतिक रूप से टीका लिया है, उनमें मुस्कान वर्मा, सोनी सिंह, स्नेहा कुमारी, शैल्या शरण इत्यादि हैं।इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान एवं उत्साह के मिश्रित भाव थे। टीका लेने के बाद इन बच्चों ने बताया कि टीका लेने में उन्हें किसी प्रकार का डर तथा पीड़ा महसूस नहीं हुआ।जिले के अन्य सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर भी सफलता पूर्वक आज बच्चों को टीका दिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, डी०पी०एम० स्वास्थ्य, केयर इंडिया के प्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, चिकित्सक एवं काफी संख्या में विद्यालय के बच्चे, एन०सी०सी० कैडेट एवं आमजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: