नीलोत्पल मृणाल ‘‘यार जादूगर’’स्टोरीटेल ऑडियोबुक पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जनवरी 2022

नीलोत्पल मृणाल ‘‘यार जादूगर’’स्टोरीटेल ऑडियोबुक पर

  • · स्टोरीटेल ऑडियोबुक एप्प पर लेखक नीलोत्पल मृणाल की आवाज़ में ‘यार जादूगर’ को सुन सकते हैं। 
  • · यार जादूगर पर फेसबुक लाइव में लेखक नीलोत्पल मृणाल से प्रशांत सुमन ने चर्चा की।
  • · नीलोत्पल मृणाल डार्क हॉर्स और औघड़ जैसे चर्चित उपन्यासों के रचनाकार हैं। 

nilotpal-mrinal-on-storytel
नई दिल्ली : साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित नीलोत्पल मृणाल 21वीं सदी की नई पीढ़ी के सर्वाधिक लोकप्रिय लेखकों में से एक हैं, जिनमें कलम के साथ-साथ राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों पर ज़मीनी रूप से लड़ने का तेवर भी हैं। इसीलिए इनके लेखन में भी सामाजिक विषमताएँ, विडंबनाएँ और आपसी संघर्ष बहुत स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होते हैं। लेखन के अलावा लोकगायन और कविताई में बराबर गति रखने वाले नीलोत्पल ने अपने पहले उपन्यास ‘डार्क हॉर्स’ के बरक्स ‘औघड़’ में ग्रामीण भारत के राजनैतिक-सामाजिक जटिलता की गाँठ पर अपनी कलम रखी है।  इन दो चर्चित उपन्यासों के बाद  नीलोत्पल मृणाल के तीसरे उपन्यास ‘‘यार जादूगर’’ प्रकाशित होते ही ऑडियोबुक में स्टोरीटेल एप्प पर सुनने क़े लिए उपलब्ध है़ जिसे स्वयं लेखक ने अपनी आवाज दी है। लेखक नीलोत्पल मृणाल की मधुर आवाज में उन्हीं क़े लिखे उपन्यास को सुनना ऑडियोबुक प्रशंसको क़े लिए दिलचस्प होगा। लेखक नीलोत्पल मृणाल ने स्टोरीटेल फेसबुक लाइव पर स्टोरीटेल हिंदी कंटेंट मेनेजर प्रशांत सुमन से बातचीत में कहा ‘कल्प या काल्पनिक  कथा या लेखन में लोग डर के कदम रखते हैं,असल में साहस हमारे पीछे की पीढ़ी ने हमें दी ही नहीं ,मुझे इस दुनिया को यह दिखाना था कि  मैं  एक ऐसा किरदार लिखूं जो इस दुनिया से परे हो। एक काल्पनिक किरदार को दुनिया में खोज कर लाऊं और उसे वर्तमान और यथार्थ के साथ जोड़ दूँ, यार जादूगर उपन्यास एक ऐसी ही कोशिश है़। ‘यार जादूगर’ हिंदी साहित्य की मुख्य धारा के उपन्यासों में विषय-वस्तु के लिहाज से एकदम नया और चौंकाने वाली कहानी है। कल्पना की जमीन पर बोया गया ऐसा यथार्थ जो मानवीय संबंधों और उसके मनोविज्ञान पर दार्शनिकता की गाँठ खोलता रेशा-रेशा उघाड़ते हुए एक प्राकृतिक शाश्वत सत्य के समीप पहुँच पूर्ण होता है। ‘यार जादूगर’ मृत्यु का महोत्सव है और जीवन का लोक संगीत भी, जो मृत्यु की अनिवार्यता को स्वीकार कर जीवन की सार्थकता को मलंग हो स्वीकार करने की कोशिश है। अनूठी भाषा शैली एवं सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर मुखरता के साथ अपनी बात रखने वाले नीलोत्पल वर्तमान समय में हिंदी साहित्य के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखकों में से एक हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: