बिहार के भी शहरों से गुजरेगी काशी-हावड़ा बुलेट ट्रेन! पटना रूट पर भी सर्वे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जनवरी 2022

बिहार के भी शहरों से गुजरेगी काशी-हावड़ा बुलेट ट्रेन! पटना रूट पर भी सर्वे

kashi-howra-bullet-train-via-patna
नयी दिल्ली : पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से पूर्व को भी जोड़ने के लिए रेलवे ने बिहार और झारखंड से होकर बुलेट ट्रेन चलाने पर काम करना शुरू कर दिया है। वाराणसी—बिहार—झारखंड—हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसके तहत दो रूटों पर विचार किया जा रहा है। इसमें से एक रूट वाया पटना होकर और दूसरा रूट गया होकर है। इन्हीं में से किसी एक रूट से इस बुलेट ट्रेन को चलाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट में रेलवे बिहार की राजधानी पटना समेत 5 अन्य शहरों को शामिल करते हुए सर्वे का काम शुरू कर चुकी है। बुलेट ट्रेन के लिए नई पटरी बिछाई जाएगी और सर्वे इसी के लिए हो रहा है। सर्वे में लोकेशन, भूखंड की उपलब्धता, प्रभावित होने वाले गांव और लाभान्वित होने वाले गांवों को चिन्हित करने का कार्य जारी है। सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंपने के बाद आगे काम शुरू हो जाएगा। यह भी पता चला कि है कि वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन के दो रूटों पर सर्वे हो रहा है। इसमें एक रूट राजधानी पटना होकर है। इसमें बिहार के 5 और झारखंड के 4 शहरों में बुलेट ट्रेन का ठहराव होगा। बुलेट ट्रेन बिहार के बक्‍सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी। वहीं, झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद से होकर यह गुजरेगी। इसके साथ ही इस योजना पर भी विचार किया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन के रुट को झारखंड के पारसनाथ से भी गुजारा जाए। पारसनाथ में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल है जहां देश-दुनिया से जैन धर्म के लोग आते हैं। बुलेट ट्रेन के लिए दूसरा रूट यूपी के मुगलसराय के आगे बिहार में सासाराम, गया, होते हुए झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद होते हुए पश्चिम बंगाल में हावड़ा के लिए भी सर्वे किया जा रहा है। अभी फाइनल प्रस्ताव नहीं आया है। लेकिन बिहार के दोनों रूट से भी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन गुजारने की बात पर विचार हो रहा है। यह अभी तय नहीं है कि यह रूट वाया पटना होगी या गया-धनबाद।

कोई टिप्पणी नहीं: