बिहार : गरीबों के बीच कंबल वितरण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

बिहार : गरीबों के बीच कंबल वितरण किया

blancket-distribution
पटना. शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण प्रदेश में गरीबों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.समय रहते सरकार के द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए युद्धस्तर पर गरीबों के बीच कंबल वितरण नहीं किया गया.इसके आलोक में भावी वार्ड पार्षदों ने गरीब आदमियों के बीच कंबल बांटने की जिम्मेवारी ले ली है.ऐसे लोगों के प्रयास से किसी की मौत ठंड के कारण नहीं हुई है. बता दें कि वर्ष 2017 में पटना नगर निगम के आरक्षण प्रस्ताव को लेकर चल रही चर्चा पर राज्य निर्वाचन आयोग ने विराम लगा दिया. इसके साथ ही अप्रैल-मई में नगर सरकार चुनाव हुआ.राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के बीते चुनाव आरक्षण को बदल कर नया आरक्षण रोस्टर लागू किया था. इसमें कुल 75 वार्डों के आरक्षण वर्ग को जारी किया, जिसमें 38 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी. बता दें कि पटना नगर निगम में 75 सीट है.इसका वर्ष 2017 में हुआ था.उसका पंचवर्षीय कार्याकाल संपन्न हो रहा है.संभवत: अप्रैल-मई में चुनाव होगा.इस चुनाव में दावेदारी करने वाले जन समर्थन प्राप्त करने में जुट गये हैं.भावी प्रत्याशियों के द्वारा बैनर टांगकर त्योहारों की बधाई और शुभकामनाएं देने लगे हैं.एक प्रत्याशी उमेश कुमार के द्वारा वार्ड नम्बर-22 ए में स्थित बांसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैनरों का तोरण द्वार बना डाला है.एक भावी महिला प्रत्याशी ने नवाबकोठी में तोरण द्वार बना दी है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर-22 ए, 22 बी और 22 सी के वार्ड पार्षद व भावी वार्ड प्रत्याशी बनने की अभिलाषी गरीबों की सुधि लेकर कंबल बांट रहे हैं.इन लोगों के द्वारा कंबल बांटकर चुनावी बयार गरमा दे रहे हैं.हालांकि,कंबल बांटने वाले नकारकर ठंड को मुद्धा बनाकर कंमल वितरण कार्यक्रम कह रहे हैं. इस बीच उप महापौर रजनी देवी ने 22 सी में कंबल वितरित की है.सामाजिक कार्यकर्ता सह उप महापौर रजनी देवी के प्रतिनिधि पप्पू राय ने कहा कि उप महापौर 22 सी की वार्ड पार्षद हैं.मंगलवार को उनके कार्यक्षेत्र में आठ सौ कंबल गरीबों के बीच वितरित किया गया.आज बुधवार को एक हजार से ऊपर वार्ड नम्बर- 22 बी में  गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया.यहां पर रीता देवी 22 बी की भावी प्रत्याशी हैं.यहां के गरीब लोग शांतिपूर्ण ढंग से लाइन में लगकर कंबल लेते रहे.देर शाम तक लम्बी लाइन लगी रही. बता दें कि 22 सी की वार्ड पार्षद और उप महापौर रजनी देवी हैं.इस बार महापौर का चुनाव लड़ेंगी.सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कहा कि जनता जर्नादन की मांग पर महापौर का चुनाव लड़ेगी.अपने कार्याकाल में अपने वार्ड से हटकर आने वालों की सेवा करने में पीछे नहीं रहीं.

कोई टिप्पणी नहीं: