पटना, 2 फरवरी। आज बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में पटना के कारगिल चैक पर पेगासस स्पाई वेयर की खरीद के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इसके साथ बिहार के सभी जिला मुख्यालय में नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया प्रदर्शन में सैकड़ों युवा कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, पेगासस की जासूसी करना बंद करो का नारे लगा रहे थे। श्री पटेल ने उपस्थित संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। लेकिन मोदी सरकार आम जनता की सुध लेने के वजाय सत्ता का दुरूपयोग कर पेगासस से विपक्ष के नेताओं और पत्रकारों की जासूसी करा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार इन मुद्दे को उठाते रहे लेकिन सरकार इस स्पाइवेयर की खरीदारी से इंकार करती रही लेकिन अब जब न्यूयार्क टाइम्स के लेख से यह स्पष्ट हो चुका है कि भारत द्वारा इजराइल से 15000 सौ करोड़ की रक्षा डील में पेगासस की भी खरीदारी की गई। संसद में मोदी सरकार की इस अलोकतांत्रिक जालसाजी का जबाब देना चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यरूप से पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल यादव,प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मो0 अरफराज साहिल, विकास झा, सूरज कुमार, चौधरी चरण सिंह, प्रभात कुमार चन्द्रवंशी, पूनम यादव, विशाल यादव सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022
बिहार : पेगासस की जासूसी करना बंद करो
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें