प्रतापगढ़/23 फरवरी, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली ने स्थानीय बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं किशोर गृह लोहारिया का निरीक्षण किया। रालसा के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.02.2022 को सम्प्रेषण गृह, किशोर गृह एवं शिशु गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रभारी श्री महिपाल टेलर द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में 05 उपेक्षित बालक तथा 04 विधि से संघर्षरत बालकों को बाल सम्प्रेषण गृह में रखा गया है। उपस्थित बालकों को उनके अधिकारों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। बालकों को जल संचय, शुद्ध पेयजल का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम और साक्षी संरक्षण स्कीम की जानकारी प्रदान की गई और विधि से संघर्षरत बालकों को निःशुल्क विधिक सहायता के प्रावधानों की जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी स्कीमों की जानकारी दी गई।
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

Home
Unlabelled
प्रतापगढ़ : सम्प्रेषण गृह प्रतापगढ़ का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
प्रतापगढ़ : सम्प्रेषण गृह प्रतापगढ़ का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें