विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 23 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 23 फ़रवरी

किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन लागत जरुर दोगुनी हो गई - विधायक शशांक भार्गव


विदिशाः- आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव ने प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम भैंरोखेड़ी, सालाखेड़ी, नारोट, पालकी, निटर्री, ठर्र, रमगड़ा का दौराकर ग्रामीण जनता से मूलभूत समस्याएं सुनीं। ग्राम भैरोखेड़ी शौचालय योजना से वंचित हितग्राहियों का सर्वे करवाकर उनके नाम ओडीएफ प्लस में जुड़वाने के लिए सचिव को निर्देश दिए। नेवन नदी पर स्टाप डेम के लिए पूर्व में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नल जल योजना का कार्य अधूरा है विभाग को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। गांव के सभी रास्तों के सीमांकन कराने के लिए पटवारी को निर्देश दिए। सामुदायिक भवन से मुख्य सड़क की तरफ जाने वाली मार्ग एवं हनुमान मंदिर से तालाब की ओर जाने वाले मार्ग के ग्रेवल सड़क का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत को 4 सीसी सड़को को कार्ययोजना में जोड़ने के निर्देश दिए। ग्राम लालाखेड़ी में नेवन नदी पर स्टॉप डेम की मरम्मत के लिए विभाग को निर्देश दिए। गांव के गोया औऱ नालियों का सीमांकन करने,खेल मैदान के लिए जगह तलाशने के लिए पटवारी को निर्देश दिए। नल जल योजना का कार्य अधूरा है विभाग को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। शमशान की तरफ जाने वाले रोड के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। गांव के सभी नलों का फाउंडेशन बनना है इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए विभाग को सूचित किया। ग्राम पालकी नारोट में बलदेव जी के घर से बंडई तक रोड का सीमांकन करने के लिए पटवारी को निर्देश दिए। स्कूल जाने का रास्ता बंद है, पटवारी को निर्देश दिए कि सीमांकन करा के रास्ता खुलवाया जाए। युवाओं को क्रिकेट सामग्री एवं ग्रामीणों को भजन मंडल सामग्री देने की घोषणा की। ग्राम निटर्री में क्षतिग्रस्त स्कूल भवन की मरम्म्त के लिए विभाग को निर्देश दिए। ढीमरी मोहल्ले में हैडपम्प ठीक कराने के के निर्देश दिए। विद्युत समस्या निराकरण के लिए विधायक निधि से 25केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 63 केवीए कराने की घोषणा की। ग्राम ठर्र में प्रसूति गृह शुरू कराने के लिए विधायक निधि से राशि जारी की थी लेकिन फिर भी सुविधा नहीं मिलना शुरू नहीं हो पाई इस मामले में अधिकारियों से चर्चा कर प्रसूति गृह चालू करवाएंगे। पूरे गांव में नालियों में जल निकासी की समस्या है, तत्काल इंजीनियर को नालियों का लेवल चेक करके नक्शा विधायक कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। भजन मंडली का सामान एवं क्रिकेट की किट देने की घोषणा की।ग्राम रमगड़ा में भी देर शाम जनता से समस्याएं सुनकर निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम चौपालों को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा भाजपा ने लोकसभा चुनावों के समय 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन डीजल,पेट्रोल, खाद,कीटनाशक के दाम बढ़ने से खेती की लागत लगभग दोगुनी हो गई। केंद्र व प्रदेश सरकार की असफल नीतियों के कारण किसानों को महंगाई की मार झेलना पड़ रही है। हालत यह है कि 1 किलो गेंहू सस्ता है और 1 लीटर पानी की बोतल महंगी है। ब्लॉक अध्यक्ष दीवान किरार,दरबार सिंह राजपूत ने कहा कि विधायक जी के प्रयासों से ही कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में भेरोखेड़ी जोड़ से अहमदपुर सड़क का निर्माण हुआ। ठर्र,निटर्री,तिलक, सेमरा,भदौरा,मूडरा की सड़क के बचे हुए सीसी कार्य का निर्माण 1.5 करोड़ की लागत से शुरू हो चुका है।ठर्र,लालाखेड़ी, भेरोखेड़ी में नलजल योजनाएं मंजूर करवाईं। इस अवसर ग्राम चौपालों को बाबूलाल वर्मा,वीरसिंह रघुवंशी,नारायण प्रसाद शर्मा,आशीष भदौरिया,अजय कटारे,डॉ शिवराज पिपरोदिया,डॉ राजेंद्र दांगी,सुभाष तोमर,सुनील रघुवंशी,चंद्रभान सिंह राजपूत, पहाड़ सिंह रघुवंशी आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जी जनसेवा का संकल्प लेकर गांव गांव पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय सरपंचगण भूपेंद्र रघुवंशी,जितेंद्र राजपूत, देवेंद्र वैष्णव, सुरेंद्र दांगी,मनोज कुशवाह, गजराज सिंह रघुवंशी, अमित सोनी,मुआज़ कामिल,रवि तोमर,दिनेश दांगी,वीरेंद्र रघुवंशी, राजू दांगी,महाराज सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 642 हितग्राहियों के खातों में जमा हुई राशि, झुग्गी बस्ती रहित निकाय क्षेत्र होः श्री टण्डन


vidisha news
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश के सभी हितग्राहियों के खातों में राशि जमा की है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को हितलाभ वितरण कर संवाद किया। उपरोक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिन्टो हाल) में आयोजित किया था। जिसका सीधा प्रसारण देखने व सुनने के प्रबंध विदिशा जिले के निकाय क्षेत्रों में भी सुनिश्चि‍त किए गए थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा विदिशा जिले के निकाय क्षेत्रों के 642 हितग्राहियों के खातों में आज 6 करोड़ 16 लाख 75 हजार रूपये प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत वन क्लिक के माध्यम से जमा हुए हैं। जिसमें सर्वाधिक विदिशा नगर पालिका क्षेत्र के 242 हितग्राहियों के बैंक खातों में 2 करोड़ 27 लाख 25 हजार रूपये, बासौदा नगर पालिका क्षेत्र के 130 हितग्राहियों के खातों में 1 करोड़ 30 लाख रूपये, सिरोंज नगर पालिका के 60 हितग्राहियों के खातों में 60 लाख रूपये, नगर पंचायत कुरवाई के 112 हितग्राहियों के खातों में एक करोड़ 12 लाख रूपये, लटेरी के 21 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त साढ़े दस लाख रूपये तथा शमशाबाद नगर पंचायत के 77 हितग्राहियों के बैंक खातों में 77 लाख रूपये वन क्लिक के माध्यम से जमा हुए हैं। विदिशा के बस स्टैण्ड स्थित पुरानी नगर पालिका परिसर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनप्रतिनिधियों के अलावा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों, लाभान्वित हितग्राही और आमजनों के द्वारा देखा, सुना गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को जिला क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विदिशा नगर पालिका सम्पूर्ण क्षेत्र झुग्गी, बस्ती रहित हो। सभी का अपना स्वयं का पक्का आवास हो। इसी मंशा की पूर्ति प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से संभव है। विदिशा नगर पालिका क्षेत्र के सभी हितग्राहियों को आगामी वर्ष तक शत-प्रतिशत पक्के मकान बन जाएं इसके लिए कोई कौर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम को पूर्व पार्षद श्री दिनेश कुशवाह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य श्री संदीपसिंह डोंगर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, हितग्राही तथा निकाय के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद श्रीवास्तव ने तथा आगंतुकों के प्रति आभार श्री अशोक राय ने व्यक्त किया। 

 

सफलता की कहानी : पीएम स्वनिधि योजना से लाभांवित हितग्राही ने व्यापार शुरू कर चुका दी सारी किस्तें, अब फिर से योजना का लाभ लेने किया आवेदन


vidisha news
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेकर छोटे व्यापारी व फुटकर विक्रेता अपना व्यापार स्थापित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित कई हितग्राहियों के द्वारा प्रथम ऋण की राशि से अपना व्यापार शुरू किया और कुछ ही महीनों में इस राशि की सारी किस्तें भी चुकता कर दीं। ऐसे ही हमारे विदिशा जिले के एक नागरिक श्री संतोष बैरागी भी हैं। जिन्होंने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर अपना व्यापार शुरू किया और चंद महीनों में ही उसकी सारी किस्तें चुकता कर दी गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। निकासा रोड स्थित चूना वाली गली में निवास करने वाले श्री संतोष बैरागी उम्र 36 वर्ष ने बताया कि उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर ठेले के माध्यम से वस्त्र विक्रय कर अपने व्यापार शुरू किया और उन्होंने स्वयं और शासन की मदद से स्थापित किए व्यापार से मुनाफा भी हासिल किया और योजना में मिलने वाली राशि की किस्तें भी कुछ महीनों में ही चुकता कर र्दीं। उन्होंने दोबारा से पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। श्री संतोष बैरागी वर्तमान में मुख्य बाजार में ठेले पर वस्त्र विक्रय करते हैं। श्री संतोष बैरागी ने पीएम स्वनिधि से लाभान्वित हितग्राहियों से अपील भी की है कि वह भी उनकी तरह योजना का लाभ लेने के उपरांत किस्तें भरें ताकि उन्हें दोबारा से योजना का लाभ मिल सके। बता दें कि जो भी नागरिक पीएम स्वनिधि के अन्तर्गत लाभान्वित होता है और वह ऋण राशि की किस्तें चुकता कर देते हैं तो उन्हें दूसरी बार में दुगनी राशि का लाभ पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत  मिलता है। और यदि वह दूसरी बार भी ऋण चुका देते हैं तो उन्हें तीसरी बार भी योजना का लाभ मिलता है। 


सफलता की कहानी : पीएम स्वनिधि का लाभ लेकर किया स्व रोजगार स्थापित


vidisha news
हितग्राही मूलक योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत छोटे व फुटकर विक्रेताओं को अपने व्यापार को अपना रोजगार स्थापित करने में मदद मिली है। शहर के कई लाभान्वित हितग्राही ऐसे हैं जो पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर अच्छे व्यापार की ओर कदम आगे बढ़ा रहे हैं। विदिशा जिले सहित शहर में ही भी कई हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। निकासा रोड स्थित माता वाली गली में नाश्ते का ठेला लगाकर व्यापार कर रहे हितग्राही श्री तरूणसिंह चैहान ने बताया कि वह नाश्ते का ठेला लगाते हैं। इसी बीच उन्हें पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी मिली उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत लाभ लेने हेतु आवेदन किया और कुछ ही दिनों में उन्हें इसका लाभ मिला। उन्होंने बताया कि वे इस योजना का लाभ लेकर काफी प्रसन्न हैं। इससे उनके व्यापार को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली है। उन्होंने इस योजना में मिलने वाले ऋण की 5 किस्तें भी भर दी हैं। सभी किस्त पूर्ण हो जाने पर वह दोबारा इस योजना का लाभ लेने के भी इच्छुक हैं। इसी तरह नगर पालिका रोड स्थित अपनी दुकान चलाने वाले 45 वर्षीय श्री राजेन्द्र यादव ने बताया कि वह भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेकर फोटो कॉपी की दुकान संचालित कर रहे हैं और वह अब अपनी दुकान का संचालन कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इस योजना का लाभ लेने के उपरांत ऋण की सभी किस्तें भी भर चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद दिया है। इसके अलावा तलैया मोहला सरस्वती नगर निवासी श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि वह बड़ा बाजार में ठेले के माध्यम से वस्त्र विक्रय करने का व्यापार करते हैं उन्होंने बताया कि वे पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर काफी प्रसन्न हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलने से उनके व्यापार को अग्रसर करने में काफी मदद मिली है। वे योजना में मिलने वाले ऋण की किस्तें भी भर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: