झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी

स्वर कोकिला, भारत रत्न, लता मंगेशकरजी को आने वाली पीढ़ियां भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी- सांसद गुमानसिंह डामोर

  • लताजी के महाप्रयाण पर पूरे अंचल में शोक की लहर

jhabua news
झाबुआ । भारत रत्न, स्वर कोकिला पद्मभूषण लता मंगेशकर जी के महाप्रयाण पर रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह डामोर ने गहरा दुःुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके चले जाने से संगीत जगत के एक युग का अंत हो गया है । उन्होने कहा कि भारत ने अपना वह स्वर खो दिया है, जिसने हर अवसर पर राष्ट्र की भावना को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी । वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता । स्वर कोकिला लता मंगेशकरजी के महाप्रयाण पर श्री डामोर ने कहा कि लताजी का निधन उनके और दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए हृदयविदारक है। रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वो पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी । वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी । ‘लता-दीदी एक असाधारण इंसान थीं । उनकी दिव्य आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है. लेकिन उसकी धुन अमर रहेगी, अनंत काल तक गूंजती रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. व्यक्त करते हुए श्री डामोर ने कहा कि सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया। संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है । उनका निधन पूरे देश ही नही वरन पूरे विश्व के लिये अपूरणीय क्षति है। भारत ने अपना वह स्वर खो दिया है जिसने हर अवसर पर राष्ट्र की भावना को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी। ‘भारतीय सिनेमा की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर जी का निधन देश की और संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है.। लता जी के निधन से आज भारत ने अपना वह स्वर खो दिया है जिसने हर अवसर पर राष्ट्र की भावना को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी.। उनके गीतों में देश की आशा और अभिलाषा झलकती थी. उन्होंने कहा कि लता जी का मधुर स्वर दशकों तक देश में फिल्म संगीत की पहचान रहा। सांसद श्री डामोर ने कहा कि भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया। कोरोना की कर्कश आवाज भारत की स्वर कोकिला को लील गई। आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कोरोना से जंग हार कर दुनिया को विदा कह गईं। श्री डामोर ने कहा कि 92 साल की लता जी ने 36 भाषाओं में 50 हजार गाने गाए, जो किसी भी गायक के लिए एक रिकॉर्ड है। करीब 1000 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने अपनी आवाज दी। 1960 से 2000 तक एक दौर था जब लता मंगेशकर की आवाज के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थीं। उनकी आवाज गानों के हिट होने की गारंटी हुआ करती थी। ऐसी नेक, रहमदिल, संगीत साम्राश्री, भारत रत्न पद्म भूषण लताजी के निधन पर पूरे रंतलाम,झाबुआ एवं आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के जनज न एवं मेरी तरफ से नमन करते हुए उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर परमात्मा से उनकी आत्मीय शांति की कामना करते हुए उनके परिवार एवं पूरे देश को इस असह्य वज्राघात को सहन करनेकी शक्ति प्रदान करें ।उक्त  जानकारी जिला आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी ने दी ।


जिला  पेंषनर्स एसोसिएषन ने स्वर साम्राज्ञी लजाजी को दी श्रद्धांजलि


झाबुआ । भारत रत्न, स्वर कोकिला, पदमभूषण तथा विश्वभर में अपने सूरीले गीतों से भारत का सम्मान बढाने वाली सिने जगत की पार्श्व गायिका लाम मंगेशकरजी के 92 साल की आयु में ब्रिजकेंडी हास्पीटल में  बीमारी से लडते हुए निधन होने पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए इसे एक युग का अंत निरूपित किया है । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने लताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सदी की महान गायिका, भारत रत्न से सम्मानित, स्वर साम्राज्ञी, स्वर कोकीला, भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली, अपनी सरगम से सम्मोहित करने वाली महान गायिका लता मंगेशकर जिन्होंने संगीत को ही अपनी साधना मानकर विश्व पटल पर भारत का नाम गौरवान्वित किया ऐसी बहुमुंखी प्रतिभा की धनी लताजी के महाप्रयाण से हम सभी को स्तब्धित करते हुए अनंत यात्रा की ओर प्रस्थान कर वीणावादिनी माँ सरस्वती के चरणों में पुनः विलीन हो गई। ऐसी महान विभूति को सादर नमन करते हुए हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करते है । अरविन्द व्यास ने उन्हे हमारे ही अंचल इन्दौर की बेटी बताते हुए कहा कि वे स्वयं संगीत की विश्वविद्यालय थी । उनका अनुरण करके एवं उनके गानों को गाकर देश में कइ्र संगीत प्रतिभाओं ने अपना स्थान बनाया है। 92 वर्ष की आयु में भी वे सरस्वती माता की साधक रही हे। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है। पुरानी एवं नई पीढी दोनों में उनके गाये गीतों को सुना जाता है एवं सुनाया जाता है। ऐसे हुतात्मा की कमी देश में कभी पूरी नही हो सकती है। परमात्मा उन्हे श्रीचरणो में स्थान देवें । श्री रायपुरिया एवं भेरूसिंह चौहान ने गीत के माध्यम लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि अर्पित की । स्वर साम्राज्ञी लताजी को जिला पेंशनर्स एसोसिएषन के राजेन्द्रसोनी, बालमुकुन्द चौहान, जनार्दन शुक्ला,भगीरथ सातोगिया, आंदीलाल भानपुरिया,  श्रीनाथ चौहान, सुभाष दुबे, पीडी रायपुरिया, भेरूसिंह चौहान, जयेन्द्र बैरागी, एजाज धारवी, गोविन्दराम वर्मा, शशित्रिवेदी, ने भी स्मरण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की ।


’युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा पाण्डे का झाबुआ प्रवास सम्पन्न। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान ने जिले की पारंपरिक झुलड़ी तीर कमान भेंट कर कार्य कर्ता के साथ किया जोरदार स्वागत।’


’झाबुआ ।  झाबुआ माइक्रो डोनेसन कार्यक्रम  के अंतर्गतयुवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा जी पाण्डे का दो दिवसीयप्रवास दोरा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया की  युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं माइक्रो डोनेसन के संभाग प्रभारी के आगमन पर जिला युवा मोर्चा  अध्यक्ष कुलदीप चौहान एवं कार्यकर्ता द्वारा साफा पहनाकर  जंजातीय गोरव चिन्ह तिर कमान  भेंट कर झुलड़ी पहना कर  पुष्प मलाओ से किया जोरदार स्वागत। ’टंटया मामा एवं स्व दिलीप सिंह जी  भूरिया की प्रतिमा पर किया माल्या अर्पण  किया।’झाबुआ प्रवास के दोरान युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा जीपाण्डे ने जिला कार्यकर्ता के साथ  टंटया मामा एवं दिलीप सिंह जी भूरिया  की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर पुष्प अर्पित किये।  ’‘‘माइक्रो डोनेशन ‘‘अभियान के अंतर्गत युवाओ से  उड़ान अकादमी  पर  युवाओ एवं  छात्राओ से हुए मुखातिब।’ प्रदेश युवा मोर्चा  उपाध्यक्ष जिले की कई अकादमी मे युवाओ से मिले जिसमे उन्होंने राजवाड़ा स्थित उड़ान अकादमी पर युवाओ से मुखातिब होकर उन्हे अपने स्तर पर माइक्रो डोनेस मे अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया एवं मोबाइल एप डाउनलोड करवाये।


’कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत किया श्री भावसार का सम्मान।’

युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गंगा जी पाण्डे ने अपने प्रवास के दोरान कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले के लोक तंत्र  सेनानी योगेन्द्र जी भवसार का सम्मान उनके निज निवास पर जाकर किया एवं साथ ही संगठन मे जुड़ी स्मृतियों को जाना।


’जिले कार्यकर्ताओ की बूथ स्तर बैठक ली।’

प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा जी पाण्डे ने जिले के कार्यकर्ता की बैठक ली एवं मार्गदर्शन किया एवं बताया की किस प्रकार बूथ स्तर को मजबूती प्रदान करनी है। ’प्रदेश युवा मोर्चा  उपाध्यक्ष ने जिले के कार्यकर्ता की  मेहनत एवं लगन की प्रसंसा की।’ प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गंगा पाण्डे ने जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान एवं कार्य कर्ताओ  की प्रसंसा करते हुए कहा की आपकी मेहनत और लगन एवं  संगठन के प्रति जस्बा अद्भुत है।


’ये रहे मौजूद’    

भाजपा जिला अध्यक्ष लक्षमण सिंह नायक, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप चौहान, थावरिया  अम्लियार, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भानु भूरिया,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,  नगर मंडल अध्यक्षअंकुर पाठक,जुवान सिंह गुंडिया, अजय  पोरवाल, मनोज अरोड़ा,प्रमोद कोठारी अवि भावसार, मंगीलाल भूरिया, मैजेसिंह  मखौडिया,चिराग नाहर, सतीश लाखेरी,उमंग जैन, अनिल पोरवाल, राकेश केवड, बंटी बमनिया, केसर भूरिया बंसी गुर्जर , मुनसिंह परमार, प्रकाश मेडा आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे।


विश्वगीताप्रतिष्ठानम जिला झाबुआ ने विद्यार्थियों को भागवत गीता भेंट की-’ गीता के माध्यम से जीवन प्रबंधन सीखने का मार्ग बताया’


jhabua news
झाबुआ । बसंत पंचमी अवसर विश्वगीताप्रतिष्ठानम की झाबुआ इकाई ने केशव इंटरनेशन  हायर सेकेंडरी स्कूल झाबुआ पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विश्वगीताप्रतिष्ठानम एवं केशव इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक गणों एवं विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । इस इस अवसर पर संस्था शिक्षकगणो एवं विद्यार्थियों को गीता  की प्रतिया भेंट की गई ।संस्था के संचालक ओम जी शर्मा एवं विश्वगीता प्रतिष्ठानम के पदाधिकारी संजय माथुर अखिलेश मुलेवा, किशोर बोरसे आदि ने मां सरस्वती का पूजन  कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । इस अवसर पर विश्वगीताप्रतिष्ठानम के प्रदेश संयोजक संजय माथुर ने विश्व प्रतिष्ठानम के कार्य और उनके द्वारा की जारी गतिविधियों की जानकारी देते  हुए बताया कि विश्व गीताप्रतिष्ठानम की स्थापना आचार्य सांदीपनी की नगरी गीता गायक जगद्गुरु योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन में वर्ष 1997 में की गई और इस समय भारत के 18 प्रांतों 182 जिलों में इस संस्था द्वारा गीता प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है । संस्था के व्यवस्था प्रमुख अखिलेश मूलेवा ने श्रीमद्भागवत गीता को जीवन प्रबंधन की मार्गदर्शीका बताते हुए विश्वगीताप्रतिष्ठानम के उद्देश्य के बारे में बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता को राष्ट्र ग्रंथ के साथ विश्व ग्रंथ बनाना,संस्कृत को राष्ट्रभाषा,गौ माता को राष्ट्रीय कामधेनु ,तथा आधुनिक शिक्षा पद्धति को गुरुकुल शिक्षा पद्धति घोषित करना आकाशवाणी दूरदर्शन तथा प्रसार तंत्र के माध्यम से गीता का संगीत में नियमित प्रसारण कराना श्रीमद्भागवत गीता के शिक्षाप्रद उपयोगी श्लोक विद्यालय ,महाविद्यालय एवं सभी विश्वविद्यालयों की सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में समावेश करवाना, शिक्षण संस्थाओं , कार्यालयों में गीता सुभाषित सूक्ति का लेखन करवाना,शिक्षण संस्थाओं एवं राष्ट्रीय एवं राजकीय कार्यक्रमों में सम्मान स्वरूप गीताजी  भेंट करना ,गीता जयंती पर व्यास पुरस्कार दिलाना तथा गीता पाठ करवाना है ।विशेष अतिथि किशोर बोरसे ने विद्यार्थियों से भगवद्गीता का नियमित पाठ करने का आग्रह किया । इस अवसर पर केशव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमयी सरस्वती वंदना की गई और समस्त उपस्थित अतिथि एवं विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर ओम जी शर्मा ने संस्था की गतिविधियों के ऊपर प्रकाश डाला गया तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई प्रतिष्ठान की ओर से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मान स्वरूप श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक का भेंट स्वरूप प्रदान की गई । इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती टवली, शिक्षकगण ,राजेश गौर, हिमांशु मूलेवा, सहित बड़ी संख्या में गीता अनुयायी उपस्थित थे।


श्योर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी थांदला का शुभारंभ


jhabua news
थांदला । शनिवार को बसंतपंचमी के अवसर पर नगर को बिना सहकार नही उद्धार की सौगात  मिली। संस्था के  सस्थापक  प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि थांदला जैसे क्षेत्र में सहकारी क्षेत्र को आगे बढ़ाने व छोटे व मझले व्यापारियो के व्यवसाय को बढ़ाने व बचत की भावना जागृत करने के उद्देश्य से संस्था की स्थापना सहकारिता के पितृ पुरुष स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण पाठक के बताए मार्ग को प्रशस्त करने हेतु की गई है। संस्था का शुभारम्भ पूर्व विधायक व प्रदेश अजजा मोर्चा अध्यक्ष कलसिह भाभर, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष शैलेश दुबे, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय संयोजक ओम जी शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर ने विधिवत फीता काट कर किया। इस अवसर पर इनडोर स्टेडियम में आयोजित  सादे समारोह में सम्बोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय प्रभारी ओम शर्मा ने कहा कि आमजन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहकारी क्षेत्र सबसे उचित माध्यम है, यह संस्था भी इस क्षेत्र में कार्य कर अंतिम पायदान पर बसे व्यक्ति को इसका लाभ पहुचा कर सक्षम बनाएगी यही आशा और विश्वास है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए  नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  सहकारी क्षेत्र में  गरीब लोगों में बचत व लघु व्यवसायी बनने में मदद मिलेगी।वर्तमान में बाहर की कई फर्जी संस्थाओं ने ग्रामीणों के साथ ऋण के नाम छलावा किया। बेक की शाख बचाने लेनदेन समय पर करना आवश्यक है। तभी संस्था अन्य लोगो का मार्ग प्रसस्त कर सकती है। उदघाटन अवसर पर नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के अध्यक्ष, शैलेश दुबे ने कहा कि राजनीति के सच्चे नायक बनना है तो सहकारी क्षेत्र ही सबसे उचित माध्यम है। महाराष्ट्र के शरद पवार की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में सहकारी क्षेत्र में इतना काम किया कि राजनीति उनके इर्द गिर्द घूमती है। हमारे समाज मे कोई पिछड़ा है उसकी मदद कर स्वालम्बन बना दे तो वह आगे बढ़ जाएगा। महराष्ट्र, गुजरात की समृद्धि की वजह ही सहकार भारती है सहकारी क्षेत्र आर्थिक शोषण से बचाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। समाज बैंक की सफलता के लिए बैंक की फेस वेल्यू देखता है जो इस संस्था में सर्वगुण रुप से समाहित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अजजा मोर्चा अध्यक्ष व पूर्व विधयक कलसिंह भाभर ने कहा कि संस्था के प्रारम्भ में जिन 11 बहनों को ऋण मिला वे जनजातिय समुदाय से है। संस्था ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग किया ओर इसी वजह से बिना सहकार नही उद्धार प्रसस्त हुआ। श्योर को ऑपरेटिव संस्था क्षेत्र सहित जिले,व प्रदेश में उत्तरोत्तर  प्रगति करे। संस्था की कार्यप्रणाली व क्षेत्र के सम्बंध में प्रदीप त्रिपाठी ने अवगत करवाया। संस्था अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी व उपाध्यक्ष मोहन भाई गवली ने अतिथियों के माध्यम से  ऋण  कला बाई सहित 11 महिलाओं को 30 हजार,व किशन भाई को 2 लाख के ऋण का चेक वितरित करवाया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था की ओर से सहकारिता के पितृ पुरुष लक्ष्मीनारायण की धर्म पत्नी का उनके स्थान पर पहुच कर पुष्प मालाओं से सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन अक्षय भट्ट ने किया । व आभार  गणराज आचार्य ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक उमा सुनील सोनी,कमलेश लोढ़ा, दिलीप श्रीमाल,रश्मि दिनेश चतुर्वेदी,मंजू त्रिपाठी रमेश वसुनिया, डाक्टर मनीष दुबे,रमेश आचार्य सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।


घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत भूरिया पहुंचे ग्रामीणों के बीच 


jhabua news
मेघनगर  । मध्य प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री एवं  मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के  अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार अनुसार घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत रविवार को थांदला विधानसभा 194 के विकासखंड मेघनगर की ग्राम पंचायत झाराडाबर में घर चलो घर घर चलो अभियान मे विधायक  वीरसिंह भुरिया  द्वारा  ग्रामीणों को  इस अभियान की जानकारी देते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करवाया और कहा कि गरीबों की पार्टी कांग्रेश पार्टी है वर्तमान में जो योजना चल रही है वह कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरुआत की गई है। साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की कांग्रेस की सरकार ने जो कार्य हुआ है । वहां कार्य जनता को घर घर जाकर बताएं एवं भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार के काले कारनामे जनता को बताएं । इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यामीन शेख,सरपंच वालचन्द बारिया,पूर्व सरपंच तोलिया भूरिया,हूर तान, युवक कांग्रेस के रोशन बारिया,थॉमस भूरिया,अम्बु भूरिया,पूर्व जनपद सदस्य बाबू भूरिया,आदि उपस्थित थे । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि द्वारा दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं: