विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 02 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 02 फ़रवरी

दरगंवा जलाशय परियोजना के लिए 22 करोड़ की राशि मंजूर कराई : विधायक शशांक भार्गव


vidisha news
विदिशाः- आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव ने प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम बरखेड़ा गंभीर,झिरनिया,दरगंवा, आमखेड़ा,बेरखेड़ी,उलाखेड़ा सहित 6 गांवों का दौराकर सीधे जनता से मूलभूत समस्याएं सुनीं। ग्राम आमखेड़ा में विधायक भार्गव के प्रयासों से बरखेड़ा से आमखेड़ा मुख्यमंत्री सड़क डामरीकरण कार्य पूर्ण होने पर नीलेश शर्मा के निवास पर विधायक भार्गव और उनके साथ पहुंचे नेताओं का ग्रामवासियों ने स्वागत किया।इस अवसर पर आमखेड़ा के कैलाश शर्मा एवं शुभम शर्मा ने विधायक जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ग्राम बरखेड़ा गंभीर में युवाओं की मांग पर क्रिकेट टीम को खेल सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। ग्राम झिरनिया में चबूतरा निर्माण कार्य हेतु पचास हजार रु विधायक निधि से स्वीकृति दी। हाईस्कूल को उन्नयन कर हायरसेकेंडरी स्कूल खोलने की मांग पर बीआरसी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। गांव की विद्युत केवल पिछले कई वर्षों से खराब है मौके पर मौजूद एमपीइबी के अधिकारियों को लाइट केवल बदलने का स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।झिरनिया से सुकर्रा 1 किमी ग्रेवल सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम आमखेड़ा में चबूतरा निर्माण के लिए विधायक निधि से पचास हजार रुपए की राशि स्वीकृत की।आमखेड़ा से बन्डवा के मेढे तक सड़क निर्माण प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।शमशान घाट रास्ते के लिए पटवारी को निर्देश दिए।विधायक निधि से आवास योजना पर दो विद्युत पोल एवं केवल कार्य स्वीकृत किया। ग्राम बेरखेड़ी में सुलभ विद्युत आपूर्ति के लिए विधायक निधि से भार वृद्धि कर 63 केवीए ट्रांसफार्मर की स्वीकृति दी।बेरखेड़ी से सेमरा पहुंच मार्ग 500 मीटर ग्रेवल सड़क निर्माण प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। पटवारी को शमशान घाट के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिये। विधायक शशांक भार्गव के सेवाभाव से प्रभावित होकर ग्राम बेरखेड़ी के माधौंिसह गुर्जर, रितिक गुर्जर, रघुवीर साहू, अशोक राजपूत, दुर्जन सिंह कुशवाह, देशराज सिंह तौमर, सुनीलदास बैरागी, गौरव कुशवाह, छोटेलाल कुशवाह, अंकित सोलंकी, सुनील कुशवाह, अनुज कुशवाह, अनिकेत सोलंकी, सौरभ कुशवाह सहित 25 युवाओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। ग्राम दरगंवा में ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा दरगंवा जलाशय परियोजना के लिए वर्ष 2019 में विधानसभा में मांग उठाकर भूअर्जन एवं बांध निर्माण कार्य के लिए 22 करोड़ की राशि मंजूर करवाई है।यह राशि जल संसाधन विभाग को आवंटित हो चुकी है।शीघ्र ही डूब में आ रही कृषि भूमि का मुआवजा वितरित होने के बाद डेम का निर्माण शुरु होगा।इस परियोजना से 15 से ज्यादा ग्रामों के हजारों किसानों की लगभग 659 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल वर्मा ने कहा कि विधायकजी के प्रयासों से ही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मणिपुर से अंबार-नोलास होते हुए बरखेड़ा गंभीर तक लगभग 19 किमी प्रधानमंत्री सड़क योजना का उन्नयनिकरण कार्य पूर्ण हुआ है।इस सड़क से 15 से ज्यादा गांवों के लोग लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर ग्राम चौपालों को पूर्व सरपंच नंदकिशोर शर्मा,प्रमोद शर्मा,अजय कटारे,दीवान किरार,गौरव दांगी,संतोष गुर्जर,नवीन श्रीवास्तव,सुमित जैन,मनोज कुशवाह,अमित सोनी आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा सड़क,स्वास्थ, शिक्षा के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र यादव,लालू लोधी,शेरा मालवीय,संतोष लोधी,मुआज़ कामिल,मनीष विश्वकर्मा,कुलदीप रघुवंशी,राजकुमार डिडोत,हरिओम किरार,यश शर्मा,पप्पू सरपंच,नीलेश अहिरवार, सिट्टू रघुवंशी,अचल सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। े। 


साढे छह हजार से अधिक का टीकाकरण हुआ


vidisha news
विदिशा जिले में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्य की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि 15 से 17 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों के अलावा फ्रंट लाइन वर्करो की प्रिकाशन डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार दो फरवरी की सांय छह बजे तक 15 से 17 आयु वर्ग के 5394 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। वहीं 317 फ्रंट लाइन वर्करों को प्रिकाशन डोज लगाया गया है। संस्थावार कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण की जानकारी इस प्रकार से है। ग्यारसपुर में 197 बच्चों का व 49 फ्रंट वर्करों का, इसी प्रकार बासौदा एवं त्योंदा में 188 एवं 67, कुरवाई में 892 तथा 08 का, सिरोंज में 833 एवं 121 को, लटेरी में 788 एवं 07 का, शमशाबाद नटेरन में 1020 एवं 05 का जबकि विदिशा पीपलखेडा संस्था में 15 से 17 आयु वर्ग के 576 युवक युवतियों का तथा 60 फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया है।


249 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार दो फरवरी को 249 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए है जिसमें सर्वाधिक विदिशा विकासखण्ड में 103, नटेरन में 36, ग्यारसपुर में 34, बासौदा में 33, लटेरी एवं कुरवाई में क्रमशः 15-15 तथा सिरोंज में 13 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए है।


लक्ष्यपूर्ति हेतु शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीपीएम, बीसीएम एवं बीईई को निर्देश दिए हैं कि शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कार्य संपादित कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कोविन पोर्टल पर उपलब्ध ड्यूलिस्ट अनुसार सभी संवर्गों के पात्र हितग्राहियों को सीव्हीसी या संस्थानुसार संबंधित को टेलीफोनिक सूचना देकर निकटस्थ संस्था पर टीकाकृत करें। यदि किसी व्यक्ति का मोबाईल नं. गलत है तो ड्यूलिस्ट में प्रदर्शित वेनिफीसरी आईडी से सर्च कर संबंधितों को टीकाकृत कराएं। श्री सिंह ने बताया कि जिले में द्वितीय डोज के ड्यूलिस्ट अनुसार 43988 पात्र हितग्राही हैं एवं प्रिकॉशन डोज 6553 ड्यू हैं। इस हेतु ब्लॉक स्तर पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी को टीकाकृत करायें। ग्राम स्तरीय, सेक्टर स्तरीय दल तैयार कर ड्यूलिस्ट अनुसार पांच दिवस में पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य कराएं। टीकाकरण कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। 


हेल्थ केयर, फ्रन्टलाइन वर्करों को शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज के संबंध में निर्देश


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीपीएम, बीसीएम, बीईई, सुपरवाईजर, आशा सुपरवाईजर को हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्टलाइन वर्कर को शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 से हेल्थ केयर वर्कर कोविड टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ किया गया था। जिसकी ड्यू लिस्ट कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। उपलब्ध ड्यूलिस्ट अनुसार संबंधित सीव्हीसी या संस्थानुसार संबंधित को सूचना देकर टीकाकृत करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि दो दिवस के भीतर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्टलाइन वर्कर को शत-प्रतिशत प्रिकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाकर शत-प्रतिशत का प्रमाण-पत्र जारी कर कार्यालय में प्रस्तुत करें। शत प्रतिशत टीकाकरण न होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।


कोविड कमाण्ड सेन्टर हेतु रात्रिकालीन ड्यूटी तैनाती


वर्तमान में कोविड-19 केस की संक्रमण की अधिकता को देखते हुए जिला चिकित्सालय परिसर विदिशा में डिस्ट्रिक कोविड कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह के द्वारा रात्रिकालीन ड्यूटी (रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक) हेतु पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें एमपी डब्ल्यू ग्यारसपुर श्री कन्छेदीलाल अहिरवार को दिनांक तीन फरवरी 2022 से 09 फरवरी 2022 तक के लिए तैनात किया गया है। इसी प्रकार एमपी डब्ल्यू त्यौंदा श्री सूरज अहिरवार को दिनांक 10 फरवरी से 16 फरवरी 2022, एमपी डब्ल्यू ग्यारसपुर श्री संजय नायर को दिनांक 17 फरवरी से 23 फरवरी 2022 तथा एमपी डब्ल्यू त्यौंदा श्री संतोष कुमार बेलिया को दिनांक 24 फरवरी 2022 से 02 मार्च 2022 तक के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि एमपी डब्ल्यू ग्यारसपुर श्री महेश खंगार उक्त कर्मचारी के ड्यूटी के समय पर ड्यूटी करेंगे।


राजस्व अधिकारियों की बैठक चार को


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक शुक्रवार चार फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। 

बैठक एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा


अपर कलेक्टर श्री वृदांवनिंसंह ने राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक में शामिल एजेण्डा बिन्दुओं पर पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अपने चेम्बर में बुधवार को आयोजित समीक्षा पूर्व तैयारी बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित अन्य विभागो के अधिकारियों को भी उपरोक्त बैठक में उपस्थित होने की सूचनाएं संप्रेषित कराई है ताकि राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान उपरोक्त बैठक में हल हो सकें। डिप्टी कलेक्टर एवं भू-अर्जन प्रभारी अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह ने हनौथा परियोजना, टेम परियोजना के कार्यपालन यंत्रियों के अलावा कोठा बैराज, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आरईएस के कार्यपालन यंत्री तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालकों को राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित होने हेतु पत्राचार किया है।


सीएम हेल्पलाइन की 246 शिकायते संतुष्टिपूर्वक निराकृत


विदिशा जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतो के निराकरण हेतु किए गए नवाचार के सापेक्ष परिणाम परलिक्षित हो रहे है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले के प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर विशेष केम्प का आयोजन किया गया था जिसमें जनवरी माह की 246 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान किया गया वहीं आवेदको के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 181 पर अपनी संतुष्टि दर्ज कराई है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के तहत अधिकांश आवेदन नगरपालिका, स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग से संबंधित थे इन विभागो के आवेदनों पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों के द्वारा आवेदनकर्ताओं को सूचित कर संबंधित अनुविभाग क्षेत्र के शिविर में उपस्थित होने से अवगत कराते हुए सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की पहल की गई है। मंगलवार को सम्पन्न हुए सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टिपूर्वक समाधानों की जानकारी अनुविभागीय स्तरीय इस प्रकार से है। सिरोज में 70, बासौदा में 56, विदिशा में 37, लटेरी में 27, नटेरन, शमशाबाद में 24, कुरवाई में 23 तथा ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में 09 शिकायतों का निराकरण किया गया है।


एसडीएम स्तर पर आज पुनः शिविर


अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों के निराकरण में गत मंगलवार को आशातीत शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर गुरूवार तीन फरवरी को विदिशा, नटेरन, ग्यारसपुर एवं कुरवाई में अनुविभाग स्तर पर पुनः शिविर का आयोजन किया गया है। उपरोक्त अनुविभाग स्तरीय शिविरो में स्वास्थ्य, खाद्य एवं नगरपालिका से संबंधित शिकायतकर्ताओं को विभागो के माध्यम से सूचित कर शिविर में उपस्थित होने हेतु सूचनाएं संप्रेषित की गई है।


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक चार को


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार चार फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सायं चार बजे से शुरू होगी। 


उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार


प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 15 मार्च को उपभोक्ता  दिवस मनाया जाएगा। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को संभाग तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का दिया जाएगा। इसी तरह संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार  रुपये का, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये  एवं सभी को प्रशंस्ति पत्र भी दिया जाएगा। राज्य एवं संभाग स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों के प्रमाण और विस्तृत विवरण के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा।


किसी भी बैंक शाखा में पेंशनर जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र


नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार अब पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है। कोई भी बैंक की शाखा पेंशनर को उसी बैंक की अन्य शाखा में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु वापिस नही भेजेगी। प्रमाण पत्र अस्वीकार नहीं करेंगी। यदि पेंशनर के जीवित्ता प्रमाण पत्र लेने से किसी बैंक शाखा द्वारा मनाही, कोताही बरती जाती है और ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित बैंक शाखा पर तत्काल कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। निर्देशों की अवहेलना करने पर पेंशनर अपनी जानकारी जिला पेंशनर अधिकारी को अवगत करा सकते है।


किसान अपने मोबाइल से कर सकेंगे गेहूं उर्पाजन के लिए पंजीयन


रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा हेतु किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसान द्वारा निम्नलिखित स्थानों, तरीकों से पंजीयन कराया जा सकेगा। कृषकों के लिए स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, पूर्व वर्षों की भांति सहकारी समिति, एसएचजी, एफपीओ, एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। किसानों को 50 रूपए शुल्क के साथ पंजीयन व्यवस्था के लिए एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से किया जा सकता है। 


आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई


आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन के लिए अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई। आत्मनिर्भर भारत योजना के प्रमुख बिंदूओं में ई.पी.एफ.ओ. के साथ पंजीकृत पात्र स्थापनाओं के नए कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन। नए कर्मचारी, जो 15 हजार रुपए से कम मासिक वेतन प्राप्त करते है। पंजीकरण की तिथि से 24 वेतन माह के लिए लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। प्रोत्साहन का भुगतान 1,000 कर्मचारियों तक नियोजित करने वाली स्थापनाओं में कार्यरत नए कर्मचारियों के संबंध में कर्मचारियों तथा नियोक्ता, दोनों का अंशदान, अर्थात वेतन का 24 प्रतिशत, 1,000 से अधिक कर्मचारियों वाली स्थापनाओं में कार्यरत नए कर्मचारियों के संबंध में के केवल कर्मचारियों का अंशदान अर्थात वेतन का 12 प्रतिशत, एक अक्टूबर, 2020 के बाद ई.पी.एफ.ओ. के साथ पंजीकृत स्थापनाएं सभी नए कर्मचारियों के संबंध में लाभ प्राप्त कर सकेगी। 


सफलता की कहानी : शाला त्यागी किशोरी ने स्वेच्छा से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कराया टीकाकरण


vidisha news
विदिशा जिले में किशोर किशोरियों के टीकाकरण के लिए विशेष पहल की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से स्कूलों में टीकाकरण हो रहा है। इन स्कूलों में किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कार्य सुगमता से सम्पन्न हो रहा है। विदिशा शहर में मोहनगिरी मां हास्पिटल के पास निवासरत शाला त्यागी किशोरी लक्ष्मी अहिरवार ने अखबारो में टीकाकरण की सूचना पढ़कर स्वेच्छा से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाया है। किशोरी लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि उसकी उम्र 17 वर्ष है। वह शाला त्याग चुकी हैं। वह कोविड-19 का प्रथम डोज का टीकाकरण करा चुकी हैं। कुमारी लक्ष्मी अहिरवार ने कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज का टीकाकरण कराते हुए उन्होंने 15-17 आयु वर्ग के सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: