झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 14 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मार्च 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 14 मार्च

मप्र के मुखिया शिवराजसिंह चौहान 15 मार्च को जिले के थांदला में, थांदला के भगोरिया हाट में करेंगे शिरकत


झाबुआ। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जिले के थांदला में 15 मार्च, मंगलवार को भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम श्री सिंह 15 मार्च, मंगलवार को दोपहर 1.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर आगमन, दोपहर 2.25 बजे देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से प्रस्थान, 3 बजे हैलीपेड थांदला जिला झाबुआ में आगमन, यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4.30 बजे थांदला से प्रस्थान होगा। शाम 5.05 बजे पर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर आगमन बाद 5.15 बजे पर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से प्रस्थान कर 5.45 बजे स्टेट हेंगर भोपाल पहुंचेंगे।


मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का भ्रमण 15 मार्च, को निर्धारित होने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यवस्था का जायजा लिया


झाबुआ। मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह जी चौहान का दिनांक 15 मार्च 2022 को दोपहर 3 बजे थांदला में भ्रमण निर्धारित होने पर आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, झाबुआ रतलाम माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर, श्री लक्ष्मण सिंह नायक, पूर्व विधायक एवं अजजा मौर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह जी भाबर, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, भाजपा जिला महामंत्री श्री गोरव खण्डेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद श्री समर्थ उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि श्री दिलीप कटारा द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें मुख्यरूप से स्थानीय सर्किट हाउस, हैलीपेड स्थल, सभा स्थल मंडी प्रागंण एवं भगोरिया स्थल मेन बाजार का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशंात आर्या, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहर गवली, थाना प्रभारी थांदला श्रीमती  कौशल्या चौहान, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आर.सी.हालू , कार्यपालन यंत्री पी डब्ल्यू डी श्री विजय सिंह पवांर, एसडीओ श्री डी.के.शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भारतसिंह टॉक, जनप्रतिनिधि एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


महाविद्यालय एन.एस.एस. का 07 दिवसीय ग्राम कालापीपल, जिला झाबुआ में आयोजित विशेष शिविर का समापन


झाबुआ । शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) की संयुक्त इकाई द्वारा गोदग्राम कालापीपल में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉव जे.सी. सिन्हा की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि ग्राम कालापीपल के सरपंच श्री कांजी भूरिया विशेष अतिथि प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविंद्र सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं रासेयो के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती नृत्य की प्रस्तुति स्वयंसेवक खुशनुमा एवं शिफा द्वारा की गई। अतिथियों का स्वागत तिलक एवं एन.एस.एस बैज मनीष, उमा, जगन, कविता द्वारा लगाकर किया गया। स्वागत नृत्य की प्रस्तुति मोनिका द्वारा दी गई। देवांशी और शिवन्या द्वारा राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। स्वयंसेवक दुर्गा गमार द्वारा विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले भीली गीत की प्रस्तुति दी गई। स्वयंसेवक दिनेश गणावा एवं उनके समूह द्वारा नशा मुक्ति पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। लोकेंद्र एवं उनकी टीम द्वारा वर्तमान समय में युवा किन आदतों से बिगड़ रहे हैं उनकी समझाइश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई। स्वयंसेवक राकेश द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई । स्वयंसेवक अमित एवं मनीष द्वारा साक्षरता पर आधारित भीली गीत की प्रस्तुति दी गई। प्रियंका डावी, अमित, दुर्गा गमार, उमा, सौरभ के द्वारा भीली संस्कृति भगोरिया नृत्य की आर्कषक प्रस्तुति दी गई स्वयंसेवक अमित  एवं कुसुम ने अपने 07 दिवसीय विशेष शिविर के अनुभव साझा किए । अनुभव में उन्होंने बताया कि उनको इस ग्राम में शिविर लगाकर अच्छा लगा यहां के ग्रामीण वासियों ने भी पूरा सहयोग किया जो भी प्रश्न उनके द्वारा पूछे गए सभी ने उसका उत्तर दिया । यहां पर सड़क व्यवस्था, शिक्षा के लिए पर्याप्त स्कूल, शत-प्रतिशत टीकाकरण, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं अन्य व्यवस्था अच्छी है, मुख्य अतिथि महोदय के उद्बोधन में उन्होंने गांव की समस्याओं को दूर करने और सात दिवसीय विशेष शिविर उनके ग्राम में लगने पर बहुत खुशी जाहिर की उन्होने। कहा कि इस तरह के शिविरो के माध्यम से ग्रामीण वासियों और बच्चों को भी सीखने का अवसर मिला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 अंजना सोलंकी, डॉ0 के.एस. चौहान, डॉ0 राजू बघेल, डॉ. रीता गणावा, प्रो0 पंकज बारिया, प्रो0 जेमाल डामोर, सुश्री बस्सो पनेरिया, प्रो0 बी.एस. सिंगार, डॉ0 एस डावर, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 मुकाम सिंह चौहान एवं डॉ0 संगीता  मसानी भाबोर, ग्राम कालापीपल स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ, महाविद्यालय एवं स्कूल के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं अपनी खुशी जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन कुसुम बबेरिया एवं अमित अड ने किया और आभार लव खसावत ने माना।


झाबुआ के भगोरिया हाट में भाजपा द्वारा निकाली गई गैर ने रचा इतिहास, सैकड़ों ढोल-मांदल और हजारों ग्रामीणों  के साथ शहर में निकाली गई विशाल रैली

  • क्षेत्रीय सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व प्रदेश कार्यकािरणी सदस्य ने    मांदल पर हाथ थपथपाते हुए जमकर किया नृत्य
  • आयोजन स्थल पर की गई शर्बत एवं पानी की व्यवस्था

झाबुआ। जिला मुख्यालय झाबुआ पर लगे भगोरिया हाट में भाजपा की ओर से निकाली गई गैर ने इतिहास रच दिया। इस बार गैर में जहां ढोल-मांदलों की संख्या अधिक रहंी, तो वहीं रैली में हजारों की संख्या में ग्रामीणजनों ने भी भाग लिया। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल एवं भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा तथा पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने गैर का नेतृत्व किया। वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बाहर से पधारे भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमलसिंह आंजना एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी भी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि दिलीप क्लब प्रांगण में दोपहर 11 बजे से गैर में शामिल होने हेतु जिलेभर से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ढोल और मांदल लेकर ग्रामीणजनों का जमावड़ा होना आरंभ हो गया था। धीरे-धीरे पूरा दिलीप क्लब प्रांगण लोगांे की भीड़ से खचाखच भर गया। आयोजन स्थल पर पानी के टेंकर एवं शर्बत की व्यवस्था भाजपा मंडलल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया तथा पपीश पानेरी, मंडल मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई’ एवं किशोर भाबोर, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया आदि की ओर से की गई। दोपहर 1 बजे गैर में सम्मिलित होने के लिए उक्त अतिथियों के साथ क्षेत्रीय सांसद जीएस डामोर एवं अन्य वरिष्ठ भाजपाई पहुंचे। जिनका पुष्पमालाओं एवं साफा पहनाकर सम्मान आयोजक भाजपा मंडल झाबुआ के पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिला महामंत्री सोमंिसह सोलंकी एवं कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, जिला उपाध्यक्ष भानू भूरिया एवं राजेन्द्र उपाध्याय, जिला मंत्री संगीता पलासिया एवं ज्योति जोशी, जिला कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा के मीडिया सेल विभाग के जितेन्द्र जैन आदि ने किया। सभी ढोल-मांदल पर भाजपा के दुपट्टे एवं गमछे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, जिला महामंत्री मयूर पंवार, जिला आईटी सेल प्रभारी स्वीट गोस्वामी आदि ने बांधकर सभी आंगतुकों का स्वागत किया।


ग्रामीण कार्यकर्ताओं का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर किया सम्मान

बाद अतिथियों के साथ वरिष्ठ भाजपाईयों ने ढोल-मांदल लेकर आए सभी पंच-सरपंच एवं ग्रामीण कार्यकर्ताओं का साफा बांधकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष एलएस नायक ने सभी को गले में पार्टी का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन करते हुए भगोरिया हाट, धुलेंडी एवं गल पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय नायर, रमेश शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिपेश बबलू सकलेचा, पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर आदि भी उपस्थित रहे।


इनकी की रहंी मुख्य रूप से सहभागिता

गैर में मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रभव वाखला, प्रशांत प्रालेचा, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, जिला आईटी सेल प्रभारी राजेश वसुनिया के साथ युवा भाजपा नेता कल्याणसिंह डामोर, शैलेष बिट्टू सिंगार, भाजपा जिला मंत्री लालाभाई गुंडिया, देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, हरू भूरिया, मांगीलाल भूरिया, बहादुर हटिला, सरपंच जुवानसिंह गुंडिया, जामसिंह भाई, अंजलि मोहनिया, रमा ढोले, प्रवीण भगोरा आदि की भी सहभागिता एवं विशेष सहयोग रहा।


इन मार्गों से निकाली विशाल गैर

भाजपा की विशाल गैर दोपहर 2.30 बजे दिलीप क्लब प्रांगण से आरंभ होकर जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड फव्वारा चौक, मेन बाजार, रूनवाल बाजार, सरदारभगतंिसह मार्ग, बाबेल चौराहा, थंादला गेट से पुनः मुख्य बाजार, होते हुए बस स्टेंड पहुंचने पर यहां सभी ने ढोल-मांदल पर जमकर नृत्य भी किया। अंत में सभी के प्रति आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया ने माना।


भूरिया पिता-पुत्र ने मांदल बजाकर किया नृत्य, 76 ढोल-मांदलो के साथ कांग्रेस ने निकाली भव्य गैर,

  • सैकड़ों ग्रामीण किसानों, तड़वी-पटेलों का साफा बांधकर किया गया अभिनंदन

झाबुआ। झाबुआ के भगोरिया हाट में रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में हर्षाेल्लास के साथ भगोरिया पर्व मनाया गया। दोपहर 1 बजे से ही ग्रामीणजन ढोल मांदल के साथ कांग्रेस कार्यालय परिसर में एकत्रित होना आरंभ हो गए थे। जिले की आदिवासी संस्कृति के भगोरिया हाट में समस्त सरपंचगण, जनप्रतिनिधियों ने आनंदमय होकर हर्षाेल्लास के साथ ढोल-मांदल पर नृत्य किया। जानकारी देते हुए संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर, युवा नेता आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री बंटू भाई, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय भाबर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबर, झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष एवं पार्षद हेमेंद्र बबलू कटारा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुंडिया आदि द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आए तड़वी-पटेलों का साफा बांधकर सम्मान किया गया। करीब 800 आगंतुकों का साफा बांधकर एवं ढोल-मांदल वालों को भी साफा बांधकर अभिनंदन कर भगोरिया हाट की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।


75 से अधिक ढोल-मांदल रहे

कांग्रेस की भगोरिया की गैर में करीब 76 ढोल-मांदल आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए थे। गैर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर भगौरिया का आनंद लेते हुए नृत्य किया। दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर से कतार बद्ध ढोल-मांदल के साथ गैर आरंभ हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। जहां विधायक कांतिलाल भूरिया, मप्र युवक कांग्रेस डॉ विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस निर्मल मेहता आदि ने ढोल-मांदल बजाते हुए उस झूमते हुए नृत्य किया। पश्चात् यहां ढोलियावाड़ के भगोरिया हाट में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर बाबूसिंह कटारा, दिलीप भूरिया, भारू मावी, बंटी डामोर, आचार्य नामदेव, हेमराज डामोर, थावरिया डामोर, संजय भूरिया, सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, वसीम सैयद सायरा बानो, पार्षद मालू डोडियार, मथियास भूरिया आदि सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


आजाद युथ ग्रुप चला रहा ‘‘मेरा झाबुआ स्वच्छ झाबुआ’’ अभियान, रामकृष्ण नगर में अभियान चलाकर 100 घरों में किया संवाद, स्वच्छता संबंधी फार्म भरवाए गए

  • शहर में करीब 3 हजार घरों में पहुंचने का लक्ष्य

झाबुआ। आजाद युवा ग्रुप झाबुआ द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल शुरू की गई है। जिसके तहत शहर के 18 वार्डों में स्वच्छता संबंधी लोगों से फार्म भरवाकर फीडबैक लेने के साथ रहवासियों से इस संबध में संवाद भी किया जा रहा है। जानकारी देते हुए आजाद युवा ग्रुप के युवा एवं सक्रिय लोकेन्द्र बिलवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शहर में करीब 3 हजार घरों में पहुंचकर रहवासियांे से चर्चा कर उनसे फार्म भरवाना है। संस्था द्वारा यह फार्म भरकर इसमें आने वाली जन समस्याओं एवं मूलभूत समस्याओं को शासन-प्रशासन स्तर पर रखकर निराकरण की पहल की जाएगी। युवा श्री बिलवाल के अनुसार ‘‘हमारा झाबुआ कैसा हो’’ विषय पर संस्था सत्त कार्य कर रहीं है।


रामकृष्ण नगर में पहुंचे युवाजन

इसी क्रम में 12 एवं 13 मार्च को आजाद युवा ग्रुप के लोकेन्द्र बिलवाल के साथ उनकी टीम में हरिश, मिशिका त्रिवेदी, नमन, सुजल, हर्ष, चेतन, जसवंत, यश, सौरभ, भूमिक आदि शहर के वार्ड क्र. 14 रामकृष्ण नगर कॉलोनी में पहुंचे और यहां अपने सर्वे अभियान के तहत करीब 90-100 घरों में दस्तक दी। आजाद युवा के उक्त युथ सदस्यों सर्वे फॉर्म लेकर कॉलेानी में रहवासियों के यहां पहुंचे। साथ ही घर के महिला-पुरूष, युवा और बच्चों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानकर रूपरेखा तैयार की। उनसे कॉलोनी की समस्याओं संबंधी निःशुल्क फार्म भी भरवाएं।


आजाद युवा ग्रुप के कार्य की सराहना

कॉलोनी के रहवासियों ने आजाद युवा ग्रुप के उक्त कार्य की सराहना की। क्लब के सक्रिय सदस्य श्री बिलवाल ने बताया कि आगामी दिनांे में शहर के अन्य वार्डों में भी कॉलोनियों और गली-मौहल्लों में पहुंचकर रहवासियों की समस्याओं संबंधी फार्म भरने की प्रक्रिया जारी रहेगी। संस्था का लक्ष्य शहर में करीब 3000 घरों तक पहुंचकर नागरिकों से चर्चा करना एवं उनसे पब्लिक टॉयलेट सर्वे फॉर्म भरवाना है।


झाबुआ श्वेतांबर जैन श्री संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात के शंखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचकर दर्शन लाभ लिया, आचार्य श्री नित्यसेन सूरीजी से झाबुआ चातुर्मास करने एवं पिटोल विहार धाम पर प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु विनती की


झाबुआ। पुण्य सम्राट, राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के पट्टधर आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा के झाबुआ में चातुर्मास एवं पिटोल लीला शांति जयंत विहार धाम में नागेश्वर पार्श्वनाथ, दादा गुरुदेव एवं अन्य देवी-देवता तथा कुलदेवीजी की प्रतिष्ठा करवाने के लिए निश्रा प्रदान करने हेतु श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आचार्य श्रीजी से भावभरी विनती की गई। जानकारी देते हुए नवकार संयोजक एवं श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि श्री संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी, मुकेश जैन ‘नाकोड़ा;, प्रदीप कटारिया, सचिव अनिल रूनवाल, अरविद लोढ़ा, निखिल सेठिया, दिलीप सेठिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिनके द्वारा झाबुआ से निजी वाहन द्वारा गुजरात के शंखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचकर दर्शन लाभ लिया गया। बाद यहां राजेंद्रसूरी जिनालय में विराजित पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीजी के सप्तम पट्टधर धर्म दीवाकर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्री नित्यसेन सूरीजी के भी दर्शन-वंदन कर आचार्य श्रीजी से शीघ्र ही गुजरात से मप्र में विहार करते हुए मप्र-गुजरात की सीमा पर स्थित पिटोल में श्री लीला शांति जयंत विहार धाम मे होने वाले भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करने बाद झाबुआ पधाकर चातुर्मास करने हेतु भी विनती की। जिसे आचार्य श्रीजी ने स्वीकार करते हुए पधारने हेतु पूर्ण आश्वसत दिया। जिस पर समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुरूदेव एवं आचार्य श्री के जयघोष भी लगाए।


सुगनचंद जैन ‘‘जैन कवि संगम’’ के मप्र अध्यक्ष एवं मनोज जैन ‘मनोकामना’ मप्र सचिव हुए मनोनीत, मनोज जैन द्वारा पद की शपथ लेने एवं नियुक्ति पत्र बाद उनका भव्य पुष्पमाला पहनाकर किया गया स्वागत

  • ‘‘जैन कवि संगम’’ का प्रदेश स्तीय शपथ विधि एवं काव्यांजलि समारोह मनोकामना गार्डन में हुआ संपन्न 

jhabua news
झाबुआ। जैन कवि एवं साहित्यकारों के अंर्तराष्ट्रीय समूह ‘‘जैन कवि संगम’’ का प्रदेश स्तरीय शपथ विधि एवं काव्यांजलि समारोह का आयोजन स्थानीय बस स्टेंड के पीछे मनोकामना गार्डन के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ‘‘जैन कवि संगम’’ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रपाल जैन एवं संरक्षक तथा राष्ट्रीय महामंत्री जगदीप जैन ‘हर्षदर्शी’ उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेंडरेशन के डायरेक्टर जयंतीलाल फाफरिया, सहज योग के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजराजसिंह ‘बृज’, अभा त्रिस्तुतिक संघ के मप्र अध्यक्ष संतोष जैन ‘नाकोड़ा’, प्रदेश सह-सचिव मुकेश रूनवाल, श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ झाबुआ अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल, सकल व्यापारी संघ झाबुआ अध्यक्ष संजय कांठी एवं तेरापंथ जैन सभा के अध्यक्ष पंकज कोठारी मौजूद रहे थे। समारोह का शुभारंभ विद्या और ज्ञान की देवी महा-सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों ने किया। बाद अतिथियों का स्वागत जैन सोशल ग्रुप ‘मेन’ के भरत बाबेल, वरिष्ठ अभिभाषक उत्तम जैन ‘लोढ़ा;, हेमेन्द्र बाबेल, राकेश मेहता, शैलेष शाह, श्रीमती मीना नीरज गादिया आदि ने किया। मंगलाचरण श्रीमती पंकज धींग ने प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन एवं अतिथियों का परिचय कार्यक्रम के सूत्रधार मनोज जैन ‘मनोकामना’ ने करवाया। मुख्य अतिथि जैन कवि संगम के संस्थापक नरेन्द्रपाल जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि जैन कवि संगम का लगातार विस्तारीकरण हो रहा है और अब यह संस्था का ना केवल देश अपितु अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति हासिल कर चुकी है। संस्था से आज अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी जैन कवि एवं साहित्यकार जुड़कर संस्था का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहे है। संरक्षक जगदीप जैन ‘हर्षदर्शी’ ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य साहित्य को ऊंचाईयों और शिखर तक पहुंचाना है। जिसके क्षेत्र में संस्था सत्त कार्य कर रहंी है।


प्रदेश स्तर पर इन्हें सौंपी गई नई जिम्मेदारी

समारोह में नई नवीन नियुक्तियां कर उनका स्वागत भी किया गया। जिसमें जैन कवि संगम का मप्र अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सुगनचंद जैन उज्जैन, प्रदेश सचिव मनोज जैन मनोकामना, प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती पंकज धींग नीमच, प्रदेश परामर्शदाता दिेनेश जैन ‘रतलाम एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोकेश कर्णावत तथा राजेन्द्र जैन उज्जैन को मनोनीत कर सभी को पद की शपथ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रपाल जैन ने दिलवाते हुए अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका भावभरा अभिनंदन भी किया गया। इसी क्रम मंें झाबुआ जिले से कवि मनोज जैन ‘मनोकामना’ को संस्था का प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर उनका भव्य पुष्पमाला पहनाकर समस्त अतिथियों के साथ 8 स्टार ग्रुप की ओर से भी भावभरा अभिनंदन कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।


जिले के साहित्यकारांे ने प्रस्तुत की रचनाएं

शपथ विधि समारोह बाद जिले के साहित्यकारों की काव्यांजलि समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार एवं वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, पीडी रायपुरिया, एमएल फुलपगारे, जयेन्द्र बैरागी, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, प्रवीण सोनी के साथ जैन कवि संगम से जुड़े कविगणों और साहित्यकारों ने भी विभिन्न रचनाओं का रसास्वादन एवं कविता पाठ कर माहौल में समां बांध दिया एवं उपस्थित सभीजनों की जमकर दाद तथा तालियां बटोरी। संपूर्ण समारोह करीब 2 से ढ़ाई तक चला। कार्यक्रम का सफल संचालन सहज योग के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजराजसिंह ‘बृज’ ने किया एवं आभार 8 स्टार ग्रुप की ओर से माना गया।


यात्रा वृतांत विषय पर आयोजित विष्वस्तरीय स्पर्धा के पुरस्कार वितरण हुए, नगर के साहित्यकारों ने भी की सहभागिता


झाबुआ । हिंदी साहित्य भारती इकाई झाबुआ द्वारा यात्रा वृतांत विषय पर आयोजित विश्वस्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण दिनांक 12 मार्च को किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर विकास दवे निदेशक हिंदी साहित्य अकादमी रहे। अध्यक्षता डॉक्टर स्नेहलता श्रीवास्तव, अध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती मध्य प्रदेश ने की। विशेष अतिथि जीवन प्रकाश आर्य अध्यक्ष मालव प्रांत थे। जानकारी देते हुए साहित्यकार डा.जय बैरागी ने बताया कि समारोह में कुल 27 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का परिचय डॉक्टर सीमा शाहजी ने दिया। प्राप्त वृत्तान्तों की समीक्षा और अतिथियों का स्वागत झाबुआ इकाई की अध्यक्ष डॉक्टर जया पाठक ने किया । संचालन डॉक्टर गीता दुबे ने किया। तरंग मंचीय व्यवस्था और कुल गीत डॉक्टर रश्मि बजाज ने प्रस्तुत किया । मां भारती की वंदना श्रीमती भारती सोनी ने की। प्रथम, द्वितीय , तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों ने अपने  अपने यात्रा वृतांत का वाचन किया । आयोजन में इकाई के प्रेस प्रभारी प्रवीण  सोनी, इंदौर इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर कला जोशी ,  आदि उपस्थित रहे।


संकल्प ग्रुप ने बालाजी हनुमान मंदिर पर मनाया फाग उत्सव’, वरिष्ठ महिलाओं के चरणों में सूखे रंग समर्पित किये गये


झाबुआ ।   संकल्प ग्रुप व मातंगी ग्रुप के सदस्यों द्वारा कृषि विभाग परिसर स्थित बालाजी हनुमान मंदिर पर उत्साह एवं उल्लास के साथ फाग उत्सव मनाया गया । उक्त जानकारी देते हुए संकल्प ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि अतिथि के रूप में महिलामण्डल की अध्यक्ष श्रीमती सलोनी जैन और रतलाम की दीपिका का स्वागत माता मातंगी के समक्ष रंग-तिलक लगाकर किया। मंदिर प्रांगण में ढोलक मंजीरों के साथ पारम्परिक होरी गीत व भजन गाये । पश्चात मातंगी ग्रुप की आमंत्रित सभी बहनों का स्वागत किया गया व साथ ही सबने  होरी और रंगों  पर आधारित अंताक्षरी खेली। साथ ही व्यक्तिगत अभिव्यक्तियों की प्रस्तुति दी गई। सभी सदस्यों द्वारा वरिष्ठ महिलाओं का चरणों मे रंग चढ़ाकर सम्मान के साथ फाग उत्सव प्रारम्भ किया गया, पश्चात सभी ने सूखे प्राकृतिक रंग से और फूलों को  एक दूसरे पर उड़ाकर नृत्य व गीतों के साथ उल्लासमय वातावरण में फाग उत्सव मनाया। 4 घण्टे तक खुशी व उत्साह से मनाया गया यह फाग उत्सव का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ। संकल्प ग्रुप की अध्यक्ष भारती सोनी ने सभी सदस्यों व पधारे अतिथियों के साथ कार्यक्रम में विशेष सहयोगी अतिथि सलोनी जैन महिला मंडल अध्यक्षा के अलावा ज्योति त्रिवेदी,रागिनी राठौर,संगीता भाबोर सुनीता आचार्य,सुनीता अलावा,शारदा कुमावत,विजया बजाज,सुधा त्रिवेदी,दीपिका बन्दवाल,निर्मला गोयल,कल्पना त्रिवेदी,शारदा त्रिवेदी,पवित्रा भावसार ,लीला त्रिवेदी  के साथ सभी सदस्यों का आभार माना।


मारने वाले से बचाने वाला होता है बड़ा ... !, जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) एवं चाईल्ड लाईन ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, रानापुर से नाले में मिले नवजात शिषु को जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू में डेढ़ माह भर्ती बाद उच्च स्तरीय उपचार एवं देखरेख हेतु शिशु गृह इंदौर भिजवाया


jhabua news
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) झाबुआ के सक्रिय सदस्य प्रदीप ओएल जैन को डेढ माह पूर्व जिले के रानापुर क्षेत्र से 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई अज्ञात महिला नवजात शिशु को लावारिस हालात में छोड गई है। समिति ने शिशु को तत्काल जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधा हेतु भर्ती करवाया था। दो दिन पूर्व बाल रोग चिकित्सक डॉ. आईएस चौहान ने शिशु के स्वस्थ होने की लिखित सूचना न्याय पीठ को दी। सूचना प्राप्ति के पश्चात् न्याय पीठ ने विगत बुधवार को आदेश जारी किया कि नवजात को शिशु गृह इंदौर भेजा जाए। जिसकी जिम्मेदारी चाईल्ड लाइन को सौंपी गई। साथ ही शिशु को आजाद नाम दिया गया। शिशु को जब जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू कक्ष से ले जाया जा रहा था। उस वक्त एंबुलेंस की खराब स्थिति को देखते हुए समिति ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर से पेरार्मेिडकल सेवाओं से पूर्ण एंबुलेंस को बुलवाया तथा नवजात को सारी सुविधाओं के साथ शिशु गृह इंदौर पहुंचवाया।


आजाद नाम दिया गया

सीडब्लयूसी के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप ओएल जैन ने आगे बताया कि आगामी दो माह बाद शिशु की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। यदि निश्चित समय सीमा में कोई भी जैविक माता पिता लेने नही आते है, तो शिशु को लीगल फ्री किया जाऐगा तथा कारा के माध्यम से गोद देने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। चूंकि यह नवजात बालक गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्राप्त हुआ था तथा झाबुआ जिले के महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के नाम से प्रेरित होकर, शिशु को आजाद नाम दिया गया है।


नर्सेस ने आजाद को खिलाया गोद में

सीडब्ल्यूसी से अध्यक्ष अशोक अरोरा, सदस्य महेन्द्र राठौर, विजयकुमार चौहान एवं प्रदीप जैन ने बालक के उज्जवल भविष्य की कामना की। चाईल्ड लार्इ्रन टीम से निधि भूरिया, अनिता डामोर, मुकेश रावत, बिंदिया गणावा, सोनाली मेड़ा से इस कार्य में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जीवन ज्योति हॉस्पिटल से फा. पीए थामस ने सभी को इस नेक कार्य हेतु बधाई दी। जिला अस्पताल झाबुआ के एसएनसीयू कक्ष के समस्त स्टॉफ ने करीब डेढ़ माह तक शिशुु की संपूर्ण देखरेख पूर्ण निष्ठा के साथ की। जब बालक को इंदौर स्थानांतरित किया जा रहा था, तो सभी नर्सेस ने भावुक होकर आजाद को गोद मे खिलाया और प्रसन्नता व्यक्त की।


राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का केंद्रीय विद्यालय का दौरा, केंद्रीय नवोदय विद्यालय को घड़ियां भेँट की


थांदला। सेवा कार्य में अग्रणी संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने नवोदय विद्यालय का दौरा करते हुए विद्यालय के लिए संस्था प्रमुख भावना शाल्वें को घड़ियां भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के मध्यप्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर, मुख्य महासचिव मोहनलाल पाटीदार, तहसील अध्यक्ष गोपाल चोयल, जिला उपाध्यक्ष कालूसिंह ठंडाई वाला, गोविंद पाटीदार, भारतीय प्रेस आयोग के मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, कादर शेख, मनोज उपाध्याय, विवेक व्यास एवं नीलिमा डाबी विशेष रूप से उपस्थित होकर संस्था की कार्य प्रणाली पर संतोष जताया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ने संस्था का धन्यवाद मानते हुए एक बार पुनः विद्यालय के निकट नगर परिषद द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड की गंदगी डालने का मुद्दा उठाया व हेल्प मांगी जिसके लिए संस्था ने जिला कलेक्टर से मिलकर इसके स्थायी हल निकालने का आश्वासन दिया।


सिविल अस्पताल की चरमराई अव्यवस्थाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

  • न डॉक्टर न दवाई न उपकरण बस नाम का है थांदला का सरकारी अस्पताल

थांदला। नगर के सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं से ग्रामीणों को भी असुविधा होने लगी है। गरीब रोगियों को ईलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर छोटी से छोटी जाँच हो या आवश्यक दवाई सभी आवश्यक फैकल्टी भी सिविल अस्पताल में नही के बराबर है। इन सभी आवश्यक मांगों को लेकर जनजाति समाज सेवी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समाज सेवी सरपंच पिंटू डामोर, कैलाश निनामा, रमेश हूवर,  दिलीप डामोर ने थांदला सिविल अस्पताल पर व्यापारी करण का आरोप लगाते हुए कहा है कि सिविल अस्पताल में अधिकांश मेडिसिन बाहर की लिखी जा रही है जबकि नोट फॉर सेल लिखी अस्पतालों की ड्रीप निजी अवैध रूप से संचालित बंगालियों के क्लिनिक पर मिल रही है। इस अवसर पर सब्बू डामोर, नवल चारेल, धीरज अमलियार, शंकर मईडा, करण भाबर,  जसवंत बामनिया, नरसिंह खोखर, सब्बू डामोर हुर्मल वानिया, उमेश मेडा, रवि वसुनिया, हरचंद खोखर, राजेश निनामा, तूफान भूरिया, मथियास डामोर, अकरु डामोर, राकेश कतीजा, कमल भाबर, दीपक मईडा, दिनेश भाबर, तौलिया भूरिया, अक्कू गणावा, विनोद निनामा, दीवान डामोर सहित अंचल के अनेक स्थानों के ग्रामीणजन एवं जनजाति समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


सैकड़ों सामानों से सम्मानित डॉ रामशंकर चंचल को मिला देश का एक और गौरवपूर्ण सम्मान, दि ग्राम टूडे


jhabua news
झाबुआ।  प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल को हाल में ही देश के चर्चित दैनिक , दि ग्राम टूडे समूह द्वारा प्रबंध निदेशक और मुख्य संपादक श्री शिवेश्वर दत्त पाण्डेय जी और श्री अनिल पाण्डेय आदि के द्वारा चयन कर डॉ रामशंकर चंचल को उनकी अनवरत दो दशक से अधिक समय से की जा रही साहित्य सेवाओं और साहित्य उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें टी. जी. टी . (दि ग्राम टूडे) के अपने महत्त्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड देहरादून से प्रकाशित यह देश के प्रमुख दैनिक सामाचार पत्रों में एक है। सैकड़ों सामानों से सम्मानित डॉ चंचल को देश का एक और गौरवपूर्ण सम्मान पाने पर उन्हे मित्रों , परिचितों और साहित्य मनीषियों और गणमान्य नागरिक ने शुभ कामनाएं और बधाई देते हर्ष व्यक्त किया।


नवदुर्गा महिला मंडल समिति अध्यक्ष ने समस्त महिला सदस्यों को निःशुल्क साड़ी वितरण कर आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं प्रेषित की, प्रत्येक मंगलवार को एक महिला सदस्य के घर दुर्गा चालीसा पाठ करने का लिया गया निर्णय

  • आगामी दिनों में समिति द्वारा फाग उत्सव भी मनाया जाएगा

झाबुआ। श्री नवदुर्गा महिला मंडल समिति की महत्वपूर्ण बैठक शहर के हाऊंिसंग बोर्ड कॉलोनी स्थित समिति अध्यक्ष श्रीमती अनिता जाखड़ के निवास पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष श्रीमती जाखड़ ने समस्त मातृ शक्तियों को दुर्गा का स्वरूप मानते हुए उन्हें निःशुल्क साड़ी का वितरण किया। समिति की उक्त बैठक मंे कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इस अवसर पर श्री नवदुर्गा महिला मंडल समिति की सचिव हरिप्रिया निगम, वरिष्ठ सीमा राठौर, अरूणा तिवारी, मोनिका बैरागी, विनीता नायक, इंदुबाला अरोरा, शांताबेन जायसवाल, दीपाली चौहान, कविता गुप्ता, चेतना चौहान, कल्पना राणे, ऋतु आसदेवा, राधादेवी सोलंकी आदि उपस्थित थी। बैठक में तय किया गया कि सप्ताह में प्रति मंगलवार को एक महिला सदस्य के घर जाकर सभी सदस्याएं दुर्गा चालीसा का पाठ करेंगी। बैठक के समापन पर भी सभी ने दुर्गा चालीसा पाठ किया। इसके साथ आगामी दिनों में महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाते हुए सूखे रंगों से होली खेलने पर भी विचार-विर्मश हुआ। यह करीब एक घंटे तक चली। अंत में आभार समिति सचिव हरिप्रिया निगम ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: