मधुबनी : जिले में आईरा ने अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 मार्च 2022

मधुबनी : जिले में आईरा ने अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया

aira-celebrat-8th-staiblishment-day-in-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा) ऑल इंडियन इंटरनेशनल  रिपोर्टर्स एसोसियेशन (आईरा)का आठवां स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब सभागार में काफी धूमधाम से मनाई गई। दिनेश सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव उदय कुमार झा के संचालन में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, दिनेश सिंह, उदय कुमार झा, उपाध्यक्ष करिमुल्लाह, सचिव राजीव कुमार झा, सचिव मेहनाज रूमी, रजनीश के झा,अजय धारी सिंह, प्रवीण कुमार ठाकुर, मनीष कुमार राउत सहित कई पत्रकारों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता एसडीएम कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज का सबसे बड़ा समाजसेवी एवं पत्रकारिता सबसे बड़ा समाजसेवा है। उन्होंने पत्रकारों को समाजहित में सोशल मीडिया के जमाने मे अफवाही खबर से बचने और पीत पत्रकारिता से परहेज रखने की अपील की। पत्रकारों के हित में हमेशा खड़ा रहने की उन्होंने वचनबद्धता व्यक्त की और उमड़ी भीड़ को देख संगठन को काफी मजबूत बतलाया। समारोह में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करने की मांग जोरशोर से उठी। वक्ताओं ने पत्रकारहित में एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की वचनबद्धता व्यक्त की। इससे पहले मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता एसडीएम कुमार को मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग, डोपटा एवं फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगली कड़ी में जिले भर से आए 77 पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उत्साह से लवरेज पत्रकारों ने काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यह संदेश दिया कि  एकता के बल पर ही पत्रकारों के शोषण को बंद कराकर हितों को उठाकर मांगें मनवाई जा सकती है।  कार्यक्रम में वृजेशचंद्र, विंदुभूषण ठाकुर, प्रदीप कुमार, रौशन कुमार ठाकुर, कुमार आशुतोष रंजन निखिल, मनोज कुमार सिंह, विक्रम भगत नागवंशी, मनोज कुमार झा, डॉ सुनील कुमार सुमन, डॉ सरमोद लाल दास, सादाब अख्तर, मन्नी भगत, प्रेम झा, शंभु नारायण, सुशील कुमार, बालेश्वर ठाकुर, विंदेश्वर , विनय कुमार झा, सत्यनारायण यादव,पप्पू पूर्वे सहित भारी संख्या में मुख्यालय सहित जिले भर के विभिन्न समाचार पत्र, चैनल, वेब पोर्टल के पत्रकार उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: