बिहार : कल जारी होगा मैट्रिक का रिज़ल्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 30 मार्च 2022

बिहार : कल जारी होगा मैट्रिक का रिज़ल्ट

bihar-board-result-tomorow
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परिणाम कल दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी समय निकल जा सकता है, फिलहाल अभी समय नहीं निर्धारित हुआ है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि मैट्रिक का रिजल्‍ट 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान बीएसईबी के अध्‍यक्ष और सचिव भी मौजूूद रहेंगे। बता दें कि, टापर्स वेरीफिकेशन के बाद इस बात की उम्‍मीद थी कि मैट्रिक का रिजल्‍ट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका। लेकिन बुधवार को यह साफ कर दिया गया कि रिजल्‍ट गुरुवार को जारी किया जाएगा। वहीं, सूत्रों की मानें तो मोतिहारी में गणित विषय का पेपर लीक होने के कारण वहां 24 मार्च को दोबारा परीक्षा ली गई। इस री एग्‍जाम में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके बाद टापर्स वेरीफ‍िकेशन हुआ। इसके बाद अब रिजल्‍ट का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। वैसे बता दें कि इससे पहले 17 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्‍ट जारी किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: