सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 30 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 30 मार्च

नेशनल खिलाड़ी दे रहे फुटबाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, फुटबाल खिलाड़ियों को कराई पावर एक्सरसाइज


sehore news
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर सोमवार से जारी प्रथम चरण के फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के दौरान नेशनल खिलाड़ियों ने बुधवार को यहां पर मौजूद खिलाड़ियों को पावर एक्सरसाइज की बारीकियों से अवगत कराया। इस मौके पर फुटबाल प्रशिक्षकों का कहना है कि यह सब तुरंत निर्णय लेने के बारे में है-एक चाल या पास, एक फ्लैश में निष्पादित और सब खत्म। इसके अलावा, आप जितने चाहें उतने बदलाव कर सकते हैं, सभी पांच खिलाड़ियों को दूसरे खिलाड़ियों से एक साथ बदल सकते हैं जिन्हें एक अलग रणनीति के तहत प्रशिक्षित किया गया है। कुल मिलाकर फुटबाल का खेल, शतरंज के खेल की तरह है। अब गुरुवार को फुटबाल खिलाड़ियों को अभ्यास मैच के द्वारा अन्य जानकारी दी जाएगी। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में पूर्व जिला खेल अधिकारी आनंद स्वामी की स्मृति में फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में आज फुटबॉल प्रशिक्षक शिवानी गौर विजेंद्र परमार विपिन पंवार ने खिलाड़ियों बोल के बारे में जानकारी दी बॉल को कैसे लेकर चलना है वालों को कितनी गति डालकर भागना है अपने साथी खिलाड़ी को इशारों से बुलाकर साथ लेकर आगे बढ़ना है जिन खिलाड़ियों के पास टीम स्पीड होगी वही खिलाड़ी तरक्की करेगा खिलाड़ी में स्पर्धा अभ्यास के दौरान सीरियस रुचि रखकर खेलोगे तो आप एक दिन देश और जिले गोरानी विद करोगे मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा सीहोर जिले में कई नेशनल की प्रतिमाएं  83 जिस खिलाड़ी में खेल भावना होगी वह सफल खिलाड़ी बनने में कामयाबी हासिल कर सकता है।  पावर एक्सरसाइज पावर एक्सरसाइज खिलाड़ियों के पैरों में जानकारी बढ़ाना प्रशिक्षक की कोशिश खिलाड़ी हमारे साथ हमारे बताए हुए मार्गदर्शन में चलो कदम आपके सफलता आपके कदम चूमेगी। उक्त जानकारी जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नौजिया ने दी। 


महंगाई के विरोध में आज निकाली जाएगी अर्थी यात्रा


सीहोर।  देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों के कारण इसका असर सभी वस्तुओं की कीमतों पर पड़ रहा है। महंगाई के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों के द्वारा सुबह ग्यारह बजे शहर के तहसील चौराहे पर अर्थी यात्रा निकालकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों और क्षेत्रवासियों को अर्थी यात्रा में शामिल होने की अपील की है। 


कांग्रेस ने हड़ताल पर बैठी महिला कर्मचारियों को दिया अपना समर्थन


sehore news
सीहोर। शहर के टाउन हाल में पिछले दो दिन से बैठी महिला कर्मचारियों की मांगों को लेकर कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर को यहां पर उपस्थित महिलाओं ने प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ से संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर समिति संघ की जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने अक्टूबर 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाया। जिसका आज तक एरियर्स सहित भुगतान नहीं किया गया, शीघ्र भुगतान हो। सभी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को नियमित किया जाए। राज्य शासन कर्मचारी घोषित किया जाए। सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ताओं को 5 लाख व सहायिकाओं को 3 लाख रुपए दिए जाए। कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपए दी जाए। मिनी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदौन्नत किया जाए। भविष्य में केवल सहायिका व कार्यकर्ता की भर्ती की जाए। वरीयता के आधार पर कार्यकर्ता से सुपरवाइजर, सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदौन्नति दी जाए। मोबाइल पर कार्य करने प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण हिन्दी में दिया जाए।  सभी कर्मचारी की भांति देय सभी सामान्य व्यक्ति का अवकाश केंद्रों में लागू किया जाए। इस मौके पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव, राजाराम बड़े भाई, राजेन्द्र ठाकुर, मृदुल तोमर, भगत सिंह तोमर, नवेद खान, पूरण शाक्य, राजेन्द्र नागर आदि कांग्रेसजन शामिल थे। जिन्होंने धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि न्यूनतम की अधिसूचना शीघ्र जारी करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित बनाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताएं मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जबतक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण समिति संघ जिला इकाई सीहोर ने टाउन हॉल के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि मप्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक गांव व वार्ड में सरकार की प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रही है। आज समूचे प्रशासन को प्रत्येक विषय पर जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ही दी जाती है। सरकार की सभी योजनाओं को लागू कराने में और संचालित करने में आंगनबाड़ी कर्मियां की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, लेकिन इस काम के एवज में आंगनबाड़ी कर्मियों को दिये जा रहे मानदेय की राशि अत्यधिक कम है। शासन से अपनी मांगों के निराकरण की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण समिति संघ की कार्यकर्ताएं मंगलवार को टाउन हॉल के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा, सचिव नन्दा कुशवाहा, परियोजना अध्यक्ष सफिया बानो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद थे।


गौरव सन्नी महाजन मित्र मंडली करेगी अंतराष्ट्रीय शिव पुराण कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा का सम्मान


sehore news
सीहेार। सौभाग्य पैलेस में गुरूवार आज अंतराष्ट्रीय शिव पुराण कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा का सम्मान महाजन मित्र मंडली के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव परिवार के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर दोपहर दो बजे मडली के सदस्यों के साथ गौरव सन्नी महाजन के द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात अंतराष्ट्रीय शिव पुराण कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंट किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को पं श्री मिश्रा आशिर्वाद प्रदान कर आशीष वचन देंगे। महाजन मित्र मंडली  के गोविंद पहलवान राठौर, ज्ञान प्रकाश माथुर,मूलचंद्र छाया,विनोद यादव गुडडा, राजेश राय,देवेंद्र राठौर, तुलसीराम राठौर, नारायण सिंह, बिल्लू जोशी, शंकर महेश्वरी, लक्ष्मी प्रसाद, कमल प्रजापति,कमलेश अग्रवाल,महेश राठौर, आशू राजोरिया, संजय मिश्रा, संजय यादव, कमलेश महेश्वरी, आशीष विश्वकर्मा, मोनी शर्मा, यश अग्रवाल, अशोक मेवाड़ा, वंश डागर, विक्की भावसार, राहुल खरे,सन्नी यादव, रवि यादव, सागर सोनी, रोहित वशिष्ट, ओम प्रकाश, धरम पटारिया, राकेश कुमार राठौर, बलराम कुशवाह, हुकुम सिंह, दिनेश चावड़ा, अशोक गौतम, मन डागर, मुकेश खत्री, सुरेश भारती, आशू राजोरिया, अभिलाष शर्मा, अशोक गौतम, लोकेश सोनी, जाहिद पठान, अजहर मंसूरी, सुधीर सोनी, देवेंद्र सेंगर,भागीरथ भारती मोनू मालवीय, नितिन राय.दीपक प्रजापति, नाना खत्री, प्रकाश परमार, प्रमोद खत्री, गुडडु रेकवार, पदम राय, राज मीना आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समस्त नागरिकों श्रद्धालुओं एवं सभी पत्रकार बंधुओं से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 


नसरूल्लागंज के गौरव दिवस के आयोजन संबंधी बैठक, जनप्रतिनिधियों ने दिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव

  • गौरव दिवस के अवसर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

sehore news
कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने नसरूल्लागंज में आयोजित होने वाले गौरव दिवस के संबंध में बैठक आयोजित कर गौरव दिवस की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए। उन्होंने नगर में स्वच्छता, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमो की विस्तृत चर्चा करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समयावधि में पूरा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। नसरूल्लागंज जनपद के उन सभी व्यक्तियो को गौरव दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया जाएगा, जो रोजगार एवं शासकीय सेवाओं के लिए बाहर चले गए है। साथ ही नसरूल्लागंज जनपद का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को भी गौरव दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में अनेक जनप्रतिधियो ने नसरूल्लागंज गौरव दिवस के संबंध में कई बहूमूल्य सुझाव दिए। बैठक में श्री गुरूप्रसाद शर्मा, भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री रघुनाथ सिंह भाटी एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी उपस्थित थे।


जिले में 30 मार्च को कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही मिला


जिले में 30 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में कोई भी व्यक्ति कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नही मिला। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 07 हो गई है।


रोजगार मेले में आए 254 युवक-युवतियो का प्रारंभिक चयन कर 186 को मिली नौकरी


रोजगार उत्सव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर टाउन हॉल परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 14 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 254 युवक-युवतियो का प्रारंभिक चयन किया गया एवं 186 आवेदकों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये। टाउन हॉल परिसर में आयोजित रोजगार मेले में सेल मेन्‍युफेक्‍चरिंग कंपनी मेहतवाडा ने 76 युवक-युवतियो का प्रारंभिक चयन कर 76 को ऑफर लेटर प्रदान किए। इसी प्रकार मैग्नम बीपीओं भोपाल ने 06 का प्रारंभिक चयन कर 06 को, वर्धमान फेब्रिक्‍स बुदनी ने 66 का प्रारंभिक चयन कर 66 को,  एलेक्स वर्ड क्लास प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ने 13 का प्रारंभिक चयन कर 02 को, आइएमसी हर्बल लुधियाना पंजाब ने 02 का प्रारंभिक चयन कर 01 को, आरसेटी सीहोर ने 11 का प्रारंभिक चयन, सीएएल आई बी. एचआर सर्विसेस भोपाल ने 22 का प्रारंभिक चयन कर 19 को, हर्बल लाइफ न्यूट्रीशियन सीहोर  ने 06 का प्रारंभिक चयन कर 02 को,  सिद्धपुर टेक्निकल इंस्टीट्यूट सीहोर ने 11 का प्रारंभिक चयन कर 03 को,  आईएमसी मिशन सुनहरा कल ने 03 का प्रारंभिक चयन कर 01 को,  आईआईएफएल माइक्रो फाइनेंस कम्पनी इन्दौर ने 03 का प्रारंभिक चयन कर 03 को, मेगनम ग्रुप भोपाल ने 20 का प्रारंभिक चयन कर 02 को, फॉरेवर लिविंग कम्पनी सीहोर ने 10 का प्रारंभिक चयन कर 03 युवक-युवतियों को ऑफर लेटर प्रदान किए।


अवैध रूप से एलपीजी गैस निकालने वाले के खिलाफ एफआईआर


अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेण्डरों से गैस निकालकर मारूती कार में डालने वाले आरोपी के खिलाफ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रेशमा भाबोर ने आष्टा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  आष्टा निवासी खलीद खान पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। वार्ड नंबर 05 किला आष्टा निवासी खलीद खान के द्वारा अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेण्डरों से गैस निकालकर मारूती कार में डालने का कार्य किया गया। खलीद खान से मौके पर 09 गैस सिलेण्डर, गैस रिफलिंग मशीन एवं मारूती कार पाई गई। आरोपी खालिद का यह कृत्य द्रवित पेट्रोलियम गैस आदेश 2000 की कंडिकाओं का उल्लंघन है जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है।


नवरात्रि में सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम के कलेक्टर ने दिए निर्देश


sehore news
नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सलकनपुर आगमन होता है। मां विजयासन धाम सलकनपुर में नवरात्री पर कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सलकनपुर में बेहतर इंतजाम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशान न हो और सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बाहर ने आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों की ड़युटी लगाने तथा वालेंटियर्स से सहयोग लेने के निर्देश दिए।


नर्मदा आंवली घाट का निरीक्षण

कलेक्टर श्री ठाकुर तथा एसपी श्री मंयक अवस्थी ने आवंली घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान आंवलीघाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवलीघाट पार्किंग स्थल, गोताखोर एवं पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, एसपी श्री मयंक अवस्थी, बुधनी एसडीएम श्री शेलेन्द्र हिनोतियां एवं तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा उपस्थित थे।


रहेगी पानी की पर्याप्त व्यवस्था

नवरात्र में पेयजल के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। चलित शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।


 मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप

नवरात्र में आने वाले भक्तों के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा एवं एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल रूप से डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।


रोजगार उत्सव कार्यक्रम में 3364 हितग्राहियों को मिला रोजगार


sehore news
रोजगार उत्सव कार्यक्रम मे जिलेभर के 3364 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इन सभी हितग्राहियों को 15 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि स्वीकत की गई। हितग्राहियो द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण लिया गया है। हितग्राहियो को अनेक योजनाओं में शासन द्वारा सब्सिडी दी गई है। रोजगार उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कसर नही छोड़ी है। उन्होंने कहा कि सभी जिलो में रोजगार मेले लगाए जा रहे है। इसके साथ ही महीने में रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। जिसमे बडी संख्या में युवाओं का रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं अंतर्गत 3364 हितग्राहियों को 15 करोड़ 20 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। मुद्रा योजना से 245 हितग्राहियों को 05 करोड़ रूपए, पीएम स्वनिधि योजना से 26 हितग्राहियों को 03 लाख, एनआरएलएम समूह योजना से 2820 हितग्राहियों को 08 करोड़ 46 लाख, एनयूएलएम से 37 हितग्राहियों को 25 लाख रूपए, एनयूएलएम समूह से 60 हितग्राहियों को 03 लाख रूपए, सीएम स्ट्रीट वेंडर्स से 132 हितग्राहियो को 13 लाख रूपए तथा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत 44 हितग्राहियों को एक करोड़ 27 लाख रूपए की राशि वितरित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: