भाजयुमो का केजरीवाल के आवास पर हमला : सिसोदिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 31 मार्च 2022

भाजयुमो का केजरीवाल के आवास पर हमला : सिसोदिया

bjym-attacked-kejriwal-house-sisodiya
नयी दिल्ली, 30 मार्च, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर ‘भारतीय जनता पार्टी के गुंडों’ ने हमला किया जबकि पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास की घेराबंदी करने के प्रयास के दौरान सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा बैरियर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में लगभग 70 लोगों को हिरासत में लिया है। श्री सिसोदिया ने इस हमले के लिए ‘असामाजिक तत्वों’ को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि यह पंजाब में भाजपा की हार के बाद श्री केजरीवाल की हत्या करने की साजिश का ही यह प्रयास है। उनके आरोपों का आप नेता सत्येंद्र जैन, आतिशी मर्लेना सहित दिल्ली के कई मंत्रियों और विधायकों ने भी समर्थन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: