प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्री शिवप्रसाद तम्बोली- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण आज दिनांक 06.03.2022 दोपहर 03ः48 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान भोजनशाला का अवलोकन किया गया जिसमें शाम के खाने की तैयारी की जा रही थी। बंदियों के बैरेक, डिस्पेन्सरी, सुरक्षा व्यवस्था आदि का भी अवलोकन किया गया। जैल में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश प्रदान किये गए। तथा जैल की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त करने के भी निर्देश जैल प्रशासन को दिये गए ताकि जैल में नियमों के विरूद्ध कोई गतिविधि न हो सके। बंदियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया और निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। बंदियों को ट्रायल एवं जमानत से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा अन्य विधिक प्रावधानों को भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। जैल निरीक्षण के दौरान जेल में 381 बंदियों का उपस्थित होना जाहिर किया गया। जैल निरीक्षण के दौरान बंदियों से वार्ता भी गई जिसमें बंदियों द्वारा अपनी समस्याओं बताईं। जैल प्रशासन को बंदियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
रविवार, 6 मार्च 2022
प्रतापगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया साप्ताहिक जेल निरीक्षण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें