बिहार : दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा तारीख का ऐलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 मार्च 2022

बिहार : दरोगा भर्ती मुख्य परीक्षा तारीख का ऐलान

daroga-bharti-bihar
पटना : बिहार में पिछले कुछ समय से लगातार सरकारी नौकरी को लेकर सरकारी सजग रूप से काम कर रही है। इसी कड़ी में अब बिहार पुलिस के अधीन पुलिस अवर निरीक्षक एवं सार्जेंट अवर निरीक्षक के खाली पदों पर भर्ती (Bihar Daroga Bharti 2022) के लिए मुख्‍य परीक्षा की तिथि का ऐलान बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तरफ से कर दिया गया है। बता दें कि, इस साल के आरंभ में ही आयोग ने दारोगा भर्ती के प्राथमिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। पीटी में सफल अभ्यर्थियों के लिए 24 अप्रैल को मुख्य परीक्षा होगी। इस बाबत बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी। गौरतलब है कि, दारोगा भर्ती के लिए बीते साल 26 दिसंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी। इस प्रारंभिक परीक्षा में 47,900 अभ्यर्थी सफल हुए है। जिसके बाद इन सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित होगी, इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पास होना होगा। इसके बाद मेधा सूची तैयार कर फाइनल परिणाम जारी की जाएगी। बता दें कि, इस परीक्षा के माध्यम से 1998 पुलिस अवर निरीक्षक तथा 215 प्रारक्ष अवर निरीक्षक (सार्जेंट) की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया की जा रही है।बीपीएसएससी की ओर से प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के खाली पदों पर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की तिथि घोषित कर दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा पांच मई से नौ मई तक आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: