सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 23 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 मार्च 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 23 मार्च

हजारों ग्रामवासियों ने ग्राम को झागरिया हीं बोलने का लिया संकल्प, युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता ने श्रद्धालुओं का किया आभार व्यक्त


sehore news
सीहोर। हजारों ग्रामवासियों ने ग्राम को झागरिया हीं बोलने और अपनी पुरातन परपंराओं को जीवित रखने का महत्वपूर्ण संकल्प लिया। झागरिया में रंग पंचमी का पावन पर्व महादेव की होली के रूप में मनाया गया। महा आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और विशेष अतिथि के रूप में इछावर विधायक पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सम्मिलित हुए। ग्राम में भव्य रंग पंचमी चल समारोह युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता के मार्गदर्शन में निकाला गया। ग्राम के शिव मंदिर और प्राचीन माता मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पलाश के फूलों से पंडित श्री मिश्रा के सानिध्य में युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया।  पंचमी चल समारोह ढोल ताशों बेडबाजों के साथ हाई स्कूल मैदान से शुरू होकर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बस स्टेंड  पहुंचा यह पर आयोजित  धर्मसभा को पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा संबोधित किया गया। आयोजन का सफल बनाने के लिए रंग पंचमी चल समारोह आयोजन समिति अध्यक्ष युवा भाजपा नेता पंकज गुप्ता,राम सिंह मंडल, बलबंत सिंह, माचल सिंह, मोतीसिंह, पंकज परमार, राधेश्याम मेवाड़ा, जितेंद्र राठौर, अशोक गुप्ता, सुशील, भारत कुमार, किशौरीलाल, गोलू, राहुल आदि ने ग्रामवासियों श्रद्धालु ओं का आभार व्यक्त किया।


चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर सीहोर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने मुख्यमंत्री को दी बधाई


sehore news
सीहोर। मप्र में श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में उनके चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर के नेतृत्व में आज भाजपा सीहोर जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने भोपाल पहुच कर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को उनके चौथे कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण करने पर सीहोर जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पुष्पगुच्छ-स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी एवं उनका मुह मीठा कराया। इस अवसर पर बधाई देने पहुचे सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। सीहोर जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की इस अवसर पर भाजपा भोपाल जिले के अध्यक्ष सुमित पचौरी भी  उपस्थित थे। चौथे कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा की,मैं सेवा का अवसर देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताता हूं। मुझे बीते सालों में जनता का भरपूर समर्थन मिला है और केंद्रीय नेतृत्व में मार्गदर्शन भी लगातार मिला है। आने वाले समय में हम जनता के समर्थन, पार्टी संगठन के सहयोग और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। 


राष्ट्र हमेशा वीर सपूतों के बलदीनों का ऋणी रहेगा- पूर्व नपा राकेश राय  , शहीद दिवस पर महिला कांग्रेस ने दी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को श्रद्धांजली


sehore news
सीहोर। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर के निर्देश पर अनुसुचित जाति वार्ड क्रमांक 11 राधेश्याम मंदिर के पीछे सुदामा नगर स्थित भोई मोहल्ले में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव आरती नरेंद्र खंगराले क्षेत्रीय पार्षद के द्वारा शहीद दिवस पर महिला कांग्रेस ने भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व जनपद अध्यक्ष आष्टा एवं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गुलाब बाइई ठाकुर के द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय के द्वारा शहीद दिवस पर अपने अदबोधन में कहा की राष्ट्र हमेशा वीर सपूतों के बलदीनों का ऋणी रहेगा २३ मार्च १९३१ को अंग्रेज हुकुमत को डर था की भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की फांसी वाले दिन भारतीय का आक्रोश फूट जाएगा। माहूल बिगड़ सकता है ऐसे में अंग्रेजोंं ने उन्हे एक दिन पूर्व हीं फोसी  दे दी। अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस महांमत्री डॉ अनीस खान ने कहा की आज हीं के दिन भारत के वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलीदान दिया था। कार्यक्रम में विशेष अतिॢथ के रूप में मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चोरासिया,  सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगरोल, जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह सूर्यवंशी, शहर कांग्रेस प्रभारी निशांत वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री आशा गुप्ता के द्वारा किया गया। आभार व्यक्त महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष मीरा रैकवार के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश ठाकुर, पन्नालाल खंगराले, धन्नालाल परचोले, शोभाराम अहिरवार, चंचल महोबिया, नवीन महोबिया, घनश्याम जाटव, गोविंद्र विश्वकर्मा, महावीर विश्वकर्मा, पूरन राठौर, गब्बर राठौर, प्रदीप नागले, राजू विश्वकर्मा, प्रयाग श्रीवास, कैलाश श्रीवास, महेश कुशवाह, ऋषी जोशी ,पवन श्रीवास,लक्ष्मी यादव, सविता नाथ, गायत्री सिलावट, यशवनी जोशी, कला पारासर, सलोचना विश्वकर्मा, श्रीकुवर विश्वकर्मा, संगीता रैकवार, सुूनीता श्रीवास, बबली, बिमला नागले, शक्कर बाई विश्वकर्मा, सरोज गुप्ता, सरला राठौर, रामू यादव, विमला रैकवार आदि मौजूद रहे। 


देश की जनता पिछले आठ साल से महंगाइ से त्रस्त, गैस टंकी को चंदन तिलक व पुष्पमाला पहनाकर महिलाओं ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन


sehore news
सीहोर। बुधवार को गैस के बढ़ते दाम के विरोध में शहर महिला कांग्रेस श्रीमती मीरा बाई के नेतृत्व में महिलाओ ने गैस टंकी को चन्दन तिलक व पुष्पमाला पहनाकर आरती उतारी और भजन गाकर मोदी सरकार में गैस के निरंतर बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने टंकी की पूजा अर्चना की। इसके बाद महिलाओं ने बढ़े दामों का विरोध किया। महिलाओं का कहना है लगातार बढ़ रहे दामों के कारण अब घर का बजट ही बिगडने लगा है। महिलाओं का कहना था कि गरीबों को केरोसीन तक नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर यहां पर मौजूद मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने बताया कि महिलाओं के द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रसोइ गैस व पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में सोमवार की रात को की गई वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने सड़कों पर उतर आई है। भाजपा ने पांच राज्यों में चुनाव के बाद पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि व रसोई गैस के सिलिंडर पर 50 रुपये की वृद्धि कर धोखा किया है। देश की जनता पिछले आठ साल से महंगाइ से त्रस्त है। बढ़ती बेरोजगारी में महंगाई की मार से श्रमिक गरीब मजदूर परिवार अपना जीवन यापन बड़ी कठिनाई से कर पा रहा है, ऊपर से गैस के बढ़ते दामों ने कमर तोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ा, अब तो घर का चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया। गैस के बढ़ते दामों का हम शहर महिला कांग्रेस श्रीमती रेकवार के नेतृत्व में विरोध दर्ज कर रहे है।


विधि-विधान से आरती उतार कर की पूजा-अर्चना

बुधवार को आयोजित शहर कांग्रेस महिला के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाकर गरीब परिवारों को गैस टंकी दिलवा रहे है, जिस कारण से वह परिवार अब केरोसिन तेल से भी मोहताज हो गया और गैस के दाम इतने बढ़ा दिए की आम आदमी अपना चूल्हा जलाने में अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है लेकिन उसकी आरती उतारने के सिवा उसका उपयोग कुछ नहीं होगा हम गैस के बढ़ते दामो का विरोध करते है। इस मौके पर कांग्रेस नेता ऊकार यादव, सीता बाई, तारा यादव, लता बाई, अवंति बाई, निरजा, छाया, अनिता आदि शामिल थे। 


भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई की विशेष बैठक का आयोजन


sehore news
सीहोर। भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन इकाई की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके में होली मिलन समारोह एक निजी रेस्टोरेंट में किया गया था। इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत कर संबोधित किया। बैठक के दौरान कोरोना महामारी की अवधि में इकाई सदस्य अमरचंद्र सोनगर, डीएन पुरोहित, एमएस पंवार, आरएस शर्मा, मांगीलाल राय, तुलसीराम, कैलास सोनी की धर्मपत्नी श्रीमती विष्णुकांता सोनी को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके अलावा आय-व्यय का ब्योरा सचिव आरएस वर्मा ने प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान माह अपै्रल में इकाई की आम सभा किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष श्री पुरोहित का कोरोना काल में आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके स्थान पर ग्रिजेश शर्मा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया। इकाई के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में शासन की गाइड लाइन के चलते पूर्व बैठके नहीं हो पाने के कारण वार्षिक चुनाव का आयोजन नहीं हो पाए थे, जिसके कारण सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को ही 2022 हेतू यथावत रखने का अनुमोदन किया गया है साथ ही कार्यकारिणी में दो नए सदस्यों को शामिल किया गया है। जिसमें बीएल जैन, नरेश माथुर शामिल है। बैठक के दौरान होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गुलाल का तिलक कर सभा का समाप्त किया। बैठक के दौरान इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के अलावा सचिव आरएस वर्मा, उपाध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल, सह सचिव जीएस सिसोदिया, केएन सक्सेना, उमेश कौशिक, नरेश माथुर, ग्रिजेश शर्मा, सतीश डावरे, महेश तिवारी, रामगोपाल प्रजापति, रमेश वर्मा, जीएस मेवाडा, अरएल कारपेंटर, मोहन रेकवार, रवि राठौर, बीएल जैन, श्री लक्ष्मण, एमके माथुर, पवन चौरसिया और श्री भदौरिया आदि शामिल थे। बैठक के अंत में आभार इकाई के सहसचिव जीएस सिसौदिया ने व्यक्त किया। 

एलआईसी कमज़्चारी अधिकारी विकास अधिकारी करेंगे  देशव्यापी हड़ताल, चार काली श्रम संहिताओं के खिलाफ आज किया गया धुआंधार प्रदशज़्न


sehore news
सीहोर  एलआईसी कायाज़्लय में  देशव्यापी हड़ताल के समथज़्न काली श्रम संहिताओं को वापस लेने एवं न्यूनतम वेतन 26000 करने व भीषण महंगाई के खिलाफ नारेबाजी की गई । सभा का भी आयोजन किया गया सभा में प्रदशज़्न कर रहे कमज़्चारियों को संबोधित करते हुए एलआईसी यूनियन के संयुक्त सचिव एवं सीटू के जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार मजदूरों एवं कमज़्चारियों के खिलाफ चार काली श्रम संहिताएं लेकर आई है यह श्र ज़्संहिताएं उसी प्रकार से हैं जिस प्रकार से ट्रेड डिस्प्यूट बिल अंग्रेज लेकर आए थे एवं इन काले कानूनों के खिलाफ भगत सिंह ने संसद में जोरदार धमाका करते हुए इसकी खिलाफत में पचेज़् बांटे थे । आज शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव का शहादत दिवस है । इन महान क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें एवं जो भी सरकार मजदूर एवं कमज़्चारी विरोधी ऐसे काले कानून लेकर आती है उसका जबरदस्त विरोध करें । अभी पास की गई चार श्रम संहिताएं इससे भी भीषण घातक हैं जो देश के मजदूरों एवं कमज़्चारियों को सीधे गुलामी के दलदल में ले जाने वाली हैं । इन  के माध्यम से मालिकों को मजदूरों कमज़्चारियों पर अत्याचार करने की खुली छूट दी गई है । भीषण शोषण करने वाले यह कानून मजदूरों को न्यूनतम वेतन से भी वंचित करेंगे एवं उनको हासिल 8 घंटे के काम के अधिकार को भी छीन लेंगे । आवाज उठाने के लिए अदालत के दरवाजों से वंचित किया जाएगा एवं यूनियन ना बन सके इसके लिए मालिकों को गुंडागदीज़् करने तक की छूट मिल जाएगी । और मजदूर अपनी आवाज भी नहीं उठा पाएगा । वशिष्ट जी ने कहा कि हमें अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार एवं एलआईसी में आने वाले हाईपीओ की खिलाफत में जरूरत पड़े तो सड़कों पर उतर कर भी संघषज़् करना चाहिए । भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करना चाहिए । क्लास वन अधिकारी यूनियन के नाथान  जी ने कहा कि 28 29 माचज़् को होने वाली हड़ताल में सभी अधिकारी कमज़्चारी विकास अधिकारी सदस्य भागीदारी करें एवं एलआईसी में आने वाले आईपीओ का हम विरोध करते हैं । प्रदशज़्न करने वालों प्रमुख रुप से सचिव गणेश प्रसाद विजय कुमार सुमित लाल उइके सत्यम बरसैंया नितेश अतुलकर  मयंक जैन गौरव वमाज़् संदीप रविकांत कुमरे बलवीर सिंह गहलोत अंकित श्रीवास्तव अशोक जायसवाल प्रमिला शास्त्री जयंवंती दलाल हेमलता वशिष्ठ सुरेंद्र सिंह यादव सिल्वेरियुस खेस्स प्रभात यादव अनमोल यादव बहादुर सिंह पोडवाल बालमुकुंद मिश्रा उमेश कुशवाहा कुशल भारती लक्ष्मी नारायण राजपूत   के साथ साथ भारी संख्या में अभिकताज़् साथी भी मौजूद थे ।   


जिला चिकित्सालय में निःशुल्क विशाल नेत्र शिविर आज


जिला चिकित्सालय स्थित नेत्र यूनिट परिसर में आज निःशुल्क विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। आंखों की समस्या से संबंधित हितग्राही नेत्र यूनिट में जांच करवा सकते है। विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद से संबंधित शिकायत वाले मरीजों का पंजीयन कर आज ही आनंदपुर स्थित सद्गुरू नेत्र सेवा संस्थान में ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। सद्गुरू नेत्र सेवा संस्थान में हितग्राहियो का निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया जाएगा।


जिले में 3 हजार से अधिक बालक-बालिकाओं को लगाई गई कोर्बिवैक्स वैक्सीन, 12 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं का वैक्सीनेशन प्रारंभ


sehore news
प्रदेश के साथ ही जिले में भी 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का कोविड टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार को जिले के 131 टीकाकरण सत्रों पर 3 हजार 479 बालक-बालिकाओं का टीकाकरण किया गया। सत्र स्थल पर बालक-बालिकाओं को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि 12 से 14 वर्ष के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण अभियान के लिए वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्में समस्त बालक-बालिकाएं पात्र होंगे। वर्ष 2010 में जन्में जिन बालक-बालिकाओं ने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उनकी आयु के सत्यापन की जिम्मेदारी टीकाकर्मी की होगी। बारह से 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बालक-बालिकाओं के लिए कोर्बिवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। पंजीयन की प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध हैं। साथ ही ऑनसाइट पंजीयन की सुविधा भी सत्र स्थल पर है। हितग्राही अपना आधार कार्ड लेकर सत्र स्थल पर पहुंचकर पंजीयन करवा सकते हैं।


जिले में जनपदवार बालक-बालिकाओं का टीकाकरण

जिले में बुधवार को 131 टीकाकरण सत्रों पर 3 हजार 479 बालक-बालिकाओं का टीकाकरण किया गया। आष्टा में 192 हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया गया। बुदनी में 634, नसरूल्लागंज 530, इछावर 943, श्यामपुर 1000 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 180 हितग्राहियों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई गई। जिले में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 59 हजार 236 बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस आयु वर्ग के आष्टा में 16 हजार 350, बुदनी 6 हजार 726, इछावर 7 हजार 332, नसरूल्लागंज 9 हजार 522, श्यामपुर 13 हजार 997 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 5 हजार 310 बालक-बालिकाओं को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


किसानों को गेहूं उपार्जन के लिए अब स्लॉट बुकिंग की सुविधा


रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए किसानों की सुविधा को और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर उपज बिक्री की दिनांक एवं उपार्जन केन्द्र का चयन कर सकेंगे। किसानो के लिए 23 मार्च से स्लॉट बुकिंग wwww.mpeuparjan.nic.in  पर की शुरू कर दी गई है। किसानों को इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इन्टरनेट कैफे एवं उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकती है। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। उपार्जन का कार्य एवं स्लॉट बुकिंग सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। किसान द्वारा आगामी 07 दिवस में फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता 03 कार्य दिवस रहेगी। किसान उपज विक्रय के लिए तहसील अंतर्गत किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन कर सकते है। स्लॉट बुकिंग के समय पोर्टल पर किसान की विक्रय योग्य कुल मात्रा प्रदर्शित की जाएगी,जिसमे किसान को वास्तविक विक्रय योग्य कुल अनुमानित मात्रा की प्रविष्टि करनी होगी और उसी मात्रा अनुसार उपज किसान से खरीदी जाएगी।


राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम अब 28 मार्च को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की लांचिंग 31 को


युवाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप 29 मार्च को आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम अब 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा। साथ ही 31 मार्च को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना लाँच की जाएगी। आयुक्त उद्योग श्री पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम अब 28 मार्च को रीवा जिला मुख्यालय में होगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की लान्चिंग का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम 31 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे, इन्टरनेशनल कन्वेशन सेंटर, भोपाल में होगा। दोनों राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण न्यूज चेनल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।  सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की लांचिंग का कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में जिला मुख्यालयों पर किया जायेगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें अतिथियों द्वारा स्वीकृति, वितरण पत्र सांकेतिक रूप से प्रदाय किए जाएंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग द्वारा स्वीकृति वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के जिला स्तरीय लंचिंग कार्यक्रम में इस योजना के सभी लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा एवं उन्हें स्वीकृति एवं वितरण-पत्र दिये जायेंगे।


उपार्जन में कोताही बर्दास्त नहीं, गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई - कलेक्टर श्री ठाकुर

  • कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता सेवकों का करें सम्मान, आगामी पर्वों के दौरान कानून व्यवस्था बनाने आवश्यक कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश

sehore news
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले विभागीय परिपत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रशासन में शुचिता, पारदर्शिता तथा सुशासन लाने का बेहतर माध्यम है। शिकायतों के त्वरित और संतुष्टिपूर्ण निराकरण से प्रशासन पर आमजन का भरोसा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।


 स्वच्छता सेवकों का करें सम्मान

कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में हमारे स्वच्छता सेवकों एवं सफाई कर्मियों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि नगर में कार्यक्रम अथवा बैठक आयोजित कर सभी स्वच्छता सेवकों का सम्मान करें ताकि वे स्वयं को गौरान्वित महसूस कर सकें। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले सीएमओ की सराहना भी की। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी नोडल अधिकारियों को फील्ड पर जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उपार्जन में कोताही बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर श्री ठाकुर ने गेहूँ उपार्जन की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को उपार्जन केन्द्र पर किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उपार्जन कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही या गड़बडी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपार्जन की व्यवस्था ऐसी हो कि दूसरे जिलों या राज्यों के किसानों एवं व्यापारियों का गेहूं नही आने पाए।


रोजगार दिवस एवं गृह प्रवेश पर कार्यक्रम  

कलेक्टर श्री ठाकुर आगामी 29 मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस के अवसर पर वृहद मेला आयोजित कर अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 28 मार्च को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश के अवसर पर जिला, जनपद तथा  ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने एलडीएम को बैंकों में स्वरोजगार के लंबित प्रकरणों को स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।


बालक-बालिकाओं का कोविड टीकाकरण

बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले के सभी 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने के सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार टीकाकरण केन्द्र बनाएं जाएं तथा जिला शिक्षा अधिकारी से सूची लेकर प्रत्येक बच्चे का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।


जलाभिषेक अभियान

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने सभी जनपदों के अधिकारियों को भू जल संवर्धन एवं वर्षा जल के संचय के लिए जलसंवाद एवं जल यात्राएं आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी पंचायतों में जलाभिषेक अभियान के तहत जल संरचनाओं का निर्माण एवं जीर्णोद्धार के निर्देश दिए।


पर्व के दौरान कानून व्यवस्था

कलेक्टर श्री ठाकुर ने टीएल बैठक के दौरान चैत्र नवरात्री में सलकनपुर धाम सहित उन सभी धार्मिक स्थानों में जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं वहां कानून व्यवस्था के सभी कार्यपालिक दाण्डाधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी दो अप्रैल को आंवलीघाट नर्मदा घाट सुगमता पूर्वक स्नान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की काई परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा जाए। बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा, एसडीएम श्री बृजेश सक्सेना तथा डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।


समस्त शासकीय कार्यालयों में 10 प्रतिशत विद्युत बचत की जाए


प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा के व्यय अपव्यय सम्बन्धित प्राथमिक जानकारी होना आवश्यक हैं। इसी परिपेक्ष्य में, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार के मध्यप्रदेश  ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा  ऊर्जा साक्षरता अभियान  चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत समस्त शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा खपत में कम से कम 10 प्रतिशत विद्युत बचत सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। इस अभियान से जुड़ने के लिए www.usha.mp.gov.in पर Login किया जा सकता है।


विद्युत ऊर्जा बचत के लिए उपाय

कार्यालय में जरूरत न होने पर उपकरण को मुख्य स्विच से स्विच ऑफ करें। कार्यालय से जाते समय समस्त विद्युत उपकरणों को स्विच ऑफ करें। कार्यालयों में सामान्य बल्ब की जगह गुणवत्तायुक्त एल.ई.डी. बल्ब का उपयोग करें, जो सामान्य बल्ब की अपेक्षा विद्युत की बचत करते हैं एवं अधिक समय तक खराब भी नहीं होते हैं। कार्यालयों में दिन के समय कम बल्ब, न्यूनतम आवश्यकतानुसार उपयोग करें। कंप्यूटर में स्क्रीन सेवर का उपयोग न करते हुए स्क्रीन सेवर की जगह ब्लैक (blank) पर सेटिंग करें इससे बिजली की बचत होगी। एयर कंडीशनर को आदर्श तापमान पर सेटिंग करें एवं यदि आवश्यक न हो तो एयर कंडीशनर का उपयोग न करें। कम्प्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर, कोपियर को स्लीप मोड में सेटिंग करें, जिससे विद्युत की बचत होगी। कार्यालय में पंखे को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का उपयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं: