प्रतापगढ़ : ए.डी.जे. द्वारा स्कूली छात्रों के लिये जागरूकता शिविर आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

प्रतापगढ़ : ए.डी.जे. द्वारा स्कूली छात्रों के लिये जागरूकता शिविर आयोजन

adj-visi-school
प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर राज. के निर्देशानुसार एवं जारी एक्शन प्लान के तहत आज दिनांक 22.04.2022 को स्थानीय बी0बी0एन0 स्कूल में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिव प्रसाद तम्बोली प्रतापगढ़ ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राधिकरण द्वारा बच्चों को बाल विवाह निषेध कानून, जन्म मृत्यु पंजीकरण, डाकन प्रथा निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, एवं संविधान में उल्लेखित मूल भूत कर्त्तव्यांे के बारे मंे समझाया। इसके अलावा सचिव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ ने बच्चों से संवाद करते हुए बच्चों के शैक्षिक स्तर को देखा। उक्त विद्यालय में बच्चों के निःशुल्क शिक्षा कानून 2009 के बारे में जानकारी ली। जिसमें विद्यालय प्रबन्धन ने बताया कि यह विद्यालय माईनोरिटी एजूकेशन इंस्टीट्यूट है और राजस्थान सरकार से एन0ओ0सी0 भी प्राप्त कर रखी है, और पिछले तीन साल से त्ज्म् में कोई भी प्रवेश नहीं दिया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: